ONE में शानदार प्रदर्शन जिसने हैम सिओ ही को स्टैम्प फेयरटेक्स के खिलाफ वर्ल्ड टाइटल मैच दिलाया
ONE Fight Night 14 के मेन इवेंट में एक ऐसा MMA वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच होने वाला है, जिसका सबको बेसब्री से इंतज़ार है।
शनिवार, 30 सितंबर को सिंगापुर इंडोर स्टेडियम से यूएस प्राइमटाइम पर लाइव प्रसारित होने वाले इवेंट में हैम सिओ ही ONE अंतरिम विमेंस एटमवेट MMA वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में थाई सुपरस्टार स्टैम्प फेयरटेक्स से भिड़ेंगी।
36 वर्षीय हैम अब तक 26 जीत दर्ज कर चुकी हैं, जिसमें उनकी 2017 से चली आ रही 9 मैचों की विनिंग स्ट्रीक भी शामिल है। उन्हें मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स की सबसे सम्मानित फाइटर्स में जगह दी जाती रही है।
वो अब स्टैम्प को हराकर इतिहास की सबसे महान फाइटर्स में से एक के रूप में विरासत कायम कर सकती हैं।
इस धमाकेदार मुकाबले से पूर्व यहां जानिए दक्षिण कोरियाई स्टार के 2021 में प्रोमोशनल डेब्यू से लेकर ONE वर्ल्ड टाइटल शॉट पाने तक के सफर के बारे में।
करीबी मुकाबले में ज़ाम्बोआंगा को मात दी
सितंबर 2021 में हुए ONE: EMPOWER में हैम ने अपना प्रोमोशनल डेब्यू किया, जहां उनकी भिड़ंत उस समय डिविजन की #1 रैंक की कंटेंडर डेनिस “द मेनेस” ज़ाम्बोआंगा से हुई।
दक्षिण कोरियाई स्टार ONE में आने से पहले 6 मैचों की विनिंग स्ट्रीक पर चल रही थीं और एक खतरनाक स्ट्राइकर के रूप में पहचान बना चुकी थीं। उनसे लोगों को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन पहले ही मैच में ज़ाम्बोआंगा ने उनका जीत पाना मुश्किल कर दिया था।
फिलीपीना स्टार ने शुरुआत में ग्रैपलिंग के जरिए बढ़त बनाई, लेकिन हैम ने दूसरे और तीसरे राउंड में शानदार अंदाज में अटैक किया। शानदार बॉक्सिंग, ट्रेडमार्क लेफ्ट हैंड और मैच के पेस को कंट्रोल करने के कारण उन्हें विभाजित निर्णय से घोषित किया गया।
हैम ने उस समय अगली ONE एटमवेट MMA वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर के रूप में देखी जा रहीं ज़ाम्बोआंगा को हराकर ONE में एंट्री ली थी।
रीमैच में ज़ाम्बोआंगा को एकतरफा अंदाज में हराया
करीब 6 महीनों बाद ONE X में हैम और ज़ाम्बोआंगा का रीमैच हुआ और इस बार दक्षिण कोरियाई एथलीट ने एकतरफा अंदाज में जीत दर्ज की।
इस रीमैच में Team MAD की प्रतिनिधि कुछ साबित करने के इरादे से रिंग में उतरीं क्योंकि उन्होंने ग्रैपलिंग और क्लिंचिंग करते हुए “द मेनेस” को उन्हीं के गेम में मात दी थी।
इसलिए हैम ने 3 राउंड तक चले मैच में अधिकांश समय टॉप पोजिशन में रहकर खतरनाक ग्राउंड स्ट्राइक्स लगाईं।
सर्वसम्मत निर्णय से आई इस जीत से हैम ने पूरे एटमवेट MMA डिविजन को सावधान किया कि वो केवल एक स्ट्राइकर नहीं बल्कि एक संपन्न मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट हैं और हर क्षेत्र में महारत रखती हैं।
हिराटा से एक कदम आगे रहीं
अपने आखिरी मैच में हैम ने ONE Fight Night 8 में हुई वर्ल्ड टाइटल एलिमिनेटर बाउट में ग्रैपलिंग स्पेशलिस्ट इत्सुकी हिराटा का सामना किया।
दक्षिण कोरियाई एथलीट ने अपने अनुभव और तकनीक का इस्तेमाल करते हुए लगातार अपनी प्रतिद्वंदी पर स्ट्राइक्स लगानी जारी रखीं और सही रेंज में आते ही हिराटा को स्ट्रेट पंच लगाकर झकझोरती भी रहीं।
हैम का ग्रैपलिंग के खिलाफ डिफेंस भी देखने लायक रहा। उन्होंने ना केवल फाइट के दौरान “एंड्रॉइड 18” के टेकडाउन के प्रयासों को विफल किया बल्कि जापानी एथलीट के करीब आकर उन्हें खूब क्षति भी पहुंचाई।
15 मिनट के एक्शन के बाद हैम ने सर्वसम्मत निर्णय से जीत हासिल कर वर्ल्ड चैंपियनशिप की ओर कदम बढ़ाए।