3 डिविजन के वर्ल्ड चैंपियन एनातोली मालिकिन के MMA खेल के 5 सबसे घातक हथियार
एनातोली “स्लेदकी” मालिकिन अभी शायद दुनिया के सबसे खतरनाक फाइटर हैं।
ऐतिहासिक 3-डिविजन MMA चैंपियन अपनी विरासत को और मजबूत करना चाहेंगे, जब वो 9 नवंबर को ONE 169 में सेनेगली सनसनी ओमार “रग रग” केन के खिलाफ अपने ONE हेवीवेट MMA वर्ल्ड टाइटल को डिफेंड करेंगे।
मालिकिन के लिए ये फाइट बहुत ही अहम है क्योंकि इससे उनका 14-0 का प्रोफेशनल रिकॉर्ड व 14 फिनिश करने का कारनामा दांव पर लगा होगा। रूसी स्टार एक और यादगार जीत स्टॉपेज से हासिल करने के लिए आत्मविश्वास से भरे होंगे।
आइए “स्लेदकी” के उन पांच हथियारों पर चर्चा करते हैं, जिनके दम पर वो थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी स्टेडियम में जीत हासिल कर सकते हैं।
#1 घातक राइट हैंड
विरोधी कभी भी मालिकिन के राइट हैंड की रेंज में नहीं आना चाहेंगे।
वो इसका इस्तेमाल वन-टू कॉम्बिनेशन में करते हैं, लेकिन ये तब और भी घातक हो जाता है, जब वो ओवरहैंड राइट या फिर हुक लगाते हैं।
“स्लेदकी” जैब, फेक मूव या फिर किसी स्ट्राइक के बाद ये मूव लगाते हैं तो काफी अधिक संभावना होती है कि उनका विरोधी उठ नहीं पाएगा।
#2 दमदार लेफ्ट हुक
मालिकिन का लेफ्ट हुक बहुत ही घातक होता है और राइट हैंड के साथ मिलकर ये विरोधी के लिए दोहरा खतरा बन जाता है।
आमतौर पर अपनी फाइट्स में छोटे फाइटर के रूप में “स्लेदकी” एकदम से आगे आकर दूरी को कम करते हुए ठोड़ी पर शानदार वार करते हैं।
वो राइट हैंड के प्रभाव के बाद इस मूव को लगा सकते हैं या फिर हुक से दूर कर ओवरहैंड के रूप में जड़ सकते हैं।
#3 लगातार स्ट्राइक लगाने की क्षमता
बड़े पंच लगाने वाले कुछ फाइटर्स एक खास शॉट लगाने का इंतजार करते हैं, लेकिन मालिकिन उनमें से नहीं हैं।
वो लगातार पंच लगाने के दौरान अपने विपक्षी को सांस लेने का मौका नहीं देते हैं और ONE के MMA डिविजंस में किसी अन्य स्ट्राइकर के मुकाबले सबसे ज्यादा प्रभावशाली स्ट्राइक्स लगाते हैं।
औसतन वो एक मिनट में 8.6 प्रभावशाली स्ट्राइक्स लगाते हैं और ये बहुत ही शानदार है खासकर कि एक हेवीवेट एथलीट के लिए।
36 वर्षीय स्टार बहुत तेज गति से मैच को बढ़ाते हैं और यही कारण है कि उनका कोई भी प्रतिद्वंदी उन्हें पूरे तीन राउंड तक नहीं खींच पाया है।
#4 उच्च स्तर की रेसलिंग
मालिकिन की पिछली आठ जीत नॉकआउट के जरिए आई हैं तो ऐसे में कहा जा सकता है कि स्ट्राइकिंग उनका सबसे बड़ा हथियार है। लेकिन उनका बैकग्राउंड रेसलिंग का है और ये एक किसी भी विरोधी के लिए खतरनाक हो सकता है।
उनके अधिकतर प्रतिद्वंदी अटैक से बचते हुए नजर आते हैं और वो ऐसे में खुद को रिंग की रस्सियों या केज वॉल की तरफ पाते हैं, जहां से रूसी सुपरस्टार स्लैम या ट्रिप कर उन्हें मैट पर गिरा देते हैं।
“स्लेदकी” के ग्रैपलिंग अनुभव की वजह से उन्हें ONE में अभी तक कोई टेकडाउन भी नहीं कर पाया है। उन्होंने अभी तक अपने खिलाफ हुए 11 में से 11 टेकडाउन को डिफेंड किया है।
#5 शानदार टॉप गेम
अगर मालिकिन का सामना किसी अच्छे रेसलिंग वाले एथलीट से होता है तो विपक्षी मुश्किल में रहेगा।
वो लगातार ग्राउंड-एंड-पाउंड से विरोधी को चोट पहुंचाने के मौके तलाशते हैं। इस कारण उनके प्रतिद्वंदियों के पास अटैक करने का कोई मौका नहीं होता।
तीन डिविजन के चैंपियन का टॉप कंट्रोल कमाल का है और वो उसके बाद पंच, हैमरफिस्ट और एल्बोज़ का उपयोग करते हैं।
इस दबाव का फायदा उठाकर “स्लेदकी” साइड या बैक कंट्रोल हासिल कर लेते हैं, जहां से वो आर्मलॉक या फिर चोक लगा सकते हैं।