डिमिट्रियस जॉनसन Vs. एड्रियानो मोरेस III: ONE फ्लाइवेट वर्ल्ड टाइटल ट्रायलॉजी मैच में जीत के 4 तरीके
अमेरिकी MMA लैजेंड डिमिट्रियस “माइटी माउस” जॉनसन और ब्राजीलियाई सुपरस्टार एड्रियानो “मिकीन्यो” मोरेस एक-दूसरे से अच्छी तरह वाकिफ हैं और ONE Fight Night 10 में भिड़ने को तैयार हैं।
दोनों दिग्गज फाइटर्स दो बार सर्कल में आमने-सामने आ चुके हैं और उन मैचों से सीखे गए सबक को ध्यान में रखते हुए शनिवार, 5 मई को ONE फ्लाइवेट वर्ल्ड टाइटल ट्रायलॉजी बाउट को जीतने की कोशिश करेंगे।
उनकी भिड़ंत से ज्यादा ये मैच उनकी प्रतिद्वंदिता के कारण चर्चा का विषय बना हुआ है। उनके पिछले 2 मैचों में 6 राउंड्स का जबरदस्त एक्शन देखने को मिला है, जहां दोनों ने 1-1 बार नॉकआउट से जीत दर्ज की।
कोलोराडो के 1stBank सेंटर में ONE के अमेरिकी धरती पर डेब्यू से पहले यहां जानिए इस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में जीत के 4 तरीकों के बारे में।
#1 जॉनसन को आगे आने पर मजबूर करते हुए काउंटर स्ट्राइक्स लगाएं मोरेस
जॉनसन ने कहा है कि मोरेस आगे आने से हिचकते हैं, लेकिन “मिकीन्यो” सब्र से काम लेकर अपनी लंबी रीच (पहुंच) का फायदा उठाना पसंद करते हैं।
ब्राजीलियाई एथलीट अपनी लंबाई का फायदा उठाकर अपने विरोधी को बैकफुट पर धकेल सकते हैं और इस दौरान उनके स्ट्रेट पंच और किक्स बहुत प्रभावशाली होती हैं।
पहले मैच में उनकी इस रणनीति ने “माइटी माउस” को आगे आने पर मजबूर किया था, जिससे मोरेस को काउंटर अटैक करने के मौके मिले।
ब्राजीलियाई स्टार इस बार भी ऐसा ही करते हुए दमदार अपरकट्स लगा सकते हैं, ठीक वैसे ही जैसे उन्होंने ONE on TNT 1 में लगाए थे। वहीं उनका गार्ड भी बहुत मजबूत है, जो उन्हें टेकडाउन होने के बाद भी फिनिश होने से बचा सकता है।
#2 जॉनसन के फेक मूव्स और मूवमेंट
जॉनसन जानते हैं कि उनकी लंबाई मोरेस से कम है इसलिए उनका अटैक के लिए आगे जाना जरूरी है। अगर ऐसा नहीं हुआ तो वो आउटसाइड अटैक्स के कारण पिछड़ते रहेंगे।
इसी कारण वो पहले मैच में लापरवाही कर बैठे थे, लेकिन अगर फ्लाइवेट दिग्गज के लिए शुरुआत अच्छी रही तो वो ज्यादा खतरा मोल लिए बिना फ्रंट-फुट पर आ पाएंगे।
जॉनसन को मूव्स का झांसा देकर मोरेस को डिफेंसिव पोजिशन में आने पर मजबूर करना होगा। दूसरे मैच में उन्होंने फेक मूव्स के कारण ही क्लोज़ रेंज में आकर कई दमदार शॉट्स लगाए थे।
“माइटी माउस” इस रणनीति के साथ शानदार फुटवर्क करते हुए अपने चैलेंजर की मूवमेंट को कमजोर कर सकते हैं।
वो अगर मोरेस को मूव्स का झांसा देकर सर्कल वॉल की तरफ धकेल पाए तो डिफेंडिंग चैंपियन को खतरनाक पंच लगाने के ज्यादा मौके मिलेंगे।
#3 मोरेस का टॉप गेम
मोरेस का दोनों मैचों में वर्चस्व देखने को मिला था। खासतौर पर तब, जब उन्होंने अमेरिकी एथलीट के स्ट्राइकिंग गेम को काउंटर करते हुए टेकडाउन स्कोर किया और ग्राउंड फाइटिंग को टॉप पोजिशन में रहकर कंट्रोल किया।
उनके अधिकतर टेकडाउन जॉनसन की किक्स को पकड़ने के बाद आए। “माइटी माउस” जब पंच लगाने के लिए आगे नहीं आ पाते, तब उन्हें किक्स लगाते देखा जाता है।
जॉनसन को दोबारा स्टैंड-अप गेम में आने के लिए संघर्ष करना पड़ा और राउंड्स के अंतिम क्षणों में ऐसा कर पाए थे, जो दर्शाता है कि मोरेस की ओर से आ रहा दबाव बहुत प्रभावी होता है।
हालांकि जॉनसन को सबमिशन से हराना बहुत मुश्किल है, लेकिन BJJ ब्लैक बेल्ट होल्डर का ग्रैपलिंग गेम दर्शाता है कि वो अपने विरोधियों को ग्राउंड पर कंट्रोल करने के साथ दमदार ग्राउंड-एंड-पाउंड अटैक भी कर सकते हैं।
#4 जॉनसन को अपने गेम में मिश्रण दिखाना होगा
अलग-अलग रेंज में रहकर फाइट की बात करें तो जॉनसन को दुनिया का बेस्ट मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट कहना गलत नहीं होगा। उन्हें मोरेस के खिलाफ भी यही रणनीति अपनानी होगी।
“माइटी माउस” ने केवल स्ट्राइकिंग की तो मोरेस के लिए उनके मूव्स का अंदाजा लगाना और काउंटर अटैक करना आसान हो जाएगा।
अगर डिफेंडिंग चैंपियन क्लिंच वर्क और टेकडाउन के साथ पंचों का मिश्रण कर पाए तो मोरेस के लिए डिफेंड कर पाना मुश्किल हो जाएगा।
अच्छी बात ये है कि जब दोनों ओर से बिना रुके खतरनाक अटैक हो रहा हो, तब जॉनसन अच्छा करते आए हैं। उनका टेकडाउन डिफेंस अच्छा है और अपनी शानदार मूवमेंट की मदद से खुद को खतरे से दूर रख पाते हैं।
जॉनसन अगर टेकडाउन स्कोर करने के बाद टॉप कंट्रोल हासिल कर पाए, लेकिन “मिकीन्यो” ने अच्छा डिफेंस दिखाया। ऐसी स्थिति में भी अमेरिकी एथलीट सबमिशन मूव्स लगाने में महारत रखते हैं। जॉनसन के गेम का यही सरप्राइज़ एलीमेंट उन्हें वर्ल्ड-क्लास ग्रैपलर्स के खिलाफ सबमिशन से जीत दिलाता आया है।