अमरसना त्सोगुखू Vs. बेन विलहेम: स्किल्स जो जीत दिलाने में होंगी मददगार
सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में अमरसना “स्पीयर” त्सोगुखू और बेन विलहेम के रूप में 2 बेहद आक्रामक फाइटर्स आमने-सामने आने वाले हैं।
शुक्रवार, 11 जून को ONE: FULL BLAST II के को-मेन इवेंट में 2 समान स्टाइल्स वाले लाइटवेट मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट्स के बीच तगड़े एक्शन का देखा जाना लगभग तय है।
दोनों जीत दर्ज करने की कोशिश करेंगे, लेकिन प्रोमोशन के सबसे कठिन डिविजंस में से एक में आगे बढ़ना उनके लिए आसान नहीं होगा।
यहां जानिए अगले मुकाबले में कौन सी स्किल्स दोनों एथलीट्स को जीत दिलाने में मददगार साबित होंगी।
त्सोगुखू की हाई किक्स
त्सोगुखू के सबसे खतरनाक मूव्स में से एक उनकी हाई किक है, जो उन्हें अपने कराटे स्टाइल से मिली है।
शिडोकन कराटे वर्ल्ड कप विजेता ने फरवरी 2019 में हुए ONE: CLASH OF LEGENDS में शेनन “वनशिन” विराचाई को किक्स लगाकर खूब क्षति पहुंचाई थी।
“स्पीयर” अक्सर राइट क्रॉस लगाने के बाद राइट स्ट्रेट किक लगाते हैं। दूसरी ओर, उन्हें जैब के बाद लेफ्ट किक लगाना भी काफी पसंद है।
मंगोलियाई स्टार फेक मूव्स के जरिए अपने प्रतिद्वंदी को झांसा देकर उनके सिर पर प्रहार करते हैं। अपने विरोधी को अपना गार्ड नीचे पर मजबूर करते हुए दमदार किक्स लगाने में भी कोई संकोच नहीं करते।
विलहेम के खतरनाक पंच
विलहेम की स्टैंड-अप गेम में रणनीति बहुत सामान्य रहती है। वो अपने विरोधी को कोई मौका ना देते हुए पंचों की बरसात करते हैं और त्सोगुखू के खिलाफ भी यही रणनीति अपनाएंगे।
हवाई निवासी एथलीट तब तक खतरनाक पंच लगाते रहते हैं जब तक सामने वाला एथलीट बैकफुट पर ना चला जाए। वहीं क्लिंचिंग के दौरान भी उनके शॉट्स बहुत प्रभावशाली होते हैं।
अन्य एथलीट्स के लिए उनके ओवरहैंड और हुक्स से बच पाना बहुत मुश्किल होता है क्योंकि उनकी हर एक स्ट्राइक मैच को तुरंत फिनिश करने की काबिलियत रखती है।
त्सोगुखू का जैब
त्सोगुखू का स्ट्राइकिंग गेम बहुत अलग है और 31 वर्षीय अमेरिकी स्टार के शॉट्स से बचने के लिए भी उन्होंने खुद को तैयार कर लिया है।
मंगोलियाई नेशनल बॉक्सिंग कांस्य पदक विजेता दमदार जैब्स की मदद से विलहेम की लय को बिगाड़ने की कोशिश करेंगे।
“स्पीयर” अपने प्रतिद्वंदी को आगे आता देख जबरदस्त कॉम्बिनेशन भी लगाते हैं। अगर जैब लगाने के बाद भी उन्हें बढ़त नहीं मिली तो त्सोगुखू पीछे जाते समय लेफ्ट हुक भी लगाते हैं।
30 वर्षीय स्टार विलहेम को फ्रंटफुट पर किसी भी हालत में नहीं आने देना चाहेंगे और दूर रहकर अटैक करते हुए बढ़त बनाने का प्रयास करेंगे।
- 11 जून को ONE: FULL BLAST II का प्रसारण कैसे देखें
- ONE: FULL BLAST II के स्टार्स के 5 सबसे शानदार मुकाबले
- ONE: FULL BLAST II के स्टार यूं चांग मिन के 3 सबसे शानदार फिनिश
विलहेम का जूडो गेम
विलहेम को बैकफुट पर धकेलने का आइडिया अच्छा है, लेकिन असल में ऐसा करना बहुत मुश्किल है। Gracie Technics टीम के मेंबर की पकड़ में आने के बाद अन्य एथलीट्स के लिए बच निकलना आसान नहीं होता।
विलहेम को नी स्ट्राइक्स लगाने के बाद फाइट को ग्राउंड गेम में ले जाना पसंद है।
जूडो में ब्लैक बेल्ट होल्डर का क्लिंच गेम बहुत शानदार है और बहुत तेजी के साथ हिप-थ्रो के जरिए मैच को ग्राउंड गेम में ले आते हैं। अगर हिप थ्रो विफल रहे तो ट्रिप्स और स्वीप्स लगाना भी अच्छे से जानते हैं।
त्सोगुखू का धैर्य
त्सोगुखू का सबसे बड़ा हथियार कोई मूव नहीं बल्कि उनकी धैर्य से काम लेने की रणनीति है। अलग-अलग स्ट्राइकिंग आर्ट्स में अनुभव प्राप्त हासिल करने के दौरान वो हमेशा मैचों के दौरान धैर्य बनाए रखते आए हैं।
वो तब तक आउटसाइड अटैक करते रहते हैं, जब तक उन्हें आगे आकर दमदार शॉट्स को लैंड करवाने का सही अवसर नहीं मिल जाता।
विलहेम जैसे आक्रामक प्रतिद्वंदी के खिलाफ उनका धैर्य इस मैच में बड़ा अंतर पैदा कर सकता है। अमेरिकी स्टार के आक्रामक रुख के कारण त्सोगुखू को क्षणभर में फाइट को फिनिश करने के मौके भी जरूर मिलेंगे।
विलहेम की फेवरेट फिनिशिंग पोजिशन
विलहेम के पास हर तरह के मूव्स हैं और उनका ग्राउंड गेम भी शानदार है।
उनका प्रोफेशनल मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स रिकॉर्ड 5-0 का है और सभी 5 जीत सबमिशन से हासिल की हैं, जिनमें 4 पहले राउंड में रीयर-नेकेड चोक से आई हैं।
स्टैंड-अप गेम के अलावा विलहेम दमदार ग्राउंड स्ट्राइक्स भी लगाते हैं, जिनके प्रभाव से बचने के लिए अक्सर उनके प्रतिद्वंदी अपनी बैक विलहेम की तरफ कर बैठते हैं।
अमेरिकी स्टार को अगर चोक लगाने का छोटा सा अवसर भी मिला, तो अगले ही पल उनके प्रतिद्वंदी की मुश्किलें बढ़ी हुई नजर आने लगती हैं।
ये भी पढ़ें: इन 4 कारणों से आपको ONE: FULL BLAST II को जरूर देखना चाहिए