कैसे ONE समुदाय ने सुपरफैन मुर हॉक स्लेटर का जीवन बदल दिया – ‘मैं सदैव आभारी रहूंगा’
मुर हॉक स्लेटर में एक ONE Championship सुपरस्टार जैसा साहस और कभी हार ना मानने वाला जज्बा है।
इंग्लैंड के डर्बी शहर के 25 वर्षीय निवासी का जन्म स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी टाइप II नामक एक दुर्लभ आनुवंशिक बीमारी के साथ हुआ था, लेकिन इस स्थिति के कारण तमाम असफलताओं को सहने के बावजूद उन्होंने खुद को बेहतर बनाने के लिए काम करना कभी नहीं छोड़ा।
अपने पसंदीदा ONE एथलीट्स से प्रेरित होकर स्लेटर प्रत्येक नए दिन को सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ शुरू करते हैं, हालांकि हमेशा ऐसा नहीं होता था। जानिए कैसे ये ब्रिटिश सुपरफैन निराशा से आशा की ओर बढ़े और मार्शल आर्ट्स समुदाय ने कैसे उनकी मदद की।
छोटी उम्र में उपेक्षा
अपनी दुर्लभ बीमारी के साथ पैदा होने के बाद स्लेटर को केवल 20 महीने की उम्र में व्हीलचेयर तक सीमित होना पड़ा था।
स्कूल में वो अपने शिक्षकों द्वारा अपमानित और उपेक्षित महसूस करते थे, बावजूद इसके कि वे ऐसे लोग थे जिन्हें उनकी मदद करनी चाहिए थी।
उन्होंने onefc.com को बताया:
“मुझे इस बात से नफरत है कि स्कूल के शिक्षक आपसे इस तरह से बात करते हैं जैसे कि आप बेवकूफ हैं क्योंकि आप व्हीलचेयर पर हैं।”
अपनी स्थिति की गंभीरता को जानते हुए और उस समय अपना ध्यान केंद्रित करने के लिए कुछ भी नहीं होने के कारण, उनको दिन-प्रतिदिन अपने अंदर के डर से भी जूझना पड़ा, जिससे उनका जीवन दुखमय हो गया।
उन्होंने कहा:
“जब मैं छोटा था, मेरे मन में मरने के बारे में खराब विचार आते थे। मैं बहुत डरा हुआ था। इंटरनेट पर कहानियां पढ़ने से कोई फायदा नहीं हुआ।”
MMA को पाना
स्लेटर के लिए सौभाग्य से, उनकी निस्वार्थ और सिंगल पेरेंट (मां) ने अपने बेटे की मदद करने के लिए वो सब कुछ किया जो वो कर सकती थीं।
जब स्लेटर की टूटी हुई रीढ़ की हड्डी के लिए उन्हें व्यापक सर्जरी से गुजरना पड़ा तो वो उन्हें आराम पहुंचाने और उनके ठीक होने की राह पर प्रेरित करने के लिए वहां मौजूद थीं। शुरुआत में, उन्होंने मुक्केबाजी में उनकी रुचि पैदा करने की कोशिश की ताकि वो किसी चीज का आनंद ले सकें, लेकिन ये जल्द ही मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में बदल गया, जहां डर्बी के निवासी को अपना सच्चा प्यार मिला।
स्लेटर ने खेल के प्रति अपने शुरुआती जुनून को याद किया:
“जब मैं छोटा था, मेरी मां मेरे साथ छोटे-मोटे खेल खेला करती थीं और मुझसे कहती थीं, ‘मुर, जब तक आप मुझे 10 फाइटर्स और उनके भार वर्गों के नाम नहीं बता देते, तब तक आप अपना कमरा नहीं छोड़ सकते।’”
ONE समुदाय
स्लेटर MMA से जुड़ी सभी चीजों से प्रभावित हो गए और खासकर ONE Championship की ओर आकर्षित हुए। अपने पूरे जीवन में अलग-थलग और अनदेखा महसूस करने के बाद उन्हें एक ऑनलाइन समुदाय मिला, जहां उन्हें अपनाया गया और महत्व दिया गया।
इसने ब्रिटिश फैन की खुद की अहमियत की भावना को बदल डाला और इसने उन्हें भविष्य के बारे में एक नया दृष्टिकोण दिया जहां उन्हें बराबरी का दर्जा दिया जाता है।
अपने इंटरनेट मित्रों के बीच मिले प्यार से काफी उत्साहित होकर उन्होंने खुलासा किया:
“डिस्कॉर्ड पर मौजूद लोगों की वजह से, विशेष रूप से उनमें से कुछ जिन्हें मैं करीबी दोस्त मानता हूं, अब हर दिन जागना बहुत बेहतर है। मैं प्रतियोगिताओं, क्विज़ और ONE Championship के इवेंट्स का इंतजार करता हूं। मैं इन सभी का बेसब्री से प्रतीक्षा करता हूं।”
ONE के ऑनलाइन समुदाय में स्लेटर की सुपरफैन ख्याति के कारण इस साल दुनिया भर में लॉन्च होने वाले संगठन के आधिकारिक मोबाइल गेम ONE Fight Arena के लिए उन्हें एक बीटा टेस्टर के रूप में चुना गया, जहां उन्होंने एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
उन्होंने बताया:
“मैं ONE Fight Arena की डिस्कॉर्ड टीम के सभी लोगों का बहुत आभारी हूं। आपने वास्तव में मेरी कल्पना से कहीं अधिक तरीकों से मेरी मदद की है और इसके लिए मैं हमेशा आभारी रहूंगा।”
भविष्य की तैयारी
स्लेटर आज कॉलेज में एक अच्छे छात्र हैं और ग्राफिक डिजाइन में अपना करियर बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं।
अपने जीवन के बुरे समय को याद करते हुए उन्हें पता है कि वो कितनी आसानी से आशा छोड़ सकते थे, लेकिन अब उनके पास आगे बढ़ने के लिए पर्याप्त जज्बा है।
ये उत्साह उनके पसंदीदा ONE एथलीट्स की देन है, विशेष रूप से लियाम हैरिसन, रोडटंग जित्मुआंगनोन एवं योशिहीरो अकियामा और वो उन्हें बताना चाहते हैं कि उन्होंने उनकी मानसिक शक्ति को विकसित करने में कितनी बड़ी भूमिका निभाई है।
अपने आदर्शों की तिकड़ी को संदेश देते हुए स्लेटर ने कहा:
“मेरा सपना है कि मैं एक दिन आप लोगों से मिलूं और आपके फाइट्स का अनुभव कर सकूं। मैं आपके सबसे बड़े प्रशंसकों में से एक हूं। आपने मुझे एक मजबूत दिमाग विकसित करने के लिए प्रेरित किया है। मेरे जीवन को और अधिक मनोरंजक बनाने के लिए धन्यवाद।”
यदि आप ONE Fight Arena के डिस्कॉर्ड समुदाय में शामिल होना चाहते हैं और मुर हॉक स्लेटर जैसे फैंस के साथ बातचीत करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें। इसके अलावा, ONE Fight Arena के बारे में अधिक जानकारी और खबरों के लिए यहां क्लिक करें।