कैसे रग रग ने एनातोली मालिकिन के खिलाफ हेवीवेट MMA वर्ल्ड टाइटल मैच हासिल किया
सेनेगली रेसलिंग चैंपियन “रग रग” ओमार केन ONE 169 के मेन इवेंट में चैंपियनशिप मैच के लिए उतरेंगे।
9 नवंबर को होने वाले इवेंट में 32 वर्षीय फाइटर ONE हेवीवेट MMA वर्ल्ड टाइटल के लिए तीन डिविजन के अपराजित चैंपियन एनातोली “स्लेदकी” मालिकिन को चैलेंज करेंगे।
एक बहुत ही प्रतिभाशाली एथलीट जिन्होंने रेसलिंग में अपनी क्षमता दिखाई और फिर MMA में अच्छा प्रदर्शन किया, केन ने थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी स्टेडियम में मालिकिन के खिलाफ होने वाले मैच के लिए कई जीत दर्ज की हैं।
आइए ONE 169 से पहले जानते हैं कि उनका हेवीवेट MMA डिविजन में अभी तक का प्रदर्शन कैसा रहा है।
गलानी के खिलाफ दमदार डेब्यू
“रग रग” ने अपना बहुप्रतीक्षित डेब्यू जनवरी 2021 में हुए ONE: UNBREAKABLE II में मशहूर किकबॉक्सिंग और मॉय थाई स्टार एलन “द पैंथर” गलानी के खिलाफ किया था।
केन एक अनुभवी दिग्गज के खिलाफ पूरी तरह से अपने नाम पर खरे उतरे। धीमी शुरुआत के बाद “रग रग” अपने विरोधी को सर्कल वॉल की तरफ लेकर गए और फिर टेकडाउन लगाते हुए ग्राउंड स्ट्राइक्स लगाईं, उसके बाद रेफरी ने 4:32 मिनट पर मैच समाप्त कर दिया।
इस शानदार प्रदर्शन के दम पर युवा सनसनी ने ग्लोबल स्टेज पर दस्तक दी और खुद को हेवीवेट MMA डिविजन के लिए खतरा साबित किया।
श्मिड को दो मिनट से कम समय में दी मात
अपने डेब्यू के तीन महीने बाद “रग रग” की एक्शन में वापसी हुई और उन्होंने पैट्रिक “बिग स्विस” श्मिड के रूप में अच्छे स्ट्राइकर का सामना किया।
केन ने शुरुआती पलों में अपने प्रतिद्वंदी पर पंचों की बरसात कर दी। शुरुआती अटैक ने स्विस स्टार को हैरान कर दिया और उसके बाद वो टेकडाउन हो गए।
टॉप पोजिशन से केन ने घातक फिनिशिंग दिखाई और श्मिड पर अटैक करते रहे। इस तरह उन्होंने दो मिनट से भी कम समय में तकनीकी नॉकआउट से जीत हासिल की।
ग्रिशेंको के खिलाफ मिली हार
तीन हफ्ते के बाद ही “रग रग” ने वापसी करते हुए ONE on TNT IV में बेलारूसी रेसलर किरिल ग्रिशेंको का सामना किया। इतनी जल्दी मैच के लिए हामी भरना उन पर भारी पड़ा और उन्हें करियर की पहली हार झेलनी पड़ी।
दोनों ही एथलीट्स ने पहले राउंड में नी स्ट्राइक्स और बॉडी शॉट्स से एक दूसरे को चोट पहुंचाने का प्रयास किया। क्लिंचिंग गेम दूसरे राउंड में भी चलता रहा।
दूसरे राउंड के अंतिम क्षणों में ग्रिशेंको ने “रग रग” को राइट हैंड जड़कर ढेर कर दिया।
गाज़ेव पर भारी पड़े
हार के बाद केन ने अपनी कंडीशनिंग, स्ट्राइकिंग और ओवरऑल MMA गेम में सुधार किया। इन सब चीजों का प्रदर्शन उन्होंने सितंबर 2022 में ONE 161 के दौरान बात्राज़ गाज़ेव के खिलाफ हुए मैच में किया।
“रग रग” ने गाज़ेव द्वारा किए गए शुरुआती टेकडाउन को कामयाबी से डिफेंड किया और उसके बाद पंचिंग कॉम्बिनेशन से मैच के अंत की नींव रखी।
केन ने दूसरे राउंड में टेकडाउन करने के बाद माउंट पोजिशन में जाकर हैमरफिस्ट लगाकर तकनीकी नॉकआउट से अपनी जीत सुनिश्चित की।
मिर्ज़ामुहामेदोव के खिलाफ तीन राउंड के बाद जीते
दिसंबर 2022 में हुए ONE Fight Night 5 में केन का सामना अपराजित धुरंधर जासुर “वाइट टाइगर” मिर्ज़ामुहामेदोव से हुआ, जो कि उनके करियर की सबसे बड़ी परीक्षा थी।
तीन राउंड के एक्शन के दौरान “रग रग” ने उज्बेक फाइटर के खिलाफ आसानी ने टेकडाउन किया, टॉप कंट्रोल हासिल करते हुए ग्राउंड स्ट्राइक्स लगाईं।
मिर्ज़ामुहामेदोव नॉकआउट होने से बचे रहे, लेकिन उन्हें खूब मार खानी पड़ी। अंत में केन को सर्वसम्मत निर्णय से जीत हासिल हुई।
बुशेशा के खिलाफ लंबी चली जंग
अगस्त 2023 में हुए ONE Fight Night 13 में “रग रग” ने महान ब्राजीलियन जिउ-जित्सु एथलीट मार्कस “बुशेशा” अल्मेडा का सामना किया।
ये फाइट बहुत ही दमदार साबित हुई और करीबी एक्शन देखने को मिला। वो 17 बार के BJJ वर्ल्ड चैंपियन द्वारा लगाए गए स्वीप और सबमिशन के प्रयासों से बचते नजर आए और प्रभावशाली पोजिशन हासिल की।
जब फाइट स्टैंड-अप में गई तो उन्होंने “बुशेशा” को दिखाया कि वो एक ताकतवर रेसलर होने के साथ-साथ एक अच्छे मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट भी हैं।
अंत में केन के सभी विभागों में प्रयासों के चलते जजों ने उन्हें सर्वसम्मत निर्णय से विजेता घोषित किया।