बिबियानो फर्नांडिस जापान में कैसे हुए मार्शल आर्ट्स में विख्यात
बिबियानो फर्नांडिस “द फ्लैश” ONE Championship में पहुंचने से पहले ही जापान में अपनी शानदार उपलब्धियों से वैश्विक मार्शल आर्ट आदर्श बन गए थे। ब्राजीलियन का “द लैंड ऑफ द राइजिंग सन” से पुराना सम्बंध है। इसलिए वह इसकी राजधानी में 13 अक्टूबर को ONE: CENTURY PART II में अपने ONE बेंटमवेट विश्व खिताब के बचाव के लिए केविन बेलॉन “द साइलेंसर” के खिलाफ उतरने को लेकर खुश हैं।
39 वर्षीय फाइटर टोक्यो के प्रसिद्ध रयोगोकू कोकुगिकन में प्रतिस्पर्धा करेंगे और The Home Of Martial Arts के इतिहास में सबसे उत्कृष्ट प्रतिद्वंद्विता को अपने डिविजन में निर्विवाद राजा के रूप में अपनी विरासत को और मजबूत करने के लिए इसे खत्म करना होगा। इसके साथ ही वो संगठन के सबसे प्रमुख एथलीट के रूप में अपने रिकॉर्ड को और बढ़ाएंगे।
“द फ्लैश” ने पहली बार जापान में 2007 में प्रतिस्पर्धा की थी लेकिन 2009 में ड्रेम फेदरवेट ग्रां प्री ने उन्हें प्रसिद्धी दिलाई। वे कहते हैं कि “ब्राजील में हर कोई हमेशा जापान में लड़ना चाहता था। वहां की संस्कृति और मार्शल आर्ट के इतिहास के कारण सभी फाइटर वहां जाने का सपना देखते थे।”
भले ही फर्नांडीस के रिकॉर्ड में सिर्फ पांच पेशेवर मुकाबल दर्ज हो और वह मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स के लिए अपेक्षाकृत नया हो। बावजूद इसके उन्होंने बड़े-बड़े विरोधियों के खिलाफ अपने कौशल का प्रदर्शन करने के लिए टूर्नामेंट में प्रतिस्पर्धा करने का मौका नहीं छोड़ा।
वह आगे बताते हैं कि “मेरे जीवन में यह बहुत अच्छी बात थी। मैंने वास्तव में दिखाया कि मैं लड़ सकता हूं। मैं जिउ-जित्सू से आ रहा था। मुझे कठिन लोगों से लड़ना था। लेकिन मैंने दिखाया कि मैं एक महान फाइटर बन सकता हूं।”
- कैसे देखें ONE: CENTURY PART II – ओंग ला एन संग बनाम वेरा
- बिबियानो फर्नांडीस के लिए ONE: CENTURY पर सिर्फ जीतना ही काफी नहीं
एएमसी पेंक्रेशन एथलीट ने टूर्नामेंट के शुरुआती और क्वार्टर फाइनल राउंड में काफी अनुभव का प्रदर्शन किया। अनुभव की कमी होते हुए भी उन्होंने दो सर्वसम्मत निर्णय से जीत हासिल की- इसमें से एक तोकाफुमी ओत्सुका पर और दूसरी जापानी दिग्गज मसाकाजू इमानारी “आशिकन जुडन” के खिलाफ थी।
इन सफलताओं ने उसे टूर्नामेंट में अप्रत्याशित विजेता के रूप में चमका दिया। 6 अक्टूबर 2009 को वे ग्रीको-रोमन कुश्ती विश्व चैंपियन में जोए वॉरेन और जापान के श्रेष्ठ हिरोयुकि टाकाया को हराकर ड्रीम फेदरवेट ग्रां प्री वर्ल्ड चैंपियन बन गए।
वह याद करते हुए कहते हैं कि “यह बहुत मुश्किल था। मुझे वहां कुछ कठिन लड़ाइयां लड़नी पड़ी लेकिन इनमें मैंने बहुत कुछ सीखा। टाकाया के साथ फाइनल कठिन होते हुए भी मुझे जीत मिली। जोए वॉरेन एक महान पहलवान था लेकिन उसने लड़ाई से पहले बहुत बकवास बातें कही थी। मैंने उसे जिउ-जित्सू के साथ एक मिनट से भी कम समय में हरा दिया।”
कुछ साल बाद फर्नांडीस ने एक नए डिवीजन में एक और चुनौती ली क्योंकि वह फेदरवेट में मिली अपनी सफलता को ड्रीम बेंटमवेट ग्रां प्री में दोहराना चाहते हैं। उन्होंने तीन और बेहतरीन प्रदर्शन किए- जिसमें ड्रीम बेंटमवेट वर्ल्ड चैंपियन बनने के लिए फाइनल में अपने करियर का पहला नॉकआउट भी शामिल था।
यकीनन दुनिया में हॉटेस्ट बेंटमवेट के रूप में ब्राजीलियन ने फिर ONE Championship के साथ एक डील की और सबसे अधिक पदक के सम्मानित एथलीट बन गए। अपने विभाजन में वर्चस्व के कारण वो इसके सबसे बड़े सितारों में से एक हैं। मार्च में फर्नांडिस ने एक मुकाबले में बेलिंगोन से ONE बेंटमवेट वर्ल्ड खिताब को दोबारा हासिल करने के लिए जापान में वापसी की थी।
वे बताते हैं कि “इससे पहले कि ONE टोक्यो में ONE: A NEW ERA की घोषणा करे, उससे पहले मैं जापान में उगते हुए सूरज को देखना चाहता हूं। कुछ महीने बाद मैं जापान में वापस आया था और वहां प्रतिस्पर्धा कर रहा था।”
“द फ्लैश” ने उनकी बेल्ट को फिर से हासिल कर लिया लेकिन जिस तरह से उन्होंने उसे हराया उससे वो खुश नहीं थे। बेलिंगोन द्वारा किए गए एक फाउल के कारण उसे डिसक्वालीफाई कर दिया जिससे मुकाबला खत्म हो गया।
अब चौथी बार ब्राज़ीलियन “द साइलेंसर” के खिलाफ मुकाबला करेगा। वह अपने प्रतिद्वंदी को एक शैली के साथ हराना चाहता है जिसके लिए जापान एकदम सही जगह है। एएमसी पेंक्रेशन प्रतिनिधि देश को गौरवान्वित करना चाहता है जिसने उन्हें मिक्स्ड मार्शल आर्ट में नौसिखिए से अंतरराष्ट्रीय सुपरस्टार बनने तक पोषित किया।
उन्होंने कहा कि “लोग मुझे क्यों पसंद करते हैं। शायद इसलिए कि मैं अच्छा और विनम्र होने के साथ बहादुर और सख्त भी हूं। जापानी के लोगों ने मुझे सिखाया कि आपको गर्व होना चाहिए। मैंने उनसे सम्मान और बुशिडो के बारे में सीखा। मेरे बहुत सारे प्रशंसक हैं। इसलिए मैं उनके पास जाने और प्रदर्शन के लिए ज्यादा इंतजार नहीं कर सकता।”
ये भी पढ़ें: बिबियानो फर्नांडिस को किस व्यक्ति ने दिया उत्कृष्ट बनने का मौका
टोक्यो | CENTURY | ONE Championship का 100वां लाइव इवेंट | टिकट: Purchase here
- यूएसए में PART I 12 अक्टूबर को 8 ईएसटी पर और PART II 13 अक्टूबर को सुबह 4 बजे ईएसटी पर देखें
- भारत में PART 1 13 अक्टूबर को सुबह 5:30 बजे IST और PART II 1:30 बजे IST पर देखें
- जापान में PART I को 13 अक्टूबर को सुबह 9 बजे JST और PART II को शाम 5 बजे JST में देखें
- इंडोनेशिया में PART I को 13 अक्टूबर को सुबह 7 बजे WIB और PART II 3pm WIB पर देखें
- सिंगापुर में PART 1 13 अक्टूबर को सुबह 8 बजे एसजीटी और PART II 4 बजे एसजीटी पर देखें
- फिलीपिंस में PART 1 13 अक्टूबर को सुबह 8 बजे पीएचटी और PART II 4 बजे पीएचटी पर देखें