क्रिश्चियन ली ने छोटे भाई एड्रियन ली के साथ ट्रेनिंग की – ‘वो मुझे कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित करते हैं’

Christian Lee fights Iuri Lapicus at ONE: INSIDE THE MATRIX on Friday, 30 October

सितंबर 2021 में ओक रे यूं के हाथों ONE लाइटवेट वर्ल्ड चैंपियनशिप हारने के बाद से ही क्रिश्चियन ली दक्षिण कोरियाई स्टार से बदला लेने का जिक्र करते आए हैं।

अब शुक्रवार, 26 अगस्त को ONE 160 के मेन इवेंट में 24 वर्षीय चैलेंजर को आखिरकार टाइटल शॉट मिलने जा रहा है।

इस जबरदस्त रीमैच से पहले सिंगापुर-अमेरिकी सुपरस्टार United MMA में अपने छोटे भाई एड्रियन ली के साथ ट्रेनिंग कर रहे हैं, जिनकी उम्र अभी मात्र 16 साल है।

“द वॉरियर” ने कहा:

“एड्रियन ऐसे इंसान हैं जिनपर मैं विश्वास जता सकता हूं कि वो मेरे साथ ड्रिल्स और स्पारिंग करने के लिए रोज जिम में मौजूद रहेंगे।”

क्रिश्चियन कई सालों से एड्रियन के साथ ट्रेनिंग कर रहे हैं, लेकिन ओक रे यूं के खिलाफ फाइट की तैयारी के लिए दोनों भाइयों ने कुछ विशेष तकनीकों पर ध्यान दिया है, जो “द वॉरियर” को जीत दिलाने में कारगर रह सकती हैं।

वो ये भी जानते हैं कि बेल्ट को दोबारा जीतना आसान नहीं होगा।

ओक ने कहा है कि अगर उन्हें मौका मिला तो वो ली को फिनिश करेंगे, लेकिन असल में वो सिंगापुर-अमेरिकी एथलीट को 5 राउंड तक झकझोरते हुए जीत दर्ज करना चाहेंगे, जिससे उनके लाइटवेट किंग होने पर कोई सवाल ना उठाए।

डिफेंडिंग चैंपियन के शानदार स्किल सेट और उनके आत्मविश्वास को देखते हुए “द वॉरियर” मानते हैं कि जीत प्राप्त करना उनके लिए आसान नहीं होगा। वहीं उन्होंने एड्रियन के साथ ऐसा गेम प्लान तैयार किया है, जो उन्हें विकट परिस्थितियों से भी बचाए रखेगा।

ली ने कहा:

“मैं ट्रेनिंग के दौरान खुद को सबसे खराब परिस्थितियों में भी परखता हूं और खराब पोजिशन से निकलने का अभ्यास भी करता हूं। एड्रियन मुझे ज्यादा कड़ी मेहनत करने को प्रेरित करते हैं।”

क्या एड्रियन, ली फैमिली के अगले स्टार बनेंगे?

अभी तक ली परिवार ने क्रिश्चियन ली और मौजूदा ONE विमेंस एटमवेट वर्ल्ड चैंपियन “अनस्टॉपेबल” एंजेला ली के रूप में ONE को दो MMA सुपरस्टार्स दिए हैं।

दूसरी ओर, ली फैमिली अगली जनरेशन के फाइटर्स को भी तैयार कर रही है, जिनमें अभी तक 18 वर्षीय स्टार विक्टोरिया “द प्रोडिजी” ली का नाम शामिल है।

अब सबकी नजरें 16 वर्षीय एड्रियन ली पर होंगी, जो अपने बड़े भाई-बहनों के नक्शेकदम पर चल सकते हैं। मगर अभी के लिए क्रिश्चियन चाहेंगे कि उनके छोटे भाई समय लेकर अपने गेम में सुधार का प्रयास करें और अनुभव प्राप्त करें।

“द वॉरियर” ने कहा:

“मैं उन्हें अपने करियर को शुरू करने के प्रति जल्दबाजी करते नहीं देखना चाहता। मैं उन्हें हाई स्कूल के दिनों को इंजॉय करते हुए देखना चाहता हूं। वो पहले 18 की उम्र तक कुछ एमेच्योर फाइट्स का अनुभव लें और उसके बाद प्रोफेशनल एथलीट बनने की ओर आगे बढ़े।

“मैं अपने अनुभव के जरिए उन्हें काफी कुछ सीखने में मदद करना चाहता हूं। मैं अपनी स्किल्स और अनुभव को उन तक पहुंचाने का प्रयास कर रहा हूं। उनमें टैलेंट की कोई कमी नहीं है, स्किल्स शानदार हैं और भविष्य में जरूर वर्ल्ड चैंपियन बनेंगे।”

अभी के लिए एड्रियन के लिए बड़े भाई के साथ से बेहतर क्या होगा?

पूर्व लाइटवेट किंग का MMA रिकॉर्ड 15-4 का है और 14 बार उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी को फिनिश किया है। वो 19 साल की उम्र में चैंपियनशिप बेल्ट जीतकर दुनिया के सबसे युवा पुरुष MMA वर्ल्ड चैंपियन बने थे।

अपने बड़े भाई के अनुभव से जरूर एड्रियन को फायदा होगा। “द वॉरियर” मानते हैं कि एक बार एड्रियन को फेम मिलना शुरू हुआ तो लोगों को उनमें क्रिश्चियन ली का दूसरा रूप दिखाई देगा।

उन्होंने कहा:

“ग्लोबल स्टेज पर आने से पहले ही एड्रियन को लोग कहेंगे कि वो क्रिश्चियन ली का बेहतर रूप हैं। वो स्ट्राइकिंग करते हैं, स्ट्राइक्स का मिश्रण करते हैं, ग्राउंड के अलावा स्टैंड-अप गेम में भी अपने विरोधी को फिनिश करना जानते हैं। उनकी स्किल्स में सुधार हो रहा है और मैं उनके भविष्य को लेकर उत्साहित हूं।

“मैं सोचता हूं कि वो समय अब दूर नहीं जब एड्रियन ग्लोबल स्टेज पर फाइट करते हुए नजर आएंगे।”

मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में और

Christian Lee Alibeg Rasulov ONE Fight Night 26 46
Anatoly Malykhin Oumar Kane ONE 169 15
Stamp Ritu Phogat WINTERWARRIORS 1920X1280 52
heated rodtang and takeru face off
Martin Nguyen makes his way to the ring at ONE Fight Night 7
75289
Nakrob Fairtex Kongthoranee Sor Sommai ONE Fight Night 26 56
250220 DOH ONE171 Article_Banner 1200x800px
Reece McLaren Jarred Brooks ONE Fight Night 26 23
Christian Lee Alibeg Rasulov ONE Fight Night 26 4
DC 7978
1838