सिंगापुर में इतिहास रचने को बेताब हैं एंजेला ली – ‘बेल्ट को जीतकर ही शो का अंत करूंगी’
एंजेला ली के पास प्रोत्साहित रहने के कई पहलू हैं। उनमें से एक ये है कि वो सिंगापुर से आती हैं, जो उन्हें अमेरिकी प्राइमटाइम पर शुक्रवार, 30 सितंबर (भारत में शनिवार, 1 अक्टूबर) को अच्छा करने में मददगार रहेगा।
“अनस्टॉपेबल” सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में होने वाले ONE Fight Night 2 में जिओंग जिंग नान को ONE विमेंस स्ट्रॉवेट वर्ल्ड टाइटल के लिए चैलेंज करेंगी और वो जानती हैं कि एरीना में मौजूद क्राउड उन्हें जबरदस्त तरीके से सपोर्ट कर रहा होगा।
उनके पिता और कोच केन सिंगापुर से हैं। वहीं कनाडा में जन्म लेने और इस समय हवाई में रहने के बावजूद ली को अपने मूल देश का प्रतिनिधित्व करने में गौरव महसूस होता है।
उन्होंने कहा:
“मेरे पिता सिंगापुर में जन्मे थे इसलिए मेरा मूल देश यही है। इसलिए ये बात मायने नहीं रखती कि मैं कहां रहती हूं और कहां जन्मी थी। मैं सिंगापुर से संबंध रखती हूं।
“मैं हाफ कोरियाई और हाफ चीनी-सिंगापुरी हूं। आज मैं जो भी हूं, उससे संतुष्ट हूं। दुनिया में इतने देशों का प्रतिनिधित्व करना ही मुझे परिभाषित कर रहा है।”
“अनस्टॉपेबल” और जिओंग की प्रतिद्वंदिता की तीसरी बाउट को देख फैंस झूम उठेंगे।
सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में ली के फैंस के अलावा उनका परिवार भी मौजूद होगा और यही सपोर्ट उन्हें अपनी चिर- प्रतिद्वंदी के खिलाफ चल रही प्रतिद्वंदिता में बढ़त दिला सकता है।
उन्होंने बताया:
“मैं जानती हूं कि मेरा परिवार भी मुझे चीयर कर रहा होगा। इससे मुझे हमेशा प्रोत्साहन मिलता आया है।
“टोक्यो में हुए ONE: A NEW ERA में जिओंग के साथ फाइट शानदार रही। वो ऐसा पहला ONE इवेंट रहा, जो जापान में हुआ था और वहां का वातावरण मुझे बहुत अच्छा लगा। मगर मुझे सिंगापुर में फाइट करना पसंद है क्योंकि यहां मुझे लगता है कि फैंस का समर्थन मेरे लिए हमेशा फायदेमंद रहेगा।”
‘द लॉयन सिटी’ में दहाड़ने के लिए तैयार हैं एंजेला ली
अगर एंजेला ली इतिहास रचती हैं तो उसके लिए सिंगापुर इंडोर स्टेडियम एकदम आदर्श जगह साबित होगी।
वो 2016 में यहां सबसे पहली ONE विमेंस एटमवेट वर्ल्ड चैंपियन बनी थीं और उसके 6 साल बाद इसी स्टेडियम में 2-डिविजन ONE वर्ल्ड चैंपियन बनना भी उनके लिए यादगार लम्हा होगा।
ली ने कहा:
“मैं सिंगापुर इंडोर स्टेडियम से अच्छी तरह वाकिफ हूं और यहां फाइट करने, यहां के वातावरण से और यहां मौजूद रहने भर से कई भावनाएं उभर कर बाहर आती हैं।
“मैं इससे वाकिफ हूं इसलिए मुझे ये दूसरे घर जैसा लगता है और जानती हूं कि मैं इस तरह का अनुभव पहले भी प्राप्त कर चुकी हूं। 1 अक्टूबर की जीत मेरे लिए यादगार लम्हे की तरह होगी।”
जिओंग जिंग नान भी इस समय सिंगापुर में रहकर Evolve MMA में ट्रेनिंग कर रही हैं और वो ली के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड कर इतिहास रचना चाहती हैं।
वहीं “अनस्टॉपेबल” भी जीत के लिए पूरी ताकत लगाने वाली हैं और मानती हैं कि इस जगह पर जिओंग को दोबारा स्ट्रॉवेट वर्ल्ड टाइटल के लिए चैलेंज करने से उन्हें फायदा मिलेगा।
उन्होंने कहा:
“मैं इस मुकाबले को ऐसे देख रही हूं जैसे मुझे अपने देश का गौरव बचाना है क्योंकि दूसरा वर्ल्ड टाइटल जीतना मेरे लिए बहुत खास लम्हा होगा और पिछले कई सालों से इसी लम्हे के लिए खुद को तैयार कर रही हूं।
“अब आखिरकार समय आ ही गया, मैच तय हो चुका है और इस मौके का फायदा उठाकर डबल चैंपियन बनना है। मैं अगर ऐसा नहीं कर पाई तो शायद मुझे दोबारा इस बेल्ट के लिए चैलेंज करने का मौका नहीं मिलेगा।
“इसलिए मैं इसे एक आखिरी वर्ल्ड टाइटल शॉट के रूप में देख रही हूं। मैं जानती हूं कि वो अपनी बेल्ट को डिफेंड करने के लिए पूरी ताकत लगाने वाली हैं, लेकिन मैं ये भी मानती हूं कि इस बार मैं उनसे बेल्ट को जीतकर ही शो का अंत करूंगी।”