रीस मैकलेरन अपने नए कोच जॉन वेन पार से बहुत प्रभावित हुए – ‘हमारी अच्छी दोस्ती हो गई है’

Reece McLaren Windson Ramos ONE162 1920X1280 34

कभी-कभी एक एथलीट को अपनी प्रतिभा को पहचानने के लिए बदलाव करने चाहिए और #4 रैंक के फ्लाइवेट MMA कंटेंडर रीस मैकलेरन मानते हैं कि वो मॉय थाई लैजेंड जॉन वेन पार से ट्रेनिंग लेकर ऐसा ही कर रहे हैं।

BJJ ब्लैक बेल्ट होल्डर मैकलेरन का सामना 6 मई को ONE Fight Night 10 में रैंकिंग्स में दूसरे स्थान पर मौजूद काइरत अख्मेतोव से होगा। मैकलेरन अब जॉन के Boonchu Gym में ट्रेनिंग करते हैं, जहां वो अपने स्ट्राइकिंग गेम को अलग लेवल का बनाने की कोशिश कर रहे हैं।

मैकलेरन बचपन से जॉन को अपना आदर्श मानते आए हैं और अब 1stBank सेंटर में होने वाली फाइट के लिए मैकलेरन रोज मैट पर जॉन के साथ ट्रेनिंग करते हैं।

“लाइटनिंग” एक मॉय थाई लैजेंड के साथ ट्रेनिंग कर खुश हैं और उन्होंने ONEFC.com से कहा:

“मैं जॉन को अपना आदर्श मानता आया हूं। उस समय सब लोग “द कंटेंडर एशिया” शो देखते थे। एक छोटे से द्वीप पर रहकर ये सब देखने के बाद मुझे अहसास होता था कि मुझे मार्शल आर्ट्स सीखने के लिए बाहर जाना होगा।

“चीज़ें मेरे पुराने जिम में ही स्पष्ट होने लगी थीं और अब मैं Boonchu में अभ्यास कर रहा हूं। मैं रोज जब जिम को चाबी से खोलता हूं तो अपने आपको अहसास कराने के लिए चिकोटी काटता हूं।”

हालांकि मैकलेरन ने अपने ONE करियर में कई उपलब्धियां प्राप्त की हैं, लेकिन उन्हें लगने लगा था कि उनके करियर की मजबूत नींव कमजोर पड़ने लगी है।

वो किसी अच्छी जगह पर जाकर खुद को एक संपन्न MMA एथलीट बनाना चाहते थे। 31 वर्षीय एथलीट ने इसके लिए ऑस्ट्रेलियाई लैजेंड के पास जाने का निर्णय लिया। फाइटिंग के लिए प्यार “लाइटनिंग” को कुछ समय बाद Boonchu Gym तक खींच लाया था।

उन्होंने बताया:

“मेरे लिए ये फैसला लेना आसान था। मैं यहां-वहां भटक रहा था। एक इवेंट में मेरी मुलाकात जॉन वेन पार और उनकी पत्नी एंजी से हुई। हमने बात की और वो हमारे लिए बहुत अच्छा अनुभव रहा।

“हमारे बीच का भाईचारा काफी अच्छा है और जहां हम ट्रेनिंग करते हैं, वहां का कल्चर शानदार है। ये आपको दोबारा आने और लगातार खुद में सुधार करने के लिए प्रेरित करता है।”

जॉन को एक अच्छे कोच और फैमिली मैन के रूप में देखते हैं मैकलेरन

रीस मैकलेरन और जॉन वेन पार बहुत जल्दी अच्छे दोस्त बन गए हैं। जॉन की सकारात्मकता और अच्छे व्यक्तित्व के कारण मैकलेरन उनसे बहुत प्रभावित हुए।

जैसे-जैसे फ्लाइवेट स्टार ने “द गनस्लिंगर” को पहचानना शुरू किया, वैसे-वैसे उन्हें अंदाजा हुआ कि जॉन उनके करियर को सही दिशा में आगे बढ़ाने में मददगार रह सकते हैं।

मैकलेरन ने कहा:

“हमारी अच्छी दोस्ती हो गई है। मैं जानता हूं कि मुझे ट्रेनिंग में इसी चीज़ की कमी महसूस हो रही थी। मैं जॉन को रोज अपने पास पाकर बहुत अच्छा महसूस करता हूं। वो मेरे लिए हमेशा समय निकाल लेते हैं। मैं उनके अच्छे व्यक्तित्व से प्रभावित हुआ हूं और वो बहुत अच्छे इंसान हैं।

“उन्हें अपने परिवार से बहुत प्यार है और उनकी मौजूदगी आपको महसूस होने लगती है। अगर आप एक कमरे में उनके साथ हैं तो माहौल बहुत अच्छा बन जाएगा, जो मुझे भी बहुत पसंद है।”

एक-दूसरे के साथ को इंजॉय करना अलग बात है, लेकिन ये दोस्ती तब मैकलेरन के कुछ काम नहीं आती, जब उनके स्किल सेट में कोई सुधार ना हुआ होता।

जॉन स्ट्राइकिंग में महारत रखते हैं, जो “लाइटनिंग” के ग्रैपलिंग गेम से सही तरीके से मेल खा रहा है। मैकलेरन मानते हैं कि उनके कोच की तकनीकों को परखने की क्षमता और एक से दूसरी तकनीक में जाने की कला ने उनके MMA गेम को बेहतर बनाने में मदद की है।

उन्होंने कहा:

“मेरा क्लिंचिंग गेम बेहतर हुआ है। आप विश्वास करें या ना, लेकिन मुझे पता चला है कि मॉय थाई और ग्रैपलिंग में ऐसे कई पहलू हैं, जिससे आप आसानी से एक से दूसरी तकनीक में जा सकते हैं।

“मेरी केवल स्ट्राइकिंग ही बेहतर नहीं हुई है बल्कि क्लिंच, बैलेंस और लॉन्ग रेंज फाइटिंग भी बेहतर हुई है। मैं पूर्ण रूप से बेहतर हो रहा हूं।”

मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में और

Aslamjon Ortikov Dedduanglek Wankhongohm MBK ONE Friday Fights 107 18 scaled
92933 scaled
Tye Ruotolo Dante Leon ONE Fight Night 31 10 scaled
Saemapetch Fairtex Abdulla Dayakaev ONE Fight Night 31 30 scaled
Kongthoranee Sor Sommai Nong O Hamante Leon ONE Fight Night 31 104 scaled
90853 scaled
Zebaztian Kadestam Roberto Soldic ONE Fight Night 10 33
Kongthoranee Sor Sommai Nong O Hama ONE Fight Night 28 30 scaled
Zebaztian Kadestam Roberto Soldic ONE Fight Night 10 72
Yuki Yoza 2
Kongsuk Fairtex Lamnamoonlek Tded99 ONE Friday Fights 105 31 scaled
5234 scaled