ONE WARRIOR’S CODE के स्टार्स की सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं

Itsuki Hirata defeats Nyrene Crowley ONE WARRIORS CODE DC 8178

इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में हुए ONE: WARRIOR’S CODE के जबरदस्त मुकाबलों के परिणाम से हार मिलने वाले एथलीट्स को निराशा और विजेताओं को उत्साह मिला है। लेकिन परिणाम कुछ भी रहा हो, उन सभी ने एक अच्छा मार्शल आर्टिस्ट होने का दायित्व निभाया है और अपना-अपना मुकाबला समाप्त होने तक बेस्ट प्रदर्शन करने की कोशिश की।

7 फरवरी को एथलीट्स की तकनीक और उनका साहस देखने योग्य बात रही, सभी ने अपने-अपने प्रतिद्वंदियों को सम्मान दिया और अपने समर्थकों का भी धन्यवाद किया।

पेटमोराकोट पेटयिंडी एकेडमी vs पोंगसिरी पीके. साइन्चेमॉयथाईजिम

 

ये भी पढ़ें: ऐतिहासिक मुकाबले में पेटमोराकोट बने वर्ल्ड चैंपियन

रीनियर डी रिडर Vs. लिएंड्रो अटाईडिस

 

ये भी पढ़ें: डी रिडर ने अटाईडिस को हराकर मिडलवेट वर्ल्ड टाइटल शॉट हासिल किया

एको रोनी सपुत्र Vs. खॉन सिचान

 

ये भी पढ़ें: एको रोनी सपुत्र ने पहले राउंड में आई सबमिशन जीत से इंडोनेशियाई फैंस को चौंकाया

कोयोमी मत्सुशीमा Vs. किम जे वूंग

ये भी पढ़ें: कोयोमी मत्सुशीमा ने तीसरे राउंड में मुकाबले को शानदार अंदाज में फिनिश किया

इत्सुकी हिराटा Vs. नायरीन क्राओली

ये भी पढ़ें: हिराटा ने तकनीकी नॉकआउट से दर्ज की शानदार जीत

सुनौटो Vs. नुरुल फिकरी

ये भी पढ़ें: सुनौटो ने नरुल फिकरी को सर्वसम्मत निर्णय से पराजित कर दिया

टाइकी नाइटो Vs. सवास माइकल पेटयिंडी एकेडमी

ये भी पढ़ें: टाईकी नाइटो ने अपने जीत के सिलसिले को बरकरार रखते हुए सवास माइकल को पराजित किया

जोश टोना Vs. एंडी हाओसन

https://www.instagram.com/p/B8V3g72BlXn/

ये भी पढ़ें: जोश टोना ने दिग्गज इंग्लिश स्ट्राइकर एंडी हाओसन को हराया

सिंगापुर | 28 फरवरी | ONE: KING OF THE JUNGLE  | टिकेट्सयहां क्लिक करें  

*ONE Championship की ऑफिशियल मर्चेंडाइज़ के लिए यहां हमारी शॉप पर आएं

विशेष कहानियाँ में और

Takeru Segawa Thant Zin ONE Friday Fights 81 54
IMG 0460
Janet Todd Phetjeeja Lukjaoporongtom ONE Fight Night 20 17 1
Rodtang Takeru Faceoff 165PressCon scaled
Takeru Segawa Thant Zin ONE Friday Fights 81 55
Nieky Holzken Arian Sadikovic ONE Fight Night 11 43
Rambolek Chor Ajalaboon Parham Gheirati ONE Fight Night 29 54
Jeremy Pacatiw Tial Thang ONE 164 1920X1280 60
Allycia Hellen Rodrigues Cristina Morales ONE Fight Night 20 20
Nadaka
Joshua Pacio Jarred Brooks ONE 171 91
Dagi Arslanaliev Roberto Soldic ONE 171 3