क्रिश्चियन ली ने अपने परिवार के सबसे खास पलों को याद किया

Angela Lee and Christian Lee with their ONE Championship belts at ONE: CENTURY

क्रिश्चियन “द वॉरियर” ली मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स के टॉप पर पहुंच चुके हैं, इसका सबसे बड़ा उदाहरण है कि वो ONE लाइटवेट वर्ल्ड चैंपियन होने के साथ-साथ ONE लाइटवेट वर्ल्ड ग्रां प्री चैंपियनशिप भी जीत चुके हैं।

22 वर्षीय स्टार ने अपने परिवार के सपोर्ट के कारण इतनी सफलता प्राप्त की है। ली ना केवल मार्शल आर्टिस्ट के तौर पर बल्कि असल जिंदगी में भी “द वॉरियर” हैं।

इससे पहले 30 अक्टूबर को ONE: INSIDE THE MATRIX में वो अपराजित #1-रैंक के कंटेंडर यूरी लापिकुस के खिलाफ अपने ONE लाइटवेट वर्ल्ड टाइटल को डिफेंड करें, यहां आप ली के परिवार से जुड़े कुछ यादगार पलों के बारे में जान सकते हैं।

हाई स्कूल से शुरू हुआ प्यार शादी में तब्दील हुआ

फरवरी में क्रिश्चियन अपनी पार्टनर और सबसे बड़ी सपोर्टर केटी के साथ शादी के बंधन में बंधे थे।

क्रिश्चियन ली ने कहा, “ऐसा लगता है जैसे शादी को कई साल बीत चुके हैं, लेकिन असल में वो इसी साल हुई थी। मेरी उनसे मुलाकात हाई स्कूल के दिनों में हुई थी और बचपन से ही हम एक-दूसरे के साथ रहे हैं।”

“सौभाग्य से, वो मेरे परिवार के बहुत करीब हैं और मेरे परिवार के सभी सदस्यों को भी वो बहुत पसंद हैं। इस मामले में हमारे संबंध बहुत अच्छे हैं।”

एक तरफ COVID-19 महामारी का असर आम लोगों की जिंदगी पर भी पड़ा है। लेकिन “द वॉरियर” को खुशी है कि अमेरिका में लॉकडाउन के कारण लगी पाबंदियों से पहले ही उनकी शादी हो चुकी थी।

उन्होंने कहा, “शादी में अपने परिवार को एकसाथ देखकर मैं बहुत खुश था। ये सब COVID से पहले हुआ और हम अब एक-दूसरे के जीवन साथी बन चुके हैं।”

बहनों के साथ गहरा रिश्ता

क्रिश्चियन और उनकी बहन, ONE विमेंस एटमवेट वर्ल्ड चैंपियन “अनस्टॉपेबल” एंजेला ली का मार्शल आर्ट्स सफर एक ही दौर से होकर गुजरा है।

दोनों बहुत करीब हैं और “द वॉरियर” को अपनी बहन की उपलब्धियों पर गर्व है।

क्रिश्चियन ने कहा, “वो चैंपियन बनने के बाद 5 बार टाइटल डिफेंड कर चुकी हैं।”

“वो मां बनना चाहती हैं। मुझे खुशी है कि इस समय में वो फाइटिंग से ब्रेक लेकर अपने इस सपने को भी पूरा करेंगी। मैं जानता हूं कि ब्रूनो पुची और एंजेला अच्छे माता-पिता साबित होंगे।

“हमने करीब एक ही उम्र में ONE Championship में कदम रखा था। इसलिए हम दोनों करियर में एक-दूसरे का साथ देते आए हैं। हम दोनों एक-दूसरे की लगभग सभी फाइट्स में कॉर्नर पर मौजूद रहे हैं और हमेशा सपोर्ट करते आए हैं।”



विक्टोरिया को कोचिंग देने का अनुभव

ONE लाइटवेट वर्ल्ड चैंपियन के लिए सबसे बड़ा पल रहा, जब उनकी सबसे छोटी बहन विक्टोरिया ने ONE के साथ करार किया। विक्टोरिया को किशोरावस्था में नई-नई चीजें सीखते देखकर क्रिश्चियन को एक सुखद अनुभव का अहसास होता है।

क्रिश्चियन ने कहा, “मैं उनके करियर में उनके साथ कॉर्नर पर मौजूद रहने और उन्हें कोचिंग देते रहने को बेताब हूं।”

“16 साल की उम्र बहुत कम होती है, लेकिन उन्होंने अभी से तय कर लिया है कि उन्हें अपने करियर में क्या करना है। लोग स्कूल जाकर पढ़ाई में करियर बनाना चाहते हैं और वो अभी से तय कर चुकी हैं कि वो किस दिशा में आगे बढ़ना चाहती हैं।”

एंजेला और क्रिश्चियन दोनों को अपने प्रोफेशनल करियर के उस दौर से गुजरना पड़ा है, जिससे अब विक्टोरिया गुजरने वाली हैं। “द वॉरियर” अपने अनुभव से अपनी छोटी बहन को बहुत कुछ सिखाना चाहते हैं।

उन्होंने कहा, “अचानक ही 10,000 सोशल मीडिया फॉलोअर्स हो जाना और मीडिया को इंटरव्यूज देना, इस तरह के दबाव को फिलहाल वो झेल रही हैं।”

“एंजेला और मेरा करियर भी बहुत छोटी उम्र में शुरू हो गया था, इसलिए हम उन्हें सलाह भी देते रहते हैं। हम उन्हें मार्शल आर्ट्स में कोचिंग दे रहे हैं और और उन्हें मानसिक रूप से मजबूत बनाने पर भी फोकस कर रहे हैं, मुझे लगता है कि इन सब चीजों से उन्हें बहुत फायदा मिलने वाला है।”

इंटरनेशनल टूर्नामेंट का पहला अनुभव

क्रिश्चियन जब 15 साल के थे, तब उनके पिता केन उन्हें यूरोप में 2013 FILA वर्ल्ड चैंपियनशिप में ले गए थे। जहां उन्होंने दुनिया के टॉप एमेच्योर मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स, ब्राजीलियन जिउ-जित्सु, पैंक्रेशन और सबमिशन ग्रैपलिंग एथलीट्स के खिलाफ अपनी स्किल्स को टेस्ट किया।

इतने कड़े कॉम्पिटिशन के बाद भी उन्हें एक भी मैच में हार नहीं मिली थी, जो उनके 5 वर्ल्ड चैंपियनशिप्स जीतने की शुरुआत मात्र थी।

क्रिश्चियन ने कहा, “वहां 2 दिन में मेरे 4 अलग डिविजन में 13 मैच हुए। मैंने सभी 13 मैचों में जीत दर्ज की और सभी को फिनिश किया। वो मेरी जिंदगी का सबसे खास पल था।”

लाइटवेट स्टार खुद को मिले उस मौके का श्रेय अपने पिता को देते हैं।

क्रिश्चियन ने कहा, “मेरे पिता ने मुझे अपने करियर में सफलता दिलाने में बहुत मदद की है। हम दोनों एक-दूसरे के बहुत करीब हैं और बहुत छोटी उम्र से ही उन्होंने मुझे बुद्धिमानी से काम लेना भी सिखाया था।”

“उन्होंने हमेशा मुझसे यही कहा, ‘जिंदगी में तुम्हें कितनी भी सफलता प्राप्त क्यों ना हो जाए लेकिन हमें खुद पर भरोसे को हमेशा कायम रखना चाहिए।’ शायद उन्हीं सिद्धांतों को ध्यान में रख मई मार्शल आर्ट्स में सफल हो पाया हूं।”

ये भी पढ़ें: यूरी लापिकुस को जल्दी हरा देने का क्रिश्चियन ली का भरोसा

मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में और

Roman Kryklia Lyndon Knowles ONE Fight Night 30 23 scaled
Carlo Bumina ang Mauro Mastromarini ONE Fight Night 30 40 scaled
Alexis Nicolas Regian Eersel ONE Fight Night 25 46
Seksan Or Kwanmuang River Daz ONE Friday Fights 46 52 scaled
Yuya Wakamatsu Adriano Moraes ONE 172 152 scaled
Rambong Sor Therapat Patakake Sinbimuaythai ONE Friday Fights 90 26 scaled
Masaaki Noiri Tawanchai PK Saenchai ONE 172 90 scaled
Rodtang and Takeru face off for ONE 172 at Sataima Super Arena in Japan scaled
Nakrob at ONE Friday Fights 101 scaled
Takeru Segawa Thant Zin ONE Friday Fights 81 54
Shadow Singha Mawynn Hassan Vahdanirad ONE Friday Fights 100 25
4608