जोनाथन हैगर्टी को अपने छोटे भाई फ्रेडी हैगर्टी से बहुत अधिक उम्मीदें – ‘वो मेरे जैसे हैं’
दो-स्पोर्ट ONE वर्ल्ड चैंपियन जोनाथन “द जनरल” हैगर्टी एक बहुत बड़े सुपरस्टार हैं, लेकिन अब उनके परिवार का एक और सदस्य दुनिया पर छाने के लिए तैयार है।
26 वर्षीय इंग्लिश फाइटर ONE Fight Night 19 में अपने ONE बेंटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल को फिलिपे “डिमोलिशन मैन” लोबो के खिलाफ डिफेंड करने के लिए छोटे भाई फ्रेडी हैगर्टी के साथ तैयारी कर रहे हैं।
हालांकि, 17 फरवरी को होने वाली फाइट के लिए फ्रेडी सिर्फ एक ट्रेनिंग पार्टनर ही नहीं हैं।
उभरते हुए स्टार ने दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन में डेब्यू कर लिया है और उनका पहला मुकाबला बहुत ही शानदार रहा।
फ्रेडी हैगर्टी ने जवनरी में हुए ONE Friday Fights 49 के स्ट्रॉवेट मॉय थाई मुकाबले में दांकालोंग सोर डेचापैन को शानदार तरीके से नॉकआउट किया और ONE करियर की धमाकेदार शुरुआत की।
“द जनरल” ने onefc.com को बताया:
“बढ़ते हुए फ्रेडी ने हमेशा मुझे बड़े स्टेज पर मुकाबला करते देखा है। वो हमेशा मेरे साथ रहे, फाइट्स में, इवेंट्स में भी। वो मेरे साथ चेंजिंग रूम में भी रहे। वो मेरे साथ ट्रेनिंग सेशन में भी रहे। वो जानते हैं कि यहां पहुंचने के लिए क्या करना होता है। मैं उनके भविष्य का इंतजार नहीं कर पा रहा।
“ईमानदारी से कहूं तो मेरे नजरिए से वो ताकत और तकनीक के लिहाज से रोस्टर के सबसे अच्छे फाइटर्स में से एक हैं। वो मेरे जैसे हैं। उन्हें थोड़े अनुभव ही जरूरत है। ये बात तय है कि वो ONE वर्ल्ड टाइटल जरूर हासिल करेंगे।”
किसी भी युवा फाइटर के पास हैगर्टी जैसा कामयाब भाई हो तो उसे काफी फायदा होता है, लेकिन जब भी स्ट्राइकिंग की दुनिया के सबसे बड़े नामों में से एक की बात आती है तो ये काफी दबाव भी साथ लाती है।
जोनाथन इस बात को अच्छी तरह से जानते हैं और उन्होंने फ्रेडी को उनके करियर, ट्रेनिंग पर ध्यान देने और रिंग में जाकर मेहनत करने की सीख दी है:
“(जहां तक नाम की बात है) मैंने उनसे कहा है, ‘चिंता मत करो कि लोग क्या सोचते हैं। क्योंकि वहां सिर्फ तुम उतर रहे हो। अपने बारे में सोचो।’ हां, उन पर थोड़ा अधिक दबाव है, लेकिन मैं मानता हूं कि वो पार पा लेंगे। वो लोगों को प्रभावित करेंगे। वो काफी अच्छे बनेंगे।
“मैं उन्हें कहता हूं कि हर ट्रेनिंग सेशन में अपना 100 फीसदी दो और अब वो काफी समर्पित हैं। वो जानते हैं कि उन्हें क्या चाहिए। उन्होंने देखा है कि मैंने क्या हासिल किया है और वो भी वही व उससे ज्यादा चाहते हैं।
“और सबको नॉकआउट करना चाहते हैं। कुछ अच्छे नॉकआउट हासिल करो, वहां जाओ और डाउनवर्ड एल्बोज़ इस्तेमाल करो, उन्हें दिखाओ कि तुम यहां ठहरने के लिए आए हो।”
फ्रेडी हैगर्टी अपने भाई की कामयाबी के गवाह बन खुद को भाग्यशाली मानते हैं
फ्रेडी हैगर्टी का लगभग पूरी जीवन कॉम्बैट स्पोर्ट्स के इर्द-गिर्द घूमा है।
वो अपने पिता के जिम में पले-बढ़े और बड़े भाई जोनाथन हैगर्टी को फाइट करते हुए देखा। ONE Championship के नए एथलीट का करियर शुरुआत से ही मॉय थाई से घिरा रहा।
वो इस चीज के शुक्रगुजार हैं और वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने के सपनों को साकार करना चाहते हैं।
19 वर्षीय स्टार ने कहा:
“जोनाथन जैसा भाई पाना बहुत अच्छी बात है। वो मेरे लिए बहुत ही अच्छे बड़े भाई रहे हैं। मैं जब से पैदा हुआ वो तब से फाइट कर रहे हैं। मैंने उन्हें लगातार काम करते और आगे बढ़ते देखा, जो मुझे प्रेरित करता है। ये मुझे हर रोज प्रेरित करता है। जब आपके भाई 2-स्पोर्ट वर्ल्ड चैंपियन हों तो वो आपको ट्रेनिंग में पुश करते हैं।
“अपने पिता और भाई के साथ ट्रेनिंग करना सौभाग्य की बात है। मैं ये और किसी तरह से नहीं करना चाहूंगा। मैं मानता हूं कि पारिवारिक चीज से काफी आसानी होती है।”
अपने मार्शल आर्ट्स सफर में मजबूत और प्यार करने वाले परिवार का साथ पाकर फ्रेडी अपने आपको बहुत ही किस्मत वाला मानते हैं। उनके भाई के नाम ने जरूर उम्मीदों को बढ़ा दिया है, लेकिन युवा स्टार को इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि उस नाम के चलते अब ज्यादा से ज्यादा लोगों की नजरें उन पर होंगी।
बल्कि ये उन्हें अपने लक्ष्य के करीब पहुंचने और खुद को एक शानदार एथलीट साबित करने का रास्ता दिखाता है।
फ्रेडी ने कहा:
“जोनाथन का छोटा भाई होने का दबाव हमेशा रहता है। हमेशा बड़ी उम्मीदें होती हैं, लेकिन मुझे दबाव से फर्क नहीं पड़ता। ये मुझे कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित करता है क्योंकि मुझे दूसरे लोगों से ज्यादा साबित करना होता है, जो कि काफी खतरनाक बन जाता है।
“लेकिन हम हैगर्टी भाई हैं। जोनाथन जो हैं, वो हैं और मैं भी अलग हूं। हमारी खुद की अलग जिंदगी है। अलग यात्रा है। तो ऐसे में मैं अपनी यात्रा का आनंद लेना चाहता हूं।
“मैं ONE में ये साबित करने के लिए हूं कि यहां होना डिजर्व करता हूं तो फैंस को मुझसे बड़ी उम्मीदें रखनी चाहिए।”