केड रुओटोलो BJJ की ट्रेनिंग रेगे संगीत की धुन के साथ क्यों करते हैं – ‘मुझे लय और प्रवाह पसंद है’
मौजूदा ONE लाइटवेट सबमिशन ग्रैपलिंग वर्ल्ड चैंपियन केड रुओटोलो अच्छी भावनाओं में विश्वास रखते हैं और इसकी शुरुआत उनके पसंदीदा संगीत से होती है।
ब्राजीलियन जिउ-जित्सु (BJJ) सनसनी अब 8 जून को ONE 167: Stamp vs. Zamboanga में हवाई एथलीट ब्लेक कूपर के खिलाफ अपने बहुप्रतीक्षित MMA डेब्यू की तैयारी कर रहे हैं।
बैंकॉक के इम्पैक्ट एरीना में आयोजित होने वाले उस मुकाबले से पहले रुओटोलो ने onefc.com से रेगे संगीत के प्रति अपने जुनून के बारे में बात की।
अपनी मां और पिता से प्रेरित होकर कैलिफोर्निया के युवा एथलीट बचपन से ही रेगे सुनते आ रहे हैं।
उनका कहना है कि इस संगीत शैली की आनंदमय गति, भारी बेस और मधुर स्वर इसे एक ठोस BJJ प्रशिक्षण सेशन के लिए एकदम सही संगत बनाते हैं:
“मुझे रेगे संगीत पसंद है। मेरा पूरा जीवन मेरे माता-पिता ने हमें इसी के साथ बड़ा किया है। मैं हमेशा संगीत की इसी शैली में बड़ा हुआ हूं।
“मुझे लय और प्रवाह पसंद है। जिउ-जित्सु को रेगे के साथ ट्रेनिंग करना वास्तव में आसान है क्योंकि इसमें एक अच्छी लय है और आप सच में प्रशिक्षण के दौरान खुद को गानों में खो सकते हैं।”
रुओटोलो के लिए, रेगे व्यवहारिक रूप से हर BJJ अभ्यास के लिए साउंडट्रैक के रूप में कार्य करता है।
लेकिन अब जैसे-जैसे वो खुद को मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में परिवर्तित होता हुआ देख रहे हैं, वो अपने संगीत विकल्पों के बारे में भी सोच रहे हैं:
“मैंने खुद को इसे बदलते हुए केवल तभी पाया है जब मैं MMA ट्रेनिंग करता हूं। मैं खुद को उत्साहित करने और जोश में लाने के लिए कुछ रैप या कुछ और सुनता हूं।
“लेकिन इसके अलावा, मैं सिर्फ जिउ-जित्सु ट्रेनिंग के समय अच्छी भावनाओं के लिए रेगे सुनता हूं।”
ONE में छह सबमिशन ग्रैपलिंग मुकाबलों में अपराजित रुओटोलो यकीनन दुनिया के टॉप पाउंड-फोर-पाउंड ग्राउंड फाइटर भी हैं।
उन्होंने बताया कि रेगे जैसा संगीत उन्हें अपना सर्वोत्तम प्रदर्शन देने में सहायता करता है:
“संगीत में एक लय होती है, उसी तरह फाइट में भी एक लय होती है। और अगर आप लय में नहीं हैं तो हमेशा ऐसा महसूस होता है कि मैच आपके मुताबिक नहीं जा रहा है। मेरा मानना है कि इसकी शुरुआत संगीत से भी हो सकती है, बस अपनी लय में आइए और आप इसे मैच में ला सकते हैं।”
केड रुओटोलो ने ट्राइबल सीड्स को अपना पसंदीदा संगीत कलाकार बताया
जैसे-जैसे केड रुओटोलो ONE 167 में ब्लेक कूपर के खिलाफ मुकाबले के लिए मेहनत में बढ़ोतरी कर रहे हैं, विशेष रूप से एक रेगे बैंड है जो उन्हें ट्रेनिंग के दौरान अच्छा लगता है।
सैन डिएगो के निवासी ने अपने पसंदीदा बैंड के बारे में बताया:
“ट्राइबल सीड्स सर्वश्रेष्ठ हैं। हम ट्राइबल सीड्स को हमेशा से सुनते आ रहे हैं, मैंने शायद उनके सभी एल्बम और उनके द्वारा बनाए गए हर एक गाने को सुना है। वे सैन डिएगो से हैं।”
केड और उनके जुड़वा भाई वेल्टरवेट सबमिशन ग्रैपलिंग वर्ल्ड चैंपियन टाय रुओटोलो ट्राइबल सीड्स के मशहूर गाने “वैम्पायर” पर ONE Championship में एंट्री ले चुके हैं।
केड ने कहा:
“ये बहुत शानदार है। कभी-कभी जब हम स्टोरीज़ पोस्ट करते हैं या उनके गानों के बैकग्राउंड संगीत के साथ रिंग की ओर एंट्री करते हैं तो ट्राइबल सीड्स इसे अपनी स्टोरीज़ पर साझा करते हैं। इसलिए यह बहुत अच्छा है।
“मिशन बे में उनके एक हालिया शो के लिए उन्होंने हमें कुछ टिकटें दिलवाई, हम वहां गए और ये शानदार था। हम उस रिश्ते के लिए बहुत आभारी हैं। मैंने उनसे कहा, ‘यदि आप लोग हमारी अगली फाइट देखना चाहते हैं तो मुझे बताएं।’ वे लोग पूर्णतः महान हैं।”