रोडटंग ने माइकी मुसुमेची के साथ भाईचारे पर खुलकर बात की – ‘वो मुझे बहुत हौसला देते हैं’
ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन रोडटंग “द आयरन मैन” जित्मुआंगनोन और ONE फ्लाइवेट सबमिशन ग्रैपलिंग वर्ल्ड चैंपियन माइकी “डार्थ रिगाटोनी” मुसुमेची ने ONE Championship में सबसे पसंदीदा दोस्ती में से एक बनाई है।
दोनों स्टार्स 8 जून को ONE 167: Tawanchai vs. Nattawut II में अपने-अपने मुकाबलों में उतरेंगे, जहां वे अपनी बढ़ती यारी-दोस्ती की कहानी को और आगे ले जाएंगे।
रोडटंग फ्लाइवेट किकबॉक्सिंग बाउट में डेनिस “द बोस्नियन मेनेस” पुरिच से भिड़ेंगे। उन्होंने याद किया कि कैसे जनवरी 2023 में ONE Fight Night 6 के दौरान उनके रिश्ते की शुरूआत हुई थी।
उन्होंने बताया:
“मैं जिदुओ यिबु से फाइट कर रहा था और फाइट से पहले मुझे अपना वजन कम करने की जरूरत थी। माइकी ने आगे बढ़कर मुझे मदद की पेशकश की। मैंने ऐसा न करने का फैसला किया इसलिए मैंने उनका प्रस्ताव न मानने के लिए उनसे माफी मांगी। वो पहली बार था जब हमारा परिचय हुआ।
“जब हम संयुक्त राज्य अमेरिका में एक ही कार्ड (ONE Fight Night 10) में थे तो वो फिर से मेरी मदद करने आए। मैंने उनसे कहा कि मुझे नहीं लगता कि मैं समय पर अपना वजन कम कर पाऊंगा। लेकिन माइकी ने जोर देकर कहा कि मैं कर सकता हूं। मैंने सफलतापूर्वक वजन कम किया। और ये आवश्यक सीमा से एक पाउंड कम भी था। मैंने उन्हें अपनी बेल्ट लगभग दे ही दी थी!”
मुसुमेची की मूल भाषा अंग्रेजी और रोडटंग की थाई होने के कारण ये एक असंभावित जोड़ी की तरह लग रही थी।
हालांकि, उनके मन तुरंत ही जुड़ गए और भाषा की बाधा एक-दूसरे के साथ महसूस किए गए बंधन की तुलना में एक कमजोर कड़ी थी।
रोडटंग ने बताया:
“बेशक, माइकी और मैं एक-दूसरे का सम्मान करते हैं। इसमें बड़े शब्दों का इस्तेमाल होना जरूरी नहीं है। बस एक-दूसरे की आंखों में देखकर ही हम एक-दूसरे को जान जाते हैं।
“मेरे पास अपना निजी इंटरप्रेटर है। मैं उनके कहे कुछ शब्दों को समझता हूं, लेकिन मैं जवाब देने में असमर्थ हूं क्योंकि मैं अंग्रेजी में उतना अच्छा नहीं हूं। लेकिन मैं समझता हूं कि वो क्या कह रहे हैं।
“वो मुझे बहुत हौसला देते हैं। जब लोग एक-दूसरे को अपना दिल दे देते हैं तो ज्यादा शब्दों की जरूरत नहीं होती है।”
रोडटंग और मुसुमेची भविष्य में एक साथ और अधिक ट्रेनिंग की योजना बना रहे हैं
2023 में दोस्त बनने के बाद से रोडटंग जित्मुआंगनोन और माइकी मुसुमेची ने अपने-अपने देश थाईलैंड और संयुक्त राज्य अमेरिका में एक साथ समय बिताया है।
ONE के रोस्टर में ऐसे सैकड़ों एथलीट्स हैं जिनके साथ दोनों फाइटर्स रिश्ता बना सकते थे, लेकिन रोडटंग ने अमेरिकी एथलीट के साथ अपनापन महसूस किया और “डार्थ रिगाटोनी” को अपने घर पर आमंत्रित किया।
“द आयरन मैन” ने कहा:
“मैं (26 साल) और माइकी (27 साल) उम्र में ज्यादा दूर नहीं हैं। वो मेरा सम्मान करते हैं। और मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं। हम दोस्त बन गए।
“वो एक अच्छे इंसान, सरल व्यक्ति और विनम्र हैं। वो हर किसी की मदद के लिए तैयार रहते हैं। आप उनके साथ सहज महसूस करते हैं।
“जब वो थाईलैंड आते हैं तो मैं एक मेजबान के रूप में उनकी हर चीज का ख्याल रखता हूं। वो मेरे घर आए और वो जहां भी जाना चाहें मैं उन्हें ले जाता हूं।”
मुसुमेची की नजर अब MMA में जाने पर है, जहां उन्हें अपनी स्ट्राइकिंग स्किल्स को सुधारने की आवश्यकता होगी। इस बीच रोडटंग भी 2022 में डिमिट्रियस “माइटी माउस” जॉनसन के खिलाफ अपनी स्पेशल रूल्स सुपर-फाइट के बाद इस खेल में वापसी कर सकते हैं।
पहले ही एक साथ कई ट्रेनिंग सेशंस की योजना बनाने के बाद रोडटंग ने बताया:
“अगर माइकी MMA में फाइट करने जा रहे हैं तो मैंने उनसे कहा है कि वो मेरे साथ मॉय थाई का अभ्यास करने आ सकते हैं। मैं उन्हें खुद सिखाऊंगा। माइकी ने कहा कि भविष्य में वो बदले में मुझे MMA सिखाएंगे।
“DJ के साथ मेरी फाइट के बाद मैंने और MMA का अभ्यास नहीं किया। मैंने सिर्फ मॉय थाई और किकबॉक्सिंग पर ध्यान केंद्रित किया। लेकिन अगर मौका मिला तो मैं माइकी के आने का इंतजार करूंगा। मैं एक जिम बनाऊंगा और माइकी को मुझे सिखाने के लिए लाऊंगा।”