ONE WARRIOR’S CODE के स्टार्स की सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं

Itsuki Hirata defeats Nyrene Crowley ONE WARRIORS CODE DC 8178

इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में हुए ONE: WARRIOR’S CODE के जबरदस्त मुकाबलों के परिणाम से हार मिलने वाले एथलीट्स को निराशा और विजेताओं को उत्साह मिला है। लेकिन परिणाम कुछ भी रहा हो, उन सभी ने एक अच्छा मार्शल आर्टिस्ट होने का दायित्व निभाया है और अपना-अपना मुकाबला समाप्त होने तक बेस्ट प्रदर्शन करने की कोशिश की।

7 फरवरी को एथलीट्स की तकनीक और उनका साहस देखने योग्य बात रही, सभी ने अपने-अपने प्रतिद्वंदियों को सम्मान दिया और अपने समर्थकों का भी धन्यवाद किया।

पेटमोराकोट पेटयिंडी एकेडमी vs पोंगसिरी पीके. साइन्चेमॉयथाईजिम

 

ये भी पढ़ें: ऐतिहासिक मुकाबले में पेटमोराकोट बने वर्ल्ड चैंपियन

रीनियर डी रिडर Vs. लिएंड्रो अटाईडिस

 

ये भी पढ़ें: डी रिडर ने अटाईडिस को हराकर मिडलवेट वर्ल्ड टाइटल शॉट हासिल किया

एको रोनी सपुत्र Vs. खॉन सिचान

 

ये भी पढ़ें: एको रोनी सपुत्र ने पहले राउंड में आई सबमिशन जीत से इंडोनेशियाई फैंस को चौंकाया

कोयोमी मत्सुशीमा Vs. किम जे वूंग

ये भी पढ़ें: कोयोमी मत्सुशीमा ने तीसरे राउंड में मुकाबले को शानदार अंदाज में फिनिश किया

इत्सुकी हिराटा Vs. नायरीन क्राओली

ये भी पढ़ें: हिराटा ने तकनीकी नॉकआउट से दर्ज की शानदार जीत

सुनौटो Vs. नुरुल फिकरी

ये भी पढ़ें: सुनौटो ने नरुल फिकरी को सर्वसम्मत निर्णय से पराजित कर दिया

टाइकी नाइटो Vs. सवास माइकल पेटयिंडी एकेडमी

ये भी पढ़ें: टाईकी नाइटो ने अपने जीत के सिलसिले को बरकरार रखते हुए सवास माइकल को पराजित किया

जोश टोना Vs. एंडी हाओसन

https://www.instagram.com/p/B8V3g72BlXn/

ये भी पढ़ें: जोश टोना ने दिग्गज इंग्लिश स्ट्राइकर एंडी हाओसन को हराया

सिंगापुर | 28 फरवरी | ONE: KING OF THE JUNGLE  | टिकेट्सयहां क्लिक करें  

*ONE Championship की ऑफिशियल मर्चेंडाइज़ के लिए यहां हमारी शॉप पर आएं

विशेष कहानियाँ में और

Stamp Fairtex Ham Seo Hee ONE Fight Night 14 2 scaled
Moa Carlsson Kana Morimoto ONE Friday Fights 95 8
Christian Lee Alibeg Rasulov ONE Fight Night 26 53 scaled
Rukiya Anpo
Jonathan Di Bella Prajanchai PK Saenchai ONE Fight Night 36 7 scaled
Aung La N Sang Zebaztian Kadestam ONE Fight Night 36 13 scaled
Aung La N Sang Shamil Erdogan ONE 168 48 scaled
Prajanchai PK Saenchai Jonathan Di Bella ONE Friday Fights 68 45 scaled
Prajanchai PK Saenchai Jonathan Di Bella ONE Friday Fights 68 82 scaled
Kritpet PK Saenchai Thway Lin Htet ONE Friday Fights 112 22 scaled
Nico Carrillo Nabil Anane ONE 170 137
Sean Climaco Akif Guluzada ONE Fight Night 31 31 scaled