Flashback Friday: जब पूजा तोमर ने लुम्बन गॉल को उन्हीं के देश इंडोनेशिया में मात दी

Indian Atomweight mixed martial artist Puja Tomar

जनवरी 2019 में पूजा “द साइक्लोन” तोमर ने इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता के इस्तोरा सेनयन में कदम रखा और अपने जबरदस्त प्रदर्शन से हर किसी को हैरान कर दिया।

Indian mixed martial artist Puja Tomar catches Priscilla Hertati Lumban Gaol's kick

ONE: ETERNAL GLORY में तोमर का सामना इंडोनेशिया की घरेलू सुपरस्टार प्रिसिला हरटाटी लुम्बन गॉल से हुआ। तीन राउंड के जबरदस्त एक्शन के बाद भारतीय स्टार ने ONE Championship में अपनी पहली जीत दर्ज की।

इस एटमवेट मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स मुकाबले का नतीजा बहुत लोगों की उम्मीदों के बिल्कुल उलट था क्योंकि लुम्बन गॉल ग्लोबल स्टेज पर पिछले दो मैचों में लगातार जीत दर्ज कर चुकी थीं तो वहीं “द साइक्लोन” को अपने पिछले दोनों मुकाबलों में हार झेलनी पड़ी थी।

तोमर ने बताया, “मुझ पर मैच का प्रेशर था क्योंकि मैं पिछले मुकाबले हार गई थी। दबाव होने के साथ-साथ खुद पर भरोसा था कि मैं जीत सकती हूं।”

अपने से कहीं ज्यादा अनुभवी एथलीट का सामना करने के साथ-साथ कई बार की नेशनल वुशु चैंपियन को वहां के क्राउड की चुनौती का भी सामना करना था। लेकिन उन्होंने इस बात को खुद पर हावी होने नहीं दिया।

ONE में डेब्यू करने वाली पहली भारतीय महिला एथलीट ने बताया, “मेरी [पिछली] जितनी भी बाउट हुई थीं वो होमटाउन स्टार के साथ ही हुईं, तो इन चीज़ों का मैं पहले ही सामना कर चुकी थी। इंडोनेशिया में काफी सारे इंडियन फैंस मौजूद थे, जो इंडिया! इंडिया! चीयर कर रहे थे। इस वजह से मुझमें आत्मविश्वास आया।”

Indian mixed martial artist Puja Tomar pounds away on Priscilla Hertati Lumban Gaol

वुशु वर्ल्ड चैंपियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व कर चुकी तोमर और उनकी प्रतिद्वंदी का बैकग्राउंड एक ही था, दोनों करियर की शुरुआत में वुशु एथलीट रही हैं। इस वजह से उन्हें तैयारी करने में आसानी हुई।

उन्होंने कहा, “वो भी वुशु बैकग्राउंड से थीं, तो उनका गेम जानती थी।”

“मेरी रणनीति शुरुआत से ही काउंटर अटैक की थी। मेरा और लुम्बन गॉल का गेम लगभग एक ही जैसा है, वो साइड किक, राउंडहाउस किक का ज्यादा इस्तेमाल करती हैं। मेरी तैयारी यही थी कि उनकी किक को होल्ड करना या काउंटर अटैक पर जाना है। मैं मैच के दौरान इस रणनीति पर काम भी कर पाई।”



लुम्बन गॉल आक्रामक रहीं, लेकिन “द साइक्लोन” के पास उनके हर एक मूव का जवाब था।

तोमर ने पहले ही राउंड में काउंटर अटैक किया और बढ़त बना ली थी। उसके बाद उन्होंने जकार्ता में रहने वाली इस स्टार को मैट पर गिराकर माउंट पोजिशन हासिल की और तगड़े पंच लगाए।

इस बारे में भारतीय ने कहा, “जब ग्राउंड एंड पाउंड के बाद अच्छी पोजिशन में आई तो राउंड खत्म हो गया था। अगर वहां थोड़ा समय और मिलता तो मैच वहीं फिनिश हो सकता था।”

Indian mixed martial artist Puja Tomar unloads a straght left o Priscilla Hertati Lumban Gaol

दूसरे राउंड में घरेलू स्टार ने मैच की गति को अपने नियंत्रण में लेने की काफी कोशिश की। तोमर ने आगे बढ़कर अच्छे कॉम्बिनेशंस लगाए और यहां तक कि क्लिंच के दौरान नी (घुटने) से भी अटैक किया।

हालांकि, दूसरे राउंड के आखिरी मिनट में बाजी पलटती हुई नजर आने लगी थी। लुम्बन गॉल ने टेकडाउन किया और नीबार सबमिशन भी लगाया लेकिन तब तक बैल बज चुकी थी।

तीसरे और अंतिम राउंड में इंडोनेशियाई स्टार ने डबल-लेग टेकडाउन लगाया मगर तोमर ने पूरी ताकत के साथ गिलोटिन चोक लगा दिया। जकार्ता की एथलीट ने चोक से अपने सिर को निकाला और टॉप पोजिशन हासिल कर ग्राउंड पर अटैक कर दबाव बनाने की कोशिश की।

Siam Training Camp की प्रतिनिधि ने तोमर पर रीयर-नेकेड चोक लगाया था लेकिन तोमर ने टैप-आउट नहीं किया।

उस पल को याद करते हुए तोमर ने बताया, “उन्होंने बहुत ही अच्छा रीयर-नेकेड चोक लगाया था। यही सोचा था कि मैंने अच्छा प्रदर्शन किया है और मुकाबला मेरे पक्ष में जा सकता है। मेरे दिमाग में यही बात थी कि चाहे कुछ भी हो जाए लेकिन टैप आउट नहीं करना।”

 

तीन में से दो जजों ने फैसला “द साइक्लोन” के पक्ष में सुनाया और उन्हें विभाजित निर्णय के आधार पर जीत हासिल की। जीत के लिए अपना नाम सुनते ही तोमर हवा में उछलीं, मैट पर बैठीं और रोने लगीं।

उन्होंने बताया, “मैं एक छोटी सी जगह से इतने बड़े प्लेटफॉर्म पर आई। मैंने मैच में अपना 100 प्रतिशत दिया, इमोशनल हो गई थी कि काफी चीज़ों के अभाव के बावजूद मुकाबला जीतने में कामयाब रही।”

आज तक तोमर इस जीत को नहीं भूली हैं क्योंकि इस जीत ने दिखाया कि खुद पर भरोसा हो तो कुछ भी हासिल किया जा सकता है।

तोमर ने कहा, “लुम्बन गॉल के साथ हुई बाउट से यही सीखा कि हालात चाहे जो कुछ भी हो, खुद पर भरोसा होना चाहिए।

“मुझे अपनी ट्रेनिंग पर विश्वास था। कभी-कभी ऐसा होता है कि बहुत ज्यादा ट्रेनिंग के बावजूद खुद पर विश्वास नहीं होता और हम हार जाते हैं।”

Indian mixed martial artist Puja Tomar celebrates his first victory in ONE Championship over Priscilla Hertati Lumban Gaol

ये भी पढ़ें: ONE Championship में भारतीय एथलीट्स द्वारा दर्ज की गईं 5 सबसे शानदार जीत

मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में और

Puengluang Baanramba Akif Guluzada ONE Friday Fights 94 33
2219
Kwon Won Il Fabricio Andrade ONE158 1920X1280 25
Yodlekpet Or Atchariya Puengluang Baanramba ONE Friday Fights 85 14
Denice Zamboanga Alyona Rassohyna ONE Fight Night 27 76
Ilias Ennahachi Aliasghar Ghosratisaraskan ONE Friday Fights 6 1920X1280 21
Denice Zamboanga Alyona Rassohyna ONE Fight Night 27 80
Akbar Abdullaev Tang Kai ONE Fight Night 27 34
DC 30047 1
2002
Thanh Le Tang Kai ONE160 1920X1280 37
Akbar Abdullaev Halil Amir ONE Fight Night 22 3