ONE Championship में डे ह्वान किम के सबसे यादगार मैच
“ओट्टोगी” डे ह्वान किम दिसंबर 2013 में ONE Championship को जॉइन करने के बाद बेंटमवेट डिविजन के टॉप कंटेंडर्स में से एक बने हुए हैं।
अब शुक्रवार, 25 दिसंबर को प्री-रिकॉर्डे इवेंट ONE: COLLISION COURSE II में दक्षिण कोरियाई एथलीट का सामना पूर्व ONE फ्लाइवेट वर्ल्ड चैंपियन काइरत “द कज़ाख” अख्मेतोव से होगा और वो जानते हैं कि एक जीत उन्हें ONE एथलीट रैंकिंग्स में प्रवेश दिला सकती है।
अगले मुकाबले से पहले यहां आप “ओट्टोगी” द्वारा ग्लोबल स्टेज पर दर्ज की गई सबसे यादगार जीतों को देख सकते हैं।
#1 फ्यूचर वर्ल्ड चैंपियन को सबमिशन से हराया
मई 2014 में किम ने ONE: WAR OF NATIONS में केविन “द सायलेन्सर” बेलिंगोन के खिलाफ पहले राउंड में जीत हासिल कर सभी को चौंका दिया था।
शुरुआत में दोनों एथलीट्स ने एक-दूसरे पर स्ट्राइक्स लगाईं, लेकिन कुछ समय बाद ही फिलीपीनो स्टार ने अपनी रणनीति में बदलाव किया और अपने प्रतिद्वंदी को मैट पर गिराया। “ओट्टोगी” स्टैंड-अप गेम में वापस आए, मगर बेलिंगोन ने एक बार फिर दबाव बनाते हुए किम को टेकडाउन किया।
“द सायलेन्सर” ने पंचों की बरसात करते हुए बुलडॉग चोक लगाया, वहीं किम अपना बचाव करते हुए घुटनों पर थे। दुर्भाग्यवश, बेलिंगोन को उस चोक से कोई फायदा नहीं हुआ और अंत में “ओट्टोगी” अपने सिर को बेलिंगोन की पकड़ से छुड़ाने में सफल रहे।
क्षण भर में मैच का रुख किम के पाले में जाता नजर आया, जो टॉप पोजिशन प्राप्त करने के बाद अपने प्रतिद्वंदी पर निरंतर दमदार स्ट्राइक्स लगा रहे थे।
कुछ पंच और एल्बोज़ लगाने के बाद “ओट्टोगी” ने बेलिंगोन की बैक को निशाना बनाया और अपने दायें हाथ को उनकी चिन (ठोड़ी) के नीचे घुसाया। अगले ही पल किम ने रीयर-नेकेड चोक लगाया और तब तक दबाव बनाए रखा जब तक Team Lakay के स्टार ने टैप आउट नहीं कर दिया।
- पार्क के खिलाफ अमीर खान एक बड़ी जीत के साथ नए साल में प्रवेश करना चाहते हैं
- इन 5 कारणों से आपको ONE: COLLISION COURSE II को मिस नहीं करना चाहिए
- जमाल युसुपोव के खिलाफ मैच में सैमी सना साबित करना चाहते हैं कि बेहतर कौन है
#2 शानदार स्ट्राइकिंग की मदद से TKO से जीत प्राप्त की
https://www.facebook.com/ONEChampionship/videos/280256662927736
मई 2019 में हुए ONE: FOR HONOR में चीनी स्ट्राइकर अयीडेंग “A.J.” जुमायी अपने डेब्यू मैच में शानदार प्रदर्शन कर सभी को प्रभावित करना चाहते थे, लेकिन उनका सामना शानदार लय में चल रहे “ओट्टोगी” से हुआ।
दोनों मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट्स मैच के शुरुआती मिनटों में मौकों की तलाश करते नजर आए, लेकिन जैसे ही दोनों ने आक्रामक रुख अपनाया, मैच में जबरदस्त एक्शन देखने को मिला।
किम और जुमायी के बीच कांटेदार टक्कर देखने को मिली, इस बीच KukJe Gym के प्रतिनिधि बेहद सटीकता के साथ अपनी स्ट्राइक्स को लैंड करवा रहे थे। उसके बाद आए दमदार अपरकट्स ने भी “A.J.” को खूब क्षति पहुंचाई।
“ओट्टोगी” के जबरदस्त ओवरहैंड राइट के प्रभाव से उनके प्रतिद्वंदी लड़खड़ाते हुए बैकफुट पर चले गए। जुमायी कुछ समझ पाने की स्थिति में नहीं थे। इस बात का फायदा उठाकर किम ने पंचों की बरसात करते हुए पहले राउंड में 4 मिनट 11 सेकंड बीत जाने के साथ तकनीकी नॉकआउट से जीत प्राप्त की।
#3 बेहतरीन मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स स्किल्स का प्रदर्शन
https://www.facebook.com/watch/?v=306164450256856
नवंबर 2018 में हुए ONE: WARRIOR’S DREAM में किम और झाओ झी कांग में से विजेता को चुन पाना बहुत मुश्किल था। लेकिन 15 मिनट तक चले जबरदस्त मुकाबले के अंत में दक्षिण कोरियाई स्टार जजों को प्रभावित करने में सफल रहे।
बेहतरीन मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स स्किल्स का प्रदर्शन कर सियोल निवासी एथलीट ने दमदार स्ट्राइक्स, आक्रामक और डिफेंसिव रेसलिंग स्किल्स और अपने सबमिशन गेम की मदद से शानदार प्रदर्शन किया।
दूसरे राउंड में “ओट्टोगी” अपने प्रतिद्वंदी को रीयर-नेकेड चोक लगाकर फिनिश प्राप्त करने के बेहद करीब आ पहुंचे थे। इस बीच उन्हें चीनी सांडा चैंपियन के दमदार शॉट्स का भी प्रभाव झेलना पड़ रहा था।
3 राउंड तक चले मुकाबले के अंत में दक्षिण कोरियाई स्टार एक बार फिर टॉप लेवल के प्रतिद्वंदी के खिलाफ जीत दर्ज करने में सफल रहे।
ये भी पढ़ें: ONE: COLLISION COURSE II का पूरा बाउट कार्ड सामने आया