हिरोकी अकिमोटो Vs. पेटटानोंग पेटफर्गस: बेंटमवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल बाउट में जीत के 5 तरीके
मौजूदा ONE बेंटमवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन हिरोकी अकिमोटो और पेटटानोंग पेटफर्गस के बीच वर्ल्ड टाइटल बाउट में शुरू से लेकर अंत तक खतरनाक एक्शन देखने को मिलेगा।
शनिवार, 19 नवंबर को ONE 163 के मेन इवेंट में दोनों वर्ल्ड-क्लास स्ट्राइकर्स की भिड़ंत होगी और सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में मौजूद क्राउड इसे खूब इंजॉय कर रहा होगा।
इस धमाकेदार मुकाबले के शुरू होने से पहले जानिए ONE Fight Night 4 में अकिमोटो vs पेटटानोंग मुकाबला किन 5 तरीकों से समाप्त हो सकता है।
#1 अकिमोटो के लेफ्ट हुक्स और राइट किक्स
अकिमोटो इसी साल मार्च में ONE X में कैपिटन पेटयिंडी को लेफ्ट हुक और राइट किक की मदद से हराकर ONE बेंटमवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन बने थे।
उनका रिकॉर्ड 26-1 का है और जब उनकी भिड़ंत पेटटानोंग से होगी, तब उन्हें उसी तरह की तकनीक के सहारे अपने विरोधी पर बढ़त बनानी होगी क्योंकि कई बार के मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन पेटटानोंग को आगे आकर पंच और नी स्ट्राइक्स लगाना बहुत पसंद है।
अगर जापानी कराटे स्टाइलिस्ट अपने हुक, लो या हाई किक्स को लैंड करवा पाए तो पेटटानोंग फ्रंट-फुट पर आने से पहले सोचने पर मजबूर हो जाएंगे।
अगर ऐसा हुआ तो अकिमोटो मैच में मानसिक बढ़त प्राप्त कर लेंगे।
#2 पेटटानोंग की स्टेप-इन नी स्ट्राइक्स
ONE के ग्लोबल फैनबेस को पेटटानोंग का धमाकेदार एक्शन ONE: REVOLUTION में झांग चेंगलोंग के खिलाफ मैच में देखने को मिला, जहां उन्होंने स्टेप-इन नी स्ट्राइक्स लगाकर अपने विरोधी को झकझोर दिया था।
इस शनिवार वो उस समय स्टेप-इन नी लगाना चाहेंगे, जब अकिमोटो लेफ्ट हुक लगाने की कोशिश करेंगे। इस तरह की रणनीति से वो डिफेंडिंग चैंपियन को पंच के बाद राइट लो और हाई किक्स लगाने से रोक पाएंगे।
वहीं थाई चैलेंजर क्लोज़-रेंज में रहकर खतरनाक पंच लगाते हुए बढ़त हासिल कर सकते हैं।
#3 अकिमोटो के क्लोज़-रेंज अटैक्स
दोनों के स्टाइल्स को देखते हुए इस मैच में ज्यादा क्लोज़-रेंज अटैक्स देखने को मिलेंगे। मगर अकिमोटो को सुनिश्चित करना होगा कि उनके विरोधी को कोई मूव लगाने का मौका ही ना मिल पाए।
अगर उन्होंने पेटटानोंग को अटैक करने का मौका दिया तो मैच का रुख चैलेंजर की ओर चला जाएगा।
इसलिए अकिमोटो को बहुत तेजी के साथ स्ट्राइकिंग लैजेंड पर अटैक करना होगा, जिनका किकबॉक्सिंग और मॉय थाई रिकॉर्ड 357-56-1 का है।
वो अगर पेटटानोंग को झकझोर पाए तो उसके बाद उन्हें अन्य खतरनाक मूव्स लगाने के मौके भी मिल पाएंगे।
#4 पेटटानोंग की बॉडी किक्स
पिछले मैच में पेटटानोंग की बॉडी किक्स ने उनकी जीत में बहुत अहम भूमिका निभाई थी और उन्होंने सभी रेंज में रहकर इन खतरनाक किक्स को लैंड करवाया।
अकिमोटो को फ्रंट-फुट पर आने से रोकने के लिए पेटटानोंग को अलग-अलग रेंज में रहकर किक्स लगानी होंगी। एक बार लय प्राप्त करने के बाद वो किक लगाने के साथ नी स्ट्राइक लगाने का मौका भी ढूंढ़ पाएंगे।
इससे थाई स्टार के पास ना केवल क्लोज़ रेंज बल्कि उन्हें आउटसाइड अटैक करने में भी मदद मिलेगी। इसकी मदद से वो डिफेंडिंग ONE वर्ल्ड चैंपियन को मात दे पाएंगे।
#5 दोनों एथलीट्स को काउंटर मूव्स का सावधानी से इस्तेमाल करना होगा
इस फाइट में बहुत खतरनाक एक्शन देखे जाने की उम्मीद है क्योंकि दोनों स्ट्राइकर्स पीछे ना हटते हुए खतरनाक तरीके से अटैक करने में विश्वास रखते हैं।
इसलिए जीत ज्यादा आक्रामक फाइटर को नहीं बल्कि उसे मिलेगी, जो ज्यादा प्रभावी तरीके से काउंटर अटैक कर पाएगा।
अंत में जो एथलीट एक क्लीन शॉट को लैंड करवा पाएगा, उसे ही जीत मिलने की अधिक संभावना होगी। ये शॉट तभी लैंड हो पाएगा, जब उनमें से कोई एक लापरवाही बरतना शुरू करेगा।
इसलिए इस फाइट में काउंटर अटैक की रणनीति बहुत बड़ा अंतर पैदा कर सकती है।