कैसे ब्रूक फैरेल को हुआ मॉय थाई से लगाव, अपने सपने को किया पूरा
ब्रूक फैरेल इस शुक्रवार, 21 अगस्त को बहुत कुछ साबित करना चाहती हैं।
29 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई स्टार खुद को ONE Championship की बेस्ट मॉय थाई सुपरस्टार्स में से एक साबित करना चाहती हैं और ONE: NO SURRENDER III में उनके पास अपना ये सपना पूरा करने का सुनहरा मौका होगा, जहां उनका सामना डेब्यू कर रहीं वंडरगर्ल फेयरटेक्स से होने वाला है।
स्ट्रॉवेट स्टार ने कहा, “मैं दुनिया को ये दिखाना चाहती हूं कि मैं ONE में फाइट करने की हकदार हूं और मैं सभी को अपना बेस्ट प्रदर्शन दिखाना चाहती हूं।”
“इसी का नाम फाइटिंग है, ये एक दिलचस्प और खूबसूरत खेल है। मैं ONE में आकर उत्साहित महसूस कर रही हूं और पहली जीत मेरे सफर की शुरुआत मात्र होने वाली है।”
एक नया जुनून
हालांकि, आज फैरेल मॉय थाई से जुड़ी हुई हैं लेकिन कुछ साल पहले परिस्थितियां काफी अलग हुआ करती थीं।
यहां तक कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि यही स्पोर्ट साल 2014 में उनका जुनून बन जाएगा। उन्होंने उस समय अपने प्रेमी रहे एडी (अब पति) के कहने पर इस खेल में अपने हाथ आजमाने की कोशिश की थी।
ब्रूक ने कहा, “एडी पहले ही ट्रेनिंग कर रहे थे और उन्हें देखकर मुझे अहसास हो रहा था कि उन्हें मॉय थाई से कितना लगाव है।”
“सच कहूं तो जब मैंने ट्रेनिंग की शुरुआत की थी तो मुझे ये स्पोर्ट बिल्कुल भी पसंद नहीं आया। मैं जिम में डरी-डरी और आत्मविश्वास की भारी कमी भी महसूस कर रही थी।”
सौभाग्य से, इस दौरान एडी उनके साथ रहे और ट्रेनिंग करने में मदद की। यहीं से ब्रूक ने नई तकनीक सीखनी शुरू कीं और थोड़े समय बाद ही इसके प्रति उनका लगाव पढ़ने लगा।
2015 में दोनों ने शादी की और छुट्टियां मनाने दोनों थाईलैंड गए, जहां वो मॉय थाई की ट्रेनिंग भी लेने वाले थे। उन्होंने 2 हफ्ते कोह समुई में बिताए और उन्हें एक दिन में 2 बार ट्रेनिंग करने का आइडिया काफी पसंद आया और कुछ समय बाद ही क्षेत्रीय स्तर के मैचों में भाग लेना भी शुरू कर दिया।
कुछ महीने बाद उन्होंने अपना सब कुछ बेचकर ऑस्ट्रेलिया से थाईलैंड शिफ्ट होने का फैसला लिया।
ब्रूक यहां के लाइफस्टाइल से काफी प्रभावित हुईं और सितंबर 2015 में उन्होंने कोह समुई में आयोजित हुए एक शो में अपना प्रोफेशनल डेब्यू किया। पहले मैच में उन्होंने चौथे राउंड में TKO (तकनीकी नॉकआउट) से जीत दर्ज की थी।
उन्होंने बताया, “मैं नहीं जानती थी कि पहले मैच के बाद मुझे कैसा महसूस होगा लेकिन मैं खुद की स्किल्स को टेस्ट करना चाहती थी और देखना चाहती थी कि क्या मैं इसमें सफल हो सकती हूं और वो रात मेरे लिए यादगार साबित हुई।”
“इतना अच्छा मुझे कभी महसूस नहीं हुआ था। मुझे खुद पर काफी गर्व महसूस हो रहा था क्योंकि मैंने एक ऐसी चीज में सफलता प्राप्त की थी, जिसे एक समय में अधिक तवज्जो नहीं देती थी। पहले मैच के बाद मैंने खुद से कहा, ‘मैं जानती हूं कि मैं बेहतर प्रदर्शन कर सकती हूं,’ इसलिए मैंने एक और मैच में भाग लिया और उसके बाद आगे बढ़ती चली गई।”
अगले कुछ सालों तक ब्रूक और एडी बड़े सुपरस्टार्स बनने की तलाश में थाईलैंड का भ्रमण करते रहे। इस समय उन्होंने फुकेत में स्थित Tiger Muay Thai ट्रेनिंग सेंटर में भी समय बिताया और थाईलैंड के उत्तरी भाग में स्थित पाई नाम के शहर में स्थित एक जिम में कड़ी ट्रेनिंग भी की थी।
इस सफर में ब्रूक का प्रोफेशनल रिकॉर्ड 14-11-1 का हो चुका था, WBC Oceania मॉय थाई चैंपियनशिप जीती और इमान “प्रीटी किलर” बारलौ और पूर्व ONE वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर अल्मा जुनिकु के साथ भी रिंग साझा की।
- कैसे एक गाने ने नट को वंडरगर्ल फेयरटेक्स बनाया
- सोक थय के खिलाफ मैच में मोंग्कोलपेच ने जीत का भरोसा दिलाया
- ONE: NO SURRENDER III के स्टार्स से जुड़ी 5 बेहद रोचक बातें
नई चुनौतियां
https://www.instagram.com/p/B9Li9JxpAb0/
दोनों ने साल 2020 में कई बड़े बदलाव करने का फैसला किया।
वो अभी तक मिली ट्रेनिंग से संतुष्ट नहीं थे, इसलिए एडी और ब्रूक ने अपना खुद का जिम खोलने का फैसला लिया, जिसे उन्होंने Power House Phuket नाम दिया है।
ब्रूक ने बताया, “एक ऐसा जिम ढूंढ निकालना जो हम दोनों को पसंद आए, ये काफी मुश्किल है क्योंकि एडी एक बड़े एथलीट हैं और मैं कम अनुभवी एथलीट और हर एक जिम अलग होता है। हम जिस तरह की ट्रेनिंग चाहते थे वो हमें नहीं मिल पा रही थी, इसी कारण हमें एक नया आइडिया आया कि क्यों ना अपना खुद का जिम खोला जाए।”
हालांकि, COVID-19 महामारी क समय में उन्हें लॉकडाउन की वजह से अपने जिम को बंद रखना पड़ा था, लेकिन इस खराब दौर ने भी उनके मनोबल को गिरने नहीं दिया है।
ब्रूक जिम बंद रहने के बाद भी थाईलैंड में रहकर बहुत अच्छा महसूस कर रही थीं और फिटनेस के स्तर में भी उन्होंने गिरावट नहीं आने दी है।
उन्होंने कहा, “मैं लॉकडाउन के समय बहुत प्रोत्साहित महसूस कर रही थी। मैं दौड़ लगा रही थी, मैराथन कर रही थी और मैंने साइकिल पर करीब 20 किलोमीटर का सफर भी तय किया है।”
“मैं खुद के लिए नए-नए टारगेट सेट कर रही थी। जिम के कुछ और साथियों ने भी इसमें मेरा साथ दिया। कोरोनावायरस के समय में भी मैंने एक भी दिन ट्रेनिंग मिस नहीं की है और जैसे ही जिम दोबारा खुले तो स्पारिंग सेशंस और क्लिंचिंग गेम पर फोकस करना काफी सुखद एहसास रहा।”
https://www.instagram.com/p/CDqJBjTJhPK/
उसके बाद उन्हें ONE से कॉल आया और वंडरगर्ल के खिलाफ डेब्यू करने का भी अवसर मिला।
ब्रूक ने तुरंत इस ऑफर को स्वीकार कर लिया और इस मैच की तैयारी के लिए उन्होंने अपने 2 पुराने कोचों की भी मदद ली है।
दूसरी ओर, 21 वर्षीय वंडरगर्ल ONE एटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन स्टैम्प फेयरटेक्स के साथ ट्रेनिंग करती हैं और वो एक बेहतरीन एथलीट हैं जिन्हें पंच और नी-स्ट्राइक्स लगाना काफी पसंद है।
ये स्किल्स ऑस्ट्रेलियाई स्टार के लिए शायद ही कोई बड़ी मुसीबत खड़ी कर पाएं क्योंकि उन्हें भी दमदार पंच लगाना अच्छा लगता है।
ब्रूक ने कहा, “मैं जानती हूं कि वंडरगर्ल का मॉय थाई स्टाइल उन्हें फायदा पहुंचा सकता है और वो बहुत छोटी उम्र से इस स्पोर्ट से जुड़ी रही हैं। लेकिन जब बात छोटे ग्लव्स की आती है तो मैच किसी भी ओर अपना रुख कर सकता है। छोटे ग्लव्स पहनकर मुझे बॉक्सिंग करना पसंद है, इसलिए मैं इस मैच के लिए बेहद उत्साहित महसूस कर रही हूं।”
अगर ऑस्ट्रेलियाई स्टार इस मैच में जीत दर्ज करने में सफल रहती हैं तो वो अपने डिविजन की टॉप सुपरस्टार बन सकती हैं और हो सकता है कि उन्हें एक नया निकनेम भी मिल जाए।
उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, “मैं उम्र में वंडरगर्ल से बड़ी हूं इसलिए हो सकता है कि इस मैच के बाद मुझे वंडर विमेन कहा जाए।”
ये भी पढ़ें: इन 5 कारणों से आपको ONE: NO SURRENDER III को मिस नहीं करना चाहिए