ऋतु फोगाट Vs. टिफनी टियो: इस अहम फाइट से जुड़ी हर जानकारी यहां पाएं
करीब नौ महीनों के अंतराल के बाद चोट से ठीक होकर भारतीय रेसलिंग सुपरस्टार ऋतु “द इंडियन टाइग्रेस” फोगाट अपनी अगली मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स फाइट के लिए सर्कल में वापसी करने जा रही हैं।
गुरुवार, 29 सितंबर को सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में होने वाले ONE 161: Petchmorakot vs. Tawanchai में उनका सामना सिंगापुर की स्टार एथलीट टिफनी टियो से एटमवेट मुकाबले में होगा।
टियो इससे पहले स्ट्रॉवेट डिविजन में दो बार की टाइटल चैलेंजर रह चुकी हैं और अब उन्होंने एक भार वर्ग नीचे आकर एटमवेट में मुकाबला करने का फैसला लिया है। फोगाट अपनी वापसी को बेहद खास बनाना चाहेंगी तो वहीं सिंगापुरी एथलीट नए डिविजन में अपनी छाप छोड़ने के लिए बेताब होंगी।
इस बड़े एटमवेट मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स मुकाबले से जुड़ी तमाम बातों को यहां जान लेते हैं।
दोनों एथलीट्स का रिकॉर्ड
भारतीय एथलीट की बात करें तो MMA में उनका रिकॉर्ड 7-2 और फिनिशिंग रेट करीब 48% है। अपने करियर की 7 जीतों में से उन्होंने 3 में फिनिश हासिल किए हैं। 28 वर्षीय स्टार रेसलिंग बैकग्राउंड से आती हैं और ग्राउंड गेम उनकी सबसे बड़ी ताकत है, जिसका अंदाजा उनकी अभी तक की सभी प्रतिद्वंदियों को लग चुका है।
ब्राजीलियन जिउ-जित्सु और बॉक्सिंग बैकग्राउंड से ताल्लुक रखने वालीं टियो का MMA रिकॉर्ड 10-2 और फिनिशिंग रेट 57% है। ONE के अपने 9 मैचों में से उन्हें 7 में जीत मिली है, जिसमें 4 मुकाबलों में फिनिश आया है। खास बात ये है कि उन्हें सिर्फ स्ट्रॉवेट चैंपियन जिओंग जिंग नान के खिलाफ ही दो बार हार का सामना करना पड़ा है। उनके अलावा कोई भी एथलीट 32 वर्षीय स्टार को अभी तक मात नहीं दे पाई है।
फाइट से पहले हुए जीत के दावे
दुनिया की सबसे बेहतरीन फाइटर्स से भरे एटमवेट डिविजन में इस मुकाबला का परिणाम काफी बड़ा असर डालेगा। फोगाट और टियो दोनों ही अपनी-अपनी जीत के दावे पहले ही कर चुकी हैं।
फोगाट ने इस मैच को लेकर कहा:
“ये बहुत अहम फाइट है। वो बहुत अनुभवी एथलीट हैं और लोग उनकी तरफ देखते हैं, लेकिन मैं 29 सितंबर को दिखाने वाली हूं कि ‘द इंडियन टाइग्रेस’ क्या करने की काबिलियत रखती है। मैं उन्हें नॉकआउट कर दुनिया को दिखाना चाहती हूं कि मेरे पास अब रेसलिंग और ग्राउंड गेम के अलावा जबरदस्त स्ट्राइकिंग भी है।”
Matrix MMA टीम की प्रतिनिधि ने फोगाट के बारे में बताया:
“जब मैंने अपनी फाइट के बाद ऋतु को ललकारा था, तब वो टॉप 5 रैंकिंग्स में शामिल थीं। इसी वजह से मैंने उन्हें चैलेंज किया था क्योंकि मैं ऐसी किसी एथलीट से फाइट चाहती थी, जो टॉप 5 में शामिल हो। मेरे द्वारा चैलेंज किए जाने के बाद वो रैंकिंग्स से बाहर हो गईं और अन्य फाइटर्स टॉप 5 में आ गईं।
“मेरा मानना है कि ऋतु टॉप 5 में रहना डिजर्व करती हैं। मुझे काफी हैरानी हुई कि उन्होंने मेरा चैलेंज स्वीकार किया और अब फाइट होने जा रही है। यकीनन, इस जीत के बाद मैं एटमवेट डिविजन के टॉप कंटेंडर्स में से एक बन जाऊंगी।”
मुकाबले के नियम-कायदे
भारतीय और सिंगापुरी एथलीट के इस MMA मुकाबले में 5 मिनट के 3 राउंड्स होंगे, जिनके बीच में 1 मिनट का ब्रेक दिया जाएगा। एथलीट्स 4-औंस (करीब 113 ग्राम) के MMA ग्लव्स पहनकर उतरेंगी।
फाइट को नॉकआउट, रेफरी/डॉक्टर/कॉर्नर द्वारा स्टॉपेज के कारण तकनीकी नॉकआउट, सबमिशन, रेफरी/डॉक्टर/कॉर्नर द्वारा स्टॉपेज के कारण तकनीकी सबमिशन, जजों के फैसले, तकनीकी फैसले, किसी एथलीट द्वारा खुद स्टॉपेज की मांग, डिसक्वालीफिकेशन से जीता जा सकता है।
अगर कोई मैच पूरे समय तक चलता है तो फिर जज फैसला सुनाते हैं। 3 जज राउंड-दर-राउंड की बजाय पूरी बाउट को लेकर स्कोर करते हैं।
प्रसारण की जानकारी
ONE 161 का लीड कार्ड गुरुवार, 29 सितंबर को भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से Disney+ Hotstar और Star Sports Select 2 पर लाइव आएगा। वहीं मेन कार्ड Disney+ Hotstar और Star Sports Select 2 पर शाम 6 बजे से शुरू होगा। सिंगापुर स्थित Evolve MMA टीम की स्टार “द इंडियन टाइग्रेस” और टियो मेन कार्ड का हिस्सा हैं तो उनकी भिड़ंत 6 बजे के बाद होगी।