सुपरबोन ने बैंकॉक में अपने नए मॉय थाई जिम के लिए बड़ी योजनाएं साझा कीं

Superbon Singha Mawynn Tayfun Ozcan ONE Fight Night 11 96

सुपरबोन सिंघा माविन अपने कॉम्बैट स्पोर्ट्स करियर के शिखर पर पहुंच गए हैं और अब वो थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में अपने नए जिम, Superbon Training Camp, के माध्यम से दूसरों को भी ऐसा करने में मदद देना चाहते हैं।

थाई दिग्गज 22 दिसंबर को ONE Friday Fights 46 में ONE फेदरवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल के लिए अपने हमवतन मेगास्टार तवनचाई पीके साइन्चाई को चुनौती देंगे। उन्होंने अपने इस नए प्रोजेक्ट में बहुत निवेश किया है और उनका मानना ​​है कि ये दुनिया भर के उभरते फाइटर्स को आकर्षित कर सफल होगा।

अपनी पीढ़ी के सबसे महान स्ट्राइकर्स में से एक के रूप में गिने जाने वाले ये एथलीट अब वास्तव में एक ग्लोबल सुपरस्टार बन गए हैं और सुपरबोन जानते हैं कि उनकी प्रतिष्ठा नए लोगों और स्थापित एथलीट्स दोनों को उनके प्रशिक्षण केंद्र में लाएगी।

बैंकॉक के लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में अपनी अगली फाइट से पहले उन्होंने onefc.com से बात की:

“मुझे खुशी है कि आखिरकार मेरे पास एक ऐसी जगह है, जहां मैं अपना ज्ञान साझा कर सकता हूं और वही अवसर नई पीढ़ी को भी दे सकता हूं, जिसमें विदेशी और कोई भी ऐसा व्यक्ति शामिल है जो मॉय थाई सीखना चाहता है।

“मैं उन फैंस से मिल सकता हूं जो वास्तव में मुझे देखना और मुझसे सीखना चाहते हैं। वे मेरी कद्र करते हैं। और मैं अपना ज्ञान उन लोगों तक पहुंचा सकता हूं जो वास्तव में इसे चाहते हैं।

“सौभाग्य से, मेरा जिम भी लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम के करीब स्थित है। ONE की लोकप्रियता के कारण बहुत से लोग इसे देखने आते हैं।”

कुछ जिम एक बड़े नाम को मार्केटिंग साधन के रूप में उपयोग करते हैं, लेकिन किसी को भी उनसे मिलने की अनुमति नहीं होती। इसके विपरीत सुपरबोन अपने दरवाजे पर आने वाले सभी लोगों से मिलने की योजना बना रहे हैं।

वर्तमान में थाई एथलीट तवनचाई के खिलाफ अपनी वर्ल्ड टाइटल चुनौती के लिए तैयारी में जुटे हैं इसलिए वो अधिकांश ट्रेनिंग के लिए अपने विशिष्ट प्रशिक्षकों की टीम पर निर्भर हैं।

लेकिन अपनी फाइट के बाद वो वहीं उनके साथ खड़े रहेंगे क्योंकि वो बड़े लक्ष्य हासिल करना चाहते हैं:

“मुझे (मेरी प्राथमिकताओं) को पूरी तरह से संचालित करने की जरूरत नहीं है। मैं ट्रेनिंग देने और सिखाने के लिए अपने जिम में चौबीसों घंटे मौजूद रहता हूं। यदि मेरे पास कोई ट्रेनिंग कैंप नहीं हो तो मैं अपने छात्रों को स्वयं प्रशिक्षित करूंगा। लेकिन जब मुझे किसी मैच की तैयारी करनी होगी तो मैं अन्य ट्रेनर्स को अपनी जगह लेने दूंगा। हमारे पास यहां कई बेहतरीन प्रशिक्षक हैं, जैसे ट्रेनर गी, सिंगडैम, पेटटानोंग और यदि आप भाग्यशाली हैं तो या यहां तक ​​कि नोंग-ओ भी।

“इसमें कोई संदेह नहीं है कि हमारे कौशल और ज्ञान के संयोजन से हमारी ट्रेनिंग तीव्र होगी। तो आप और क्या चाहते हैं?

“मैं अपने जिम को PK Saenchai Muaythaigym या Fairtex के समान स्तर पर विकसित करने का प्रयास करूंगा। लेकिन इसमें थोड़ा समय लगेगा। मैंने ये जिम केवल पांच महीने पहले ही खोला है। वे दोनों जिम एक दशक पहले से खुले हैं। लेकिन अब मैं अपने एथलीट्स के विकास पर ध्यान केंद्रित करूंगा।” 

उभरते सितारों और बड़े नामों का स्वागत

एक जिम की ताकत उसके सक्रिय प्रतिस्पर्धियों के माध्यम से प्रदर्शित होती है और सुपरबोन का मानना ​​है कि अपनी बड़ी टीम के साथ वो इस मामले में पहल कर चुके हैं।

एक फाइटर के रूप में उन्होंने रिंग में अपनी सफलता के माध्यम से एक समृद्ध जीवन पाया है और इस दौरान उन्होंने मार्शल आर्ट्स की दुनिया के बारे में बहुत कुछ सीखा है।

वो अपने उभरते खिलाड़ियों के लिए इस राह को बहुत आसान बनाना चाहते हैं और जबकि ONE Championship अब हर दिन इन प्रतिस्पर्धियों के जीवन को बदल रहा है इसलिए वो अपनी देखरेख में उन एथलीट्स का मार्गदर्शन करना चाहते हैं:

“हमारे जिम में पांच-छह होनहार उभरते खिलाड़ी हैं। वे बैंकॉक और कई स्थानीय इवेंट्स में फाइट करते हैं। लेकिन मैं उन्हें ONE में पहुंचने में उनका साथ देना चाहता हूं। यही हमारा लक्ष्य है।

“क्योंकि मुझे ONE से मौका मिला था, मैं ये अवसर उन्हें भी देना चाहता हूं। मैं चाहता हूं कि वे ऐसे हीरोज़ बनें जो अपनी जिंदगी और दुनिया को बदल सकते हैं।” 

अगली पीढ़ी के साथ-साथ सुपरबोन विशिष्ट एथलीटों को साथ में प्रशिक्षण देने के लिए भी एक केंद्र भी प्रदान करना चाहते हैं।

उन्होंने अपनी इस नई बैंकॉक सुविधा में कई प्रतिष्ठित नामों का स्वागत किया है और उन्हें उम्मीद है कि ये आगे भी जारी रहेगा।

ONE सुपरस्टार ONE Friday Fights 46 में भाग ले रहे नोंग-ओ हामा के साथ-साथ टकेरु सेगावा और माइकी मुसुमेची ने हाल ही में Superbon Training Camp का दौरा किया है और अपने प्रमुख साथियों को सीखने के मौके से वो सम्मानित महसूस करते हैं।

सुपरबोन ने आगे कहा: 

“नोंग-ओ ने मुझे बताया कि वो यहां प्रशिक्षण के लिए इसलिए आए हैं क्योंकि वो सुपरबोन के फैन हैं। टकेरु मेरे ट्रेनिंग कैंप में प्रशिक्षण के लिए इसलिए आए क्योंकि उनके पुराने प्रशिक्षक अब मेरे साथ काम कर रहे हैं। दूसरी बात ये कि उन्होंने देखा कि मैं जिम का मालिक हूं इसलिए वो मेरे साथ ट्रेनिंग करना चाहते थे।

“टकेरु में कभी हार न मानने का जज्बा है। वो नोंग-ओ के साथ ट्रेनिंग कर रहे थे, जो उनसे आकार में बहुत बड़े थे। नोंग-ओ ने उन्हें कई बार किक्स मारी, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। वो एक बड़े दिल के साथ लड़ते हैं और वो चीज़ों को बेहद जल्दी भी सीख लेते हैं।

“मुझे खुशी है कि माइकी मेरे जिम में आए और उन्होंने नोंग-ओ के साथ प्रशिक्षण लिया। वो अभी भी मॉय थाई में थोड़े कच्चे हैं लेकिन वो जल्दी सीखने वालों में से हैं। मुझे लगता है कि अगर वो अक्सर अभ्यास करने आएंगे तो वो बहुत जल्दी मॉय थाई सीख जाएंगे।” 

मॉय थाई में और

5234 scaled
Maurice Abevi Zhang Lipeng ONE Fight Night 22 41 scaled
Liam Nolan Ali Aliev ONE Fight Night 18 39 scaled
Kongthoranee Sor Sommai Nong O Hama ONE Fight Night 28 74
Sean Climaco Diego Paez ONE Fight Night 28 30 scaled
Chartpayak Saksatoon Kompet Fairtex ONE Friday Fights 104 22 scaled
5023 scaled
Liam Nolan Nauzet Trujillo ONE Fight Night 19 39 scaled
Alessio Malatesta Abdulla Dayakaev ONE Friday Fights 96 18 scaled
Roman Kryklia Lyndon Knowles ONE Fight Night 30 72 scaled
Roman Kryklia Lyndon Knowles ONE Fight Night 30 23 scaled
Kongthoranee Sor Sommai Nong O Hama ONE Fight Night 28 5 scaled