कैसे एडी अल्वारेज़ की पत्नी ने उनका करियर और जिंदगी बदल दी

American lightweight mixed martial arts legend Eddie Alvarez

“द अंडरग्राउंड किंग” एडी अल्वारेज़ ने मार्शल आर्ट्स की ऊंचाइयों को अपने अकेले के दम पर नहीं छुआ है। इस पूरी प्रक्रिया में उनकी पत्नी जेमी ने हर मोर्चे पर उनका साथ दिया है।

एड्डी और जेमी की मुलाकात तब हुई थी, जब दोनों टीनेजर्स थे। हालांकि, उनकी अच्छे से मुलाकात हाईस्कूल डांस में हुई थी। उनके बीच प्यार की चिंगारी एक लोकल क्लब के डांस फ्लोर पर भड़की थी।

उन्होंने याद करते हुए बताया, “हम दोनों क्लब में जाने के लिए छोटे थे।”

“हम दोनों के पास फर्जी आईडी थीं। हमने जब एक-दूसरे को देखा तो समझ गए थे कि हम दोनों एकसाथ रहना चाहते हैं।

“वहां फिर हम दोनों लगभग हर रोज एक साथ हैंगआउट करते रहे। मुझे अपने पड़ोस में रहना कभी पसंद नहीं था। मेरे पास कार नहीं थी, तो ऐसे में वो मुझे फिलाडेल्फिया के सबसे खतरनाक पड़ोसियों के बीच ड्राइव करके लेने आती थीं। मुझे सच में उसके लिए कई बार डर भी लगता था।”



इस जोड़े ने अपने पहले बच्चे का स्वागत तब किया, जब एडी केवल 20 साल के थे। पैसे की तंगी के चलते इस जोड़े की शादी आने वाले कई सालों तक नहीं हो सकी।

इस एथलीट ने बताया, “मैं तब भी कॉन्क्रीट का काम कर रहा था। जब हो सकता था तो मैच में फाइट करता था। मैं एक फुल टाइम फाइटर नहीं था और इतने पैसे भी नहीं कमा रहा था कि उसके लिए रिंग खरीद सकूं।”

हालांकि, एडी को पता था कि अपने मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स के सपने को पूरा करने के लिए उनके पास जेमी का सपोर्ट था।

उन्होंने बताया, “मुझे ऐसा लगता है कि ज्यादातर एथलीट्स को इसकी जरूरत होती है। उन्हें ऐसे पार्टनर की जरूरत होती है, जो इस स्पोर्ट को अंदर से बाहर तक समझते हों।”

“उन्हें अपनी पत्नी व अन्य जरूरी लोगों को खेल से अलग करने की जरूरत नहीं है। उन्हें बल्कि इस खेल में शामिल करना चाहिए और पार्टनर बनाना चाहिए, ताकि उन्हें ये समझ में आ सके कि आप किन चीजों से गुजर रहे हैं और क्यों।”

Eddie Alvarez makes his first walk to the Circle

जनवरी 2008 तक लाइटवेट डिविजन की रैंक में ऊपर बढ़ते हुए ये अमेरिकी एथलीट अपने लिए नाम कमा रहा था। उन्होंने जापान में मुकाबला करना शुरू कर दिया और अपने आपको दुनिया के प्रमुख मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट के तौर पर स्थापित किया। इन चीजों ने इस जोड़े को अपनी सपनों की शादी करने में मदद की।

एडी ने बताया, “जैसे ही हमारा दूसरा बच्चा एंथनी हुआ, तब तक हम काफी कुछ चीजें बना चुके थे।”

“मैं उस समय तक काफी पैसे कमा रहा था और तब मैं फुल टाइम बाउट कर रहा था। जब मेरे पास शादी की अंगूठी खरीदने, शादी करने और इन सबको सही ढ़ंग से करने के लिए पर्याप्त पैसे आ गए, तब हमने शादी कर ली।”

जिस तरह से जेमी ने एडी के पैशन को पूरी तरह से समर्थन दिया, उससे वो खेल में लाइटवेट डिविजन के सबसे बड़े प्रतिद्वंदी बन गए।

एडी ने बताया, “इससे फर्क नहीं पड़ता कि मेरे दिमाग में क्या चल रहा है। मेरे दिमाग में अपने लिए काफी बड़ी महत्वाकांक्षा थी और एक बड़ा सपना था, जिसमें पत्नी ने हमेशा मेरे साथ दिया।”

“जब मैंने उन्हें बताया कि मैं क्या करने की कोशिश कर रहा हूं, क्या बनने की प्लानिंग कर रहा हूं, किस तरह के घर में रहना चाहता हूं और किस तरह की जिंदगी जीना चाहता हूं तो इन सबको वो बिना पलक झपकाए सुनती रहीं।

“उन्हें मुझ पर तब भरोसा था, उम्मीद थी और विश्वास था, जब किसी ने ऐसी चीजें होने की कल्पना भी नहीं की थी। अगर आप ये देखें कि मैं किस जगह बड़ा हुआ और जहां बड़ा हुआ वहां के ज्यादातर लोग बड़े होने पर क्या बने। ऐसे में अगर मैं अपनी उम्मीदें और सपनों के बारे में लोगों को बता दूं तो वो सड़क पर मुझ पर हंसने लगेंगे। मेरी पत्नी ने एक बार पलक तक नहीं झपकाई। उन्हें मुझ पर पूरा भरोसा था और हमेशा से ही वो मेरी सबसे बड़ी सपोर्टर रही हैं।”

जब वो और ज्यादा सफल बने तो चार बार के लाइटवेट वर्ल्ड चैंपियन ने ये सुनिश्चित किया कि वो अपने जीवन के हर पहलू में जेमी को शामिल करेंगे, ताकि उन्हें पता चल सके कि महान चीजों को बनाए रखने में कितनी मेहनत लगती है।

उन्होंने कहा, “मैं उन्हें अपनी बाउट्स दिखाने के लिए लाता हूं। मैं उन्हें अपने खेल से अलग नहीं रखना चाहता।”

“मैं चाहता हूं कि वो इस खेल की खतरनाक चीजों और हम किसी चीज में शामिल हों, इस बात को समझें। मैं उन्हें अंधेरे में नहीं रख सकता हूं। मैं इस चीज को तोड़-मरोड़कर नहीं बताना चाहता। उन्होंने काफी पहले से इन चीजों को देखा है कि अगर आप इस खेल के प्रति पूरी तरह खुद को समर्पित नहीं करते हैं तो क्या खतरे आ सकते हैं।”

एडी और जेमी का प्यार कठिनाई और परीक्षा के दौरान अपने चार बच्चों को एक साथ बड़ा करने और मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स की खतरे भरी दुनिया में और मजबूत हुआ है।

इन दिनों जेमी अपने परिवार की रीढ़ बन गई हैं। “द अंडरग्राउंड किंग” ने अपना लक्ष्य एक और वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने का रखा है।

और इन सबके लिए एडी उनके आभारी हैं।

उन्होंने कहा, “वो मेरे साथ उस समय भी थीं, जब मेरे हालात काफी बुरे और बद्दतर थे। वो समझती हैं कि कब मुझे एक महीने या सप्ताह के लिए घर से बाहर पड़ता है। वो सब समझती हैं।”

ये भी पढ़ें: डिमिट्रियस जॉनसन की पत्नी ने बताया कि उनके पति दुनिया के बेस्ट मार्शल आर्टिस्ट कैसे बने

मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में और

Denice Zamboanga Alyona Rassohyna ONE Fight Night 27 80
Akbar Abdullaev Tang Kai ONE Fight Night 27 34
DC 30047 1
2002
Thanh Le Tang Kai ONE160 1920X1280 37
Akbar Abdullaev Halil Amir ONE Fight Night 22 3
Thanh Le Tang Kai ONE160 1920X1280 37
Tawanchai PK Saenchai Jo Nattawut ONE 167 52
superlek kade
Superlek Kiatmoo9 Takeru Segawa ONE 165 44 scaled
Kade Ruotolo Francisco Lo ONE Fight Night 21 15
Nabil Anane Soe Lin Oo ONE Friday Fights 81 11