ऋतु फोगाट और जिओंग की दोस्ती: ट्रेनिंग पार्टनर से ‘बड़ी बहन’ बनने की कहानी

Evolve MMA's Xiong Jing Nan and Ritu Phogat

मार्शल आर्ट्स एक कला है, जो पूरी दुनिया में फैली हुई है और इस खेल ने ONE Championship की 2 सबसे लोकप्रिय फीमेल स्टार्स को बहुत अच्छी दोस्त बनाया है।

ऋतु “द इंडियन टाइग्रेस” फोगाट और “द पांडा” जिओंग जिंग नान दोनों शुक्रवार, 3 सितंबर को ONE: EMPOWER में अपने-अपने मैचों का हिस्सा वाली हैं। उनकी मुलाकात Evolve MMA में टीम मेंबर्स के तौर पर हुई थी, लेकिन दोनों अब बेस्ट फ्रेंड्स बन चुकी हैं।

भारत की फोगाट और चीन की जिओंग ONE में सफलता पाने के लिए सिंगापुर आई थीं और अब चाहे वो अपने परिवार से दूर हों, लेकिन उन्हें एक दूसरे का अच्छा साथ मिला हुआ है।

फोगाट ने कहा, “सिंगापुर आने के बाद यहां के वातावरण में ढलना मेरे लिए मुश्किल था, लेकिन अपने लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए मैंने खुद को परिस्थितियों के हिसाब से ढाल लिया है।”

“मैं अपने परिवार से दूर हूं। मैं कभी परिवार से दूर नहीं रही हूं, खासतौर पर अपनी बहनों से। मुझे हमेशा उनका साथ मिलता रहा है।

“जब मैंने Evolve में ट्रेनिंग शुरू की, तभी से जिओंग जिंग नान मुझे बहन मानती आई हैं। उनका साथ पाकर मुझे ऐसा लगता है जैसे मेरे परिवार का कोई सदस्य मेरे पास हो।”

फोगाट की फेमस रेसलिंग फैमिली भी दोनों की दोस्ती की वजह बनी है। जिओंग ने “दंगल” फिल्म को देखा है, जो फोगाट की बड़ी बहनों के जीवन पर आधारित है और जिओंग का जीवन भी कुछ इसी राह से गुजारा है।

भारतीय स्टार ने कहा, “जिओंग मुझे फॉलो करती थीं, उन्होंने ‘दंगल’ फिल्म को देखा है, जिससे उन्हें प्रेरणा मिली है।”

“इस फिल्म के कारण हमारी दोस्ती ज्यादा गहरी हुई है क्योंकि वो मेरे परिवार के बारे में जानती हैं इसलिए उनके साथ कनेक्शन बनाना आसान था।”



उनकी दोस्ती की शुरुआत ट्रेनिंग रूम से हुई। “द इंडियन टाइग्रेस” को रेसलिंग में बहुत अनुभव हासिल था, लेकिन मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में वो नई थीं और उस समय उन्हें जिओंग का साथ मिला।

फोगाट, ONE विमेंस स्ट्रॉवेट वर्ल्ड चैंपियन जिओंग को अपने लिए प्रेरणा का स्रोत मानती हैं। चीनी स्टार ना केवल भारतीय स्टार को अपनी स्किल्स में सुधार करने में मदद कर रही हैं बल्कि एक दोस्त और करीबी होने के नाते कठिन समय में उनके साथ होती हैं।

फोगाट ने कहा, “जब आप एक चैंपियन के साथ समय बिताते हैं और ट्रेनिंग करते हैं तो आपको भी चैंपियन के जैसी फीलिंग आने लगती है। वो मेरे लिए प्रेरणा का स्रोत हैं और उनके द्वारा की गई कड़ी मेहनत मुझे प्रोत्साहित करती है।”

“जिओंग की स्ट्राइकिंग बेहतरीन है, वो वर्ल्ड चैंपियन हैं और सब तरीके के मूव्स जानती हैं। उन्हें बहुत अनुभव है और रोज मुझे उनसे कुछ नया सीखने को मिलता है। उन्होंने MMA करियर में आगे बढ़ने में मेरी बहुत मदद की है। वो मुझे बहुत छोटी-छोटी चीजों में भी सुधार करने में मदद करती हैं।

“मुझसे गलती होने पर वो मुझे उसके बारे में बताती हैं। अगर मैं गलती को दोहराती हूं तो वो मुझे डांटती भी हैं जिससे मैं उस गलती को दोबारा ना करूं।”

Evolve में ट्रेनिंग के दौरान अच्छी दोस्ती कायम करने के बाद अब वो बाहरी दुनिया का भी साथ में आनंद लेती हैं।

फोगाट ने अपनी दोस्त को भारतीय खाने का स्वाद भी चखाया है। “द पांडा” भारतीय एथलीट के माता-पिता से भी मिल चुकी हैं और अगर संभव हुआ तो वो एकसाथ भारत जाने का प्लान बना रही हैं।

फोगाट ने बताया, “जिओंग को भारतीय कपड़े पहनना और मेहंदी लगाना पसंद है। उन्हें भारतीय खाना भी पसंद आया है। मैंने उनके लिए पालक पनीर, रोटी और चूरमा भी बनाया था, जो उन्हें बहुत अच्छा लगा।”

“वो मेरे माता-पिता से भी मिलीं। उन्होंने मेरे पिता को पापा कहकर पुकारा। वो मेरी बहन गीता और बबीता से मिलना चाहती हैं। हम एक परिवार की तरह हैं और मेरे पिता और बहनों को अपने लिए प्रेरणा का स्रोत मानती हैं।

“वो भारत को देखने की इच्छुक हैं। जब स्थिति सामान्य हो जाएगी, तब अगर संभव हुआ तो मैं उन्हें अपने गांव लेकर जाऊंगी।”

खैर ये सभी प्लान बाद में पूरे होंगे, उससे पहले उन्हें इस शुक्रवार अपने-अपने मुकाबलों में जीत की उम्मीद है।

जिओंग को 13 बार की ब्राजीलियन जिउ-जित्सु वर्ल्ड चैंपियन मिशेल निकोलिनी के खिलाफ अपने ONE विमेंस स्ट्रॉवेट वर्ल्ड टाइटल को डिफेंड करना है। वहीं फोगाट चीनी नॉकआउट आर्टिस्ट मेंग बो को हराकर ONE विमेंस एटमवेट वर्ल्ड ग्रां प्री के सेमीफाइनल में प्रवेश करना चाहेंगी।

जिओंग के साथ ट्रेनिंग कर फोगाट को बहुत फायदा हुआ है और वो 3 सितंबर को अपनी दोस्त के साथ कार्ड को शेयर करने को बेताब हैं।

उन्होंने कहा, “मैं बहुत उत्साहित हूं। उनके साथ ट्रेनिंग कर मुझमें जैसे एक नई ऊर्जा जन्म लेती है।”

“हम सफर साथ करेंगे और रहेंगे भी साथ। उनके साथ समय बिताकर मुझे अपने अगले मुकाबले को लेकर बहुत कुछ सीखने को मिलेगा और मेरा आत्मविश्वास भी बढ़ेगा।

“जिओंग vs निकोलिनी धमाकेदार मैच होगा और फैंस को बहुत पसंद आएगा। मुझे उम्मीद है कि जिओंग को जीत मिलेगी।”

ये भी पढ़ें: इन 5 कारणों से आपको ऐतिहासिक ONE: EMPOWER को जरूर देखना चाहिए

मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में और

Puengluang Baanramba Akif Guluzada ONE Friday Fights 94 33
2219
Kwon Won Il Fabricio Andrade ONE158 1920X1280 25
Yodlekpet Or Atchariya Puengluang Baanramba ONE Friday Fights 85 14
Denice Zamboanga Alyona Rassohyna ONE Fight Night 27 76
Ilias Ennahachi Aliasghar Ghosratisaraskan ONE Friday Fights 6 1920X1280 21
Denice Zamboanga Alyona Rassohyna ONE Fight Night 27 80
Akbar Abdullaev Tang Kai ONE Fight Night 27 34
DC 30047 1
2002
Thanh Le Tang Kai ONE160 1920X1280 37
Akbar Abdullaev Halil Amir ONE Fight Night 22 3