ONE बेंटमवेट वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर जॉन लिनेकर से जुड़ी 5 रोचक बातें
अपने जोशीले मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स फाइटिंग स्टाइल के लिए पहचाने जाने वाले जॉन लिनेकर ने दुनिया भर के फैंस का दिल जीता है, लेकिन दमदार मुक्के लगाने वाले ब्राजीलियाई एथलीट के कई अन्य पहलू भी हैं।
शुक्रवार, 11 मार्च को लिनेकर ONE: LIGHTS OUT के को-मेन इवेंट में ONE बेंटमवेट वर्ल्ड चैंपियन बिबियानो फर्नांडीस को चुनौती देने जा रहे है। हालांकि, चमक-धमक की दुनिया से दूर वो परिवार के साथ खुश रहने वाले फैमिली मैन हैं।
सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में वर्ल्ड टाइटल मुकाबले से पहले आइए “हैंड्स ऑफ़ स्टोन” के बारे में 5 ऐसी बातें जानते हैं, जो उनकी जिंदगी के बारे में हमें और ज्यादा जानकारी देंगी।
#1 एक नरम दिल इंसान
लिनेकर के 5 बच्चे हैं, जो उनके लिए जीवन में सबसे ज्यादा मायने रखते हैं और यही कारण है कि वो MMA जैसे खेल में अपनी ओर से काई कसर नहीं छोड़ते हैं।
सफलता हासिल करने के लिए कई सारे त्याग करने पड़ते हैं, जिसमें ब्राजील से दूर संयुक्त राज्य अमेरिका के फ्लोरिडा स्थित American Top Team के साथ ट्रेनिंग करने जैसी चीजें शामिल हैं। हालांकि, समय मिलते ही “हैंड्स ऑफ़ स्टोन” घर पहुंचकर परिवार से दूर बिताए गए समय की भरपाई करते हैं।
वो कहते हैं, “अपने बच्चों से दूर रहना सच में मेरी सबसे बड़ी कमजोरी साबित होती है और जब भी परिवार से दूर जाकर मुझे कोई कैंप करना पड़ता है तो ये मुझे अंदर तक हिला देता है।”
“मैं उनके साथ काफी सारी मौज-मस्ती वाली चीजें करता रहता हूं, जिसमें कि उनके साथ कई सारे पार्क, प्लेग्राउंड और एम्यूज़मेंट पार्क जाना, बोट ट्रिप्स पर जाना शामिल रहता है। हम साथ मिलकर कई सारी चीजें करते हैं और उनके साथ समय बिताना हमेशा बहुत सुकून देने वाला होता है।”
#2 ‘द वॉकिंग डेड’ के बहुत बड़े फैन हैं
जब लिनेकर घर से दूर फाइट कैंपों में होते हैं तो उनके पास सेशंस के बीच बिताने के लिए काफी सारा खाली समय रहता है।
इसलिए जब इस तरह का समय रहता है तो उन्हें फिल्में देखने और नई टीवी सीरीज तलाशना बहुत अच्छा लगता है। इसमें कुछ उनकी इतनी पसंदीदा हैं, जिन्हें वो बार-बार देखते हैं।
लिनेकर ने कहा, “मुझे फिल्में और सीरीज देखना अच्छा लगता है, जो सीरीज मैं देखता हूं और सबसे ज्यादा रीव्यू करता हूं, वो ‘द वॉकिंग डेड’ है। इसे लेकर मैं उत्साहित रहता हूं। इसके अलावा मुझे ‘प्रिजन ब्रेक’ भी अच्छी लगती है। मैंने इस पूरी सीरीज को कई बार देखा है।”
“मुझे एक्शन, कॉमेडी, ड्रामा और साइंस फिक्शन जैसी फिल्में देखना पसंद है। साथ ही जॉम्बी फिल्में तो मैंने लगभग सभी देखी हैं और जैकी चैन की फिल्में भी पसंद हैं।”
#3 गॉस्पेल रैप उनका जोश बढ़ाता है
लिनेकर म्यूजिक के भी बहुत बड़े शौकीन हैं और उनके टॉप कलाकार ब्राजीलियाई गॉस्पेल रैपर प्रिगाडोर लुओ हैं।
यहां तक कि 31 साल के एथलीट ग्लोबल स्टेज पर इसी रैपर के गानों पर वॉकआउट करते हुए सर्कल में आते हैं।
लिनेकर बताते हैं, “मुझे म्यूजिक बहुत पसंद है और इसमें भी मुझे सबसे ज्यादा प्रिगाडोर लुओ अच्छे लगते हैं। अपने पिछले तीन ONE मुकाबलों के दौरान मैं इनका एक गाना बजा चुका हूं, जिसका का नाम ‘Testemunhe’ (विटनेस) है।”
“मुझे उनके अलावा दूसरे गॉस्पेल म्यूजिक आर्टिस्ट भी पसंद हैं। उनकी आवाज मेरे मन को छू जाती है। साथ ही मैं कुछ ब्राजीलियाई शैलियों को भी सुनना पसंद करता हूं, जिसमें फोरो और पिसाडिन्या शामिल हैं। मुझे ये बहुत पसंद आते हैं।”
#4 वो एक नॉकआउट मशीन हैं
भले ही उनका एंट्रेस म्यूजिक इतना आक्रामक ना हो, लेकिन सर्कल में कदम रखने के बाद लिनेकर जरूर आक्रामक हो जाते हैं।
वो अपने हर मुकाबले में हर प्रतिद्वंदी को अपनी कमाल की अविश्वसनीय पंचिंग लगाने का टारगेट लेकर चलते हैं और इसी मानसिकता के चलते उनके पास 16 करियर नॉकआउट्स हैं, जिसमें 3 ONE मैचों में 2 स्टॉपेज जीत भी शामिल हैं।
फर्नांडीस ने इस बात पर जोर दिया कि वो अपने हमवतन फाइटर की फिनिशिंग क्षमता से प्रभावित नहीं हैं, लेकिन ये बात साफ है कि “हैंड्स ऑफ़ स्टोन” किसी भी एथलीट के लिए खतरा साबित हो सकते हैं।
#5 पालतू जानवरों के साथ उन्हें बहुत अच्छा लगता है
मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स सुपरस्टार बनने से पहले लिनेकर के पास अपनी ट्रेनिंग के अलावा भी कई जॉब्स रही थीं।
उन्होंने कंस्ट्रक्शन में काफी सारा समय बिताया, लेकिन दिलचस्प बात ये है कि उन्होंने पेट स्टोर में भी काम किया है। इसमें उन्होंने लोगों को उनके लायक पेट्स तलाशने में मदद की और खूबसूरत पेट्स की देखभाल के साथ उनका साथ भी उन्हें मिला।
अब तो उनके पास अपनी खुद की बिल्ली भी है, जिसका नाम लोगन है।