BJJ दिग्गज मार्कस “बुशेशा” अल्मेडा के 5 सबसे घातक सबमिशन दांव
ONE 169: Malykhin vs. Reug Reug में जाने-माने ब्राजीलियन जिउ-जित्सु (BJJ) प्रतियोगी मार्कस “बुशेशा” अल्मेडा अपनी पहली मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स हार से उबरने की कोशिश करेंगे, जब वो एक महत्वपूर्ण हेवीवेट MMA मुकाबले में ईरानी सुपरस्टार अमीर अलीअकबरी से टक्कर लेंगे।
ये मैच 9 नवंबर को होगा और ब्राजीलियाई सुपरस्टार का लक्ष्य ये साबित करना है कि वो डिविजन के सर्वश्रेष्ठ फाइटर्स में से एक हैं और संभवतः ONE हेवीवेट MMA वर्ल्ड टाइटल के लिए भिड़ने का मौका भी अर्जित कर सकते हैं।
इससे पहले कि थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी स्टेडियम में इन दो धुरंधरों का मुकाबला हो, आइए हम “बुशेशा” के तीन सबसे खतरनाक सबमिशन हमलों पर नजर डालते हैं।
#1 आर्मबार
17 बार के BJJ वर्ल्ड चैंपियन ने MMA पर अपना ध्यान केंद्रित करने से पहले मैट पर एक बेजोड़ करियर का अनुभव लिया। अल्मेडा ने खुद को खेल के सबसे प्रतिभाशाली सबमिशन आर्टिस्ट्स में से एक के रूप में स्थापित करने में वर्षों बिताए और उस दौरान टैप को अंजाम देने का उनका सबसे आम तरीका आर्मबार था।
उनके बाकी ग्रैपलिंग खेल की तरह “बुशेशा” के प्रतिष्ठित आर्मबार की कुंजी इसकी बहुमुखी प्रतिभा है।
वो अलग-अलग प्रकार की स्थितियों से कोहनी को झकझोर देने वाले सबमिशन दांव लगाने में सक्षम हैं, चाहे वो अपनी पीठ के बल हमला कर रहे हों या फिर ऊपर से।
हालांकि वो अभी तक MMA में इस सबमिशन से जीत हासिल नहीं कर पाए हैं, लेकिन उनकी कई सबसे बड़ी BJJ जीत आर्मबार के माध्यम से आई हैं।
गौरतलब है कि 34 वर्षीय ग्रैपलर ने प्रतिष्ठित IBJJF वर्ल्ड चैंपियनशिप्स में BJJ वर्ल्ड चैंपियंस फिलिपे पेन्या और फिलिपे एंड्रयू पर आर्मबार से जीत दर्ज की हैं।
#2 रीयर-नेकेड चोक
अपने BJJ करियर में अल्मेडा का दूसरा सबसे आम सबमिशन मूव रीयर-नेकेड चोक था, जो प्रतिद्वंदी की पीठ से लगाया जाने वाला चोक है।
आर्मबार के विपरीत उन्हें MMA में इस तकनीक से तुरंत सफलता मिली, जब उन्होंने 2021 में हुए ONE: WINTER WARRIORS में दक्षिण कोरियाई नॉकआउट आर्टिस्ट कांग जी वॉन को एक शानदार रीयर-नेकेड चोक से फिनिश किया था।
“बुशेशा” के लिए रीयर-नेकेड चोक उनके ग्रैपलिंग कौशल और प्रभावशाली पोजिशंस को नियंत्रित करने की क्षमता का प्रमाण देता है। चोक हासिल करने के लिए उन्हें पहले अपने प्रतिद्वंदी को नियंत्रित करना होगा, गार्ड को अंजाम देना होगा, और पीठ पर कब्जा जमाना होगा, ये ग्रैपलिंग और MMA दोनों में सबसे प्रभावशाली पोजिशन है।
जब वो ONE 169 में अलीअकबरी से मुकाबला करेंगे तो ब्राजीलियाई एथलीट को इस दृष्टिकोण का पालन करना पड़ेगा ताकि वो फाइट को इससे फिनिश कर पाएं।
MMA में कांग के खिलाफ अपने शानदार फिनिश के अलावा अल्मेडा ने BJJ वर्ल्ड चैंपियंस गिल्बर्ट बर्न्स, बर्नार्डो फारिया और महामेद एली जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के खिलाफ BJJ में चोक से जीत हासिल की है।
#3 हील हुक
चूंकि “बुशेशा” ने बड़े पैमाने पर उन नियमों के तहत प्रतिस्पर्धा की है जिनमें ये दावं प्रतिबंधित थे, लेकिन उन्होंने अपने अविश्वसनीय BJJ करियर के दौरान कुछ हील हुक्स को जरूर अंजाम दिए हैं।
घुटनों को तोड़ने की क्षमता रखने वाले ट्विस्टिंग लेग लॉक अभी भी उनके सबसे खतरनाक हथियारों में से एक बना हुआ है, खासकर MMA के लिहाज से।
अल्मेडा की अब तक की सबसे महत्वपूर्ण MMA जीत पूर्व ONE अंतरिम हेवीवेट MMA वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर किरिल ग्रिशेंको के खिलाफ आई थी, जब उस फाइट में उन्हें एक खतरनाक हील हुक से जीत दर्ज करने में केवल एक मिनट थोड़े अधिक समय की आवश्यकता थी।
महत्वपूर्ण बात ये है कि वो ऊपर और नीचे दोनों पोजिशंस से हील हुक हासिल कर सकते हैं, जिससे उनसे किसी भी क्षण सबमिशन का खतरा बना रहता है।
इसके अलावा उनके BJJ करियर की सबसे बड़ी जीत हील हुक से ही आई थी। 2013 ADCC वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में “बुशेशा” ने विशेषज्ञ रूप के हील हुक के साथ निपुण ब्लैक बेल्ट जोआओ रोचा को टैप आउट किया और इस प्रक्रिया में अपने दो ADCC वर्ल्ड टाइटल्स में से पहले पर कब्जा किया था।