डेनिस पुरिच अपने नए जिम से स्थानीय युवाओं के जीवन को संवारने में जुटे – ‘ज्ञान को आगे बढ़ाना चाहता हूं’
डेनिस “द बोस्नियन मेनेस” पुरिच अपने वर्ल्ड क्लास प्रतियोगी होने के रुतबे का इस्तेमाल कर अगली पीढ़ी के जीवन को बदलने का प्रयास कर रहे हैं।
39 वर्षीय स्टार, जो कि ONE 167: Tawanchai vs. Nattawut II की फ्लाइवेट किकबॉक्सिंग बाउट में रोडटंग “द आयरन मैन” जित्मुआंगनोन का सामना करेंगे, कनाडा के ओंटारियो में Soi Dogs MMA जिम चला रहे हैं।
पुरिच 8 जून को रोडटंग के साथ होने वाली अहम फाइट के साथ-साथ अपनी खुद की टीम भी तैयार कर रहे हैं।
शुरुआत में “द बोस्नियन मेनेस” अपने फाइटिंग करियर के खत्म होने तक का इंतजार करने वाले थे, लेकिन चीजें होती चली गईं।
बैंकॉक के इम्पैक्ट एरीना में होने वाली फाइट से पहले उन्होंने onefc.com से बात करते हुए बताया:
“मेरी गर्लफ्रेंड (ने मुझसे ये करवाया)। उन्होंने कहा, ‘ये तुम्हारे जिम खोलने का समय है। तुम हमेशा फाइट नहीं कर सकते।’ उनकी वजह से मैंने ऐसा किया और मैं इसमें खुश हूं।
“फाइटर होना और साथ-साथ जिम चलाना बहुत कठिन होता है। इस वजह से मैं अपने करियर के खत्म होने का इंतजार कर रहा था। लेकिन उन्होंने कहा, ‘ऐसा लगता नहीं है कि तुम फाइट करना छोड़ोगे तो जिम खोलो और फाइट करते रहो।'”
हालांकि, उन्हें थोड़े पुश की जरूरत पड़ी, लेकिन वो हमेशा से मार्शल आर्ट्स के जरिए अपने समुदाय की मदद करना चाहते थे।
उन्हें पता है कि गलियों में घूमते हुए युवा होना क्या होता है, कभी-कभी आप गलत फैसले ले बैठते हैं। जब उन्हें अपने कोच और मॉय थाई का साथ मिला तो उन्हें अहसास हुआ कि दुनिया में बहुत मौके हैं:
“मैं किस्मत वाला हूं कि मुझे (कोच) क्रू एलिन मिले, जिन्होंने मुझे महानता की तरफ बढ़ाया। वहां काफी सारे रास्ते थे, लेकिन उन्होंने मुझे वो रास्ता दिखाया, जिस पर चलकर मैं अपनी जिंदगी बदल सकता था।
“उस उम्र में ये बहुत मायने रखता था क्योंकि आप अपने माता-पिता का नाम रोशन करना चाहते हैं। मैं इकलौता बच्चा था और मुसीबतों में पड़ता रहता था। मेरे लिए मेरे माता-पिता बहुत मायने रखते हैं क्योंकि वो इस देश में आए ताकि मुझे बेहतर जीवन मिल पाए।
“मैं भी किसी का क्रू एलिन बनना चाहता हूं। मैं वो करने की कोशिश कर रहा हूं, जो उन्होंने मेरे लिए किया और उस ज्ञान को आगे बढ़ाना और लोगों को मदद करना चाहता हूं।”
पुरिच ने बताया कि उन्होंने कैसे Soi Dogs MMA जिम शुरु किया
अच्छे इरादों के बावजूद शुरुआत से ही एक जिम खोलना बहुत ही मुश्किल काम होता है और खासकर तब, जब आप सबसे उच्च स्तर पर मुकाबले भी कर रहे हों।
“द बोस्नियन मेनेस” ONE में अपनी फाइट की तैयारी करते हुए एक अच्छी जगह तलाश रहे थे तो उन्हें एक फोन आया और दो अनुभवी स्थानीय बिजनेस ने उन्हें साथ में काम करने का अवसर दिया:
“ONE में अपनी फाइट से पहले मैं जिम के लिए जगह ढूंढ़ रहा था। मेरे एक दोस्त ने मुझे फोन कर कहा, ‘डेनिस, ये लोग जिम खोलना चाहते थे, लेकिन एक शख्स पीछे हट गया और अब वो जगह ऐसी ही पड़ी है।’
“मैंने फाइट की, वापस आया और उनके साथ मीटिंग की। हम बैठे, बातें हुईं और जगह को देखा। फिर एक के बाद दूसरी चीज होती चली गई।
“ऐसे इसकी शुरुआत हुई। काफी अजीब है कि जिंदगी कैसे काम करती है। आप कुछ करते हो तो चीजें होती चली जाती हैं। अब दो पार्टनर्स के साथ जिम अच्छा चल रहा है।”
एक शीर्ष मॉय थाई और किकबॉक्सर होने के चलते Soi Dogs जिम को आगे बढ़ने में ज्यादा समय नहीं लगा।
हालांकि, ये जिम सभी के लिए है और पुरिच ने सुनिश्चित किया है कि मैट सभी के लिए हो, जब तक कि वे इसका सम्मान करें।
पुरिच ने बताया:
“मैं अलग-अलग तरह के लोगों के साथ काम करना पसंद करता हूं। मेरे घर में सभी का स्वागत है। अगर आप अपना अहंकार घर के बाहर छोड़कर आएं तो आपका स्वागत है।”