सुपरबोन ने अपने किकबॉक्सिंग करियर को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का श्रेय कोच गेई को दिया

Superbon Singha Mawynn celebrating his win

सुपरबोन सिंघा माविन जब से ONE Championship का हिस्सा बने हैं, तब से उन्होंने अपार सफलता का स्वाद चखा है और वो खुद को ONE फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल पाने का श्रेय सिर्फ एक व्यक्ति को देते हैं।

थाई सुपरस्टार अमेरिकी प्राइमटाइम पर शुक्रवार, 30 सितंबर (भारत में शनिवार, 1 अक्टूबर) को ONE Fight Night 2 में चिंगिज़ अलाज़ोव के खिलाफ अपनी बेल्ट को डिफेंड करने वाले हैं। उन्होंने 2020 में अपने प्रोमोशनल डेब्यू से पहले ही प्रतिष्ठित कोच ट्रेनर गेई के साथ मिलकर कड़ी मेहनत की थी।

ये जोड़ी शुरुआत में एक-दूसरे से परिचित थी, लेकिन दोनों के एक करीबी दोस्त की पार्टी में मिलने और बातचीत करने के बाद उन्होंने साथ में काम करने का फैसला कर लिया।

और तब से लेकर अब तक सुपरबोन को रोकना हर किसी के लिए नामुमकिन रहा है।

32 वर्षीय एथलीट ने बतायाः

“ट्रेनर गेई ही वो मुख्य वजह थे, जिनकी वजह से मैं कई सारी फाइट्स जीता हूं। इसमें सिटीचाई सिटसोंगपीनोंग, जियोर्जियो पेट्रोसियन और मरात ग्रिगोरियन जैसे फाइटर्स के खिलाफ जीत भी शामिल हैं। वो हमेशा कठिन ट्रेनिंग करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं और मुझे मजबूत बनाते हैं।

“ट्रेनर गेई मेरे जीवन के अब तक के सबसे खास लोगों में से एक हैं। मुझे ONE वर्ल्ड चैंपियन बनाने में उनकी सबसे अहम भूमिका रही है। उन्होंने ONE में मेरी पहली फाइट से मेरा समर्थन किया और आज भी हम साथ रहकर एक-दूसरे का ध्यान रखते हैं।”

सुपरबोन अपने नए कोच को लेने से पहले भी एक दिग्गज एथलीट थे। इस वजह से ये भी एक समस्या का हिस्सा था।

दूसरों के पास उनकी सफलता को और बढ़ाने में मदद करने के लिए न तो कोई रचनात्मकता थी और न ही उनकी उतने अधिकार थे कि वो उन्हें कोई आदेश दे सकें। दूसरी तरफ ट्रेनर गेई के पास ये दोनों चीजें मौजूद थीं।

इन्हीं चीजों, जो “द आर्ट ऑफ 8 लिम्ब्स” के लिए दोनों में जुनून की तरह मौजूद थीं, ने दोनों को मजबूती के साथ तत्काल बांध दिया था। यही वजह है कि सुपरबोन दुनिया के सबसे बेहतरीन स्ट्राइकर्स के खिलाफ भी बेहतर प्रदर्शन करके दिखाते हैं।

थाई फाइटर ने विस्तार से बतायाः

“वो माई थाई से सच्चा प्यार करते हैं। वो हमेशा अपने एथलीट्स को उनके पेशे में सफल बनाने की कोशिश करते हैं। उनमें हमेशा सकारात्मक ऊर्जा रहती है। इसके अतिरिक्त, वो हमेशा मुझे बेहतर और ताकतवर बनाने के लिए ट्रेनिंग में नए-नए तरीके खोजकर निकालते रहते हैं।

“अनुभव और तकनीकों के लिहाज से देखें तो इस वक्त मेरे पास सबकुछ मौजूद है। हालांकि, मेरे पास भी एक उस व्यक्ति के रूप में कुछ चीजों की कमी थी, जो मुझे आगे बढ़ने और नए लक्ष्य निर्धारित करने के लिए कह सके। उदाहरण के तौर पर, जब मैं पैड्स को 5 राउंड मारूं तो वो मुझे 7 राउंड तक मारने के लिए कहें। या फिर अगर मैं सिर्फ 5 किलोमीटर ही दौड़ता हूं तो वो मुझे 8 किलोमीटर तक दौड़ाएं। बस मैं यही चाहता हूं।

“मेरे ओहदे, मेरे हुनर, मेरी आमदनी की वजह से किसी ने मुझे ज्यादा सलाह देने की हिम्मत नहीं की या उनमें मुझे कुछ और बेहतर करने का आदेश देने की ताकत नहीं थी लेकिन मेरे कोच गेई में वो हिम्मत है। वो मुझे अपना सम्मान करना याद दिला सकते हैं। हम एक-दूसरे का सम्मान करते हैं इसलिए एक-दूसरे के साथ काम कर सकते हैं।”

सुपरबोन ने ट्रेनर गेई के साथ वायरल वीडियोज़ के बारे में बताया

प्रतियोगिता में अपनी सफलता के साथ सुपरबोन और ट्रेनर गेई का रिश्ता भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

कोच के अनूठे ट्रेनिंग के तरीकों और स्टार एथलीट की दुर्लभ स्किल सेट के मिश्रण को वीडियोज़ के तौर पर बनाया गया, जो मनोरंजक होने के साथ जानकारियों से परिपूर्ण है। सच कहें तो ये फाइट के दीवानों के लिए बिल्कुल सही डोज है।

ऐसे में ONE फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन उन वीडियोज की लोकप्रियता को देखकर बहुत रोमांचित हैं। दरअसल, वो वीडियोज स्टाइकिंग आर्ट्स पर बहुत ज्यादा ध्यान आकर्षित करते हैं और घर पर इसे देखने वालों को शिक्षित भी करते हैं।

सुपरबोन ने बतायाः

“ये मेरे और मेरे कोच की पहचान को बढ़ाने के लिए बेहद अच्छा है। अब तक जिन लोगों ने मॉय थाई या इसका शुरुआती अभ्यास नहीं किया है, वो हमारी स्किल्स से बहुत कुछ सीख सकते हैं। हम सिर्फ अपने ज्ञान को फैंस के साथ बांटना चाहते हैं।

“दुनिया में बहुत कम ही एथलीट ऐसे होंगे, जो अपने ट्रेनिंग सेशंस को बाहरी लोगों के साथ साझा करेंगे। फिर भी हम इसलिए ऐसा करते हैं क्योंकि हम चाहते हैं कि हर कोई इसे बिना कोई शुल्क दिए हुए सीखें। वीडियोज में हम जो कुछ भी दिखाते हैं, असल में वो हम अपनी ट्रेनिंग में करते हैं। “

किकबॉक्सिंग में और

Roman Kryklia Lyndon Knowles ONE Fight Night 30 23 scaled
Carlo Bumina ang Mauro Mastromarini ONE Fight Night 30 40 scaled
Alexis Nicolas Regian Eersel ONE Fight Night 25 46
Seksan Or Kwanmuang River Daz ONE Friday Fights 46 52 scaled
Rodtang Jitmuangnon Takeru Segawa ONE 172 12 scaled
Yuya Wakamatsu Adriano Moraes ONE 172 152 scaled
Rambong Sor Therapat Patakake Sinbimuaythai ONE Friday Fights 90 26 scaled
Masaaki Noiri Tawanchai PK Saenchai ONE 172 90 scaled
Rodtang Jitmuangnon ONE 172 4 scaled
Rodtang and Takeru face off for ONE 172 at Sataima Super Arena in Japan scaled
Rodtang Jitmuangnon Jacob Smith ONE 169 11 scaled
John Lineker Alexey Balyko ONE Fight Night 25 42 scaled