रोडटंग ने ONE के रेफरी ‘पाओपोम’ के दुखद निधन पर बात की – ‘काश वो कोई दूसरा रास्ता निकाल पाते’
ONE Championship से जुड़े कई लोगों की तरह रोडटंग जित्मुआंगनोन भी चहेते रेफरी वटचारिन “पाओपोम” रटचानीफोन के निधन से निजी तौर पर आहत हुए हैं।
22 सितंबर को ONE Friday Fights 34 में सुपरलैक कियातमू9 के खिलाफ ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल डिफेंस से पहले “द आयरन मैन” ने अपने साथी के निधन पर बात की।
“पाओपोम” ने जून महीने में आत्महत्या की थी। चूंकि सितंबर आत्महत्या रोकथाम जागरूकता महीना है, रोडटंग ने इस दुखद खबर पर अपनी बात रखी है।
उन्होंने onefc.com से कहा:
“‘पाओपोम’ का निधन मॉय थाई समुदाय के लिए बहुत दुखद खबर है। मैं व्यक्तिगत तौर पर बहुत बुरा महसूस कर रहा हूं कि हमें एक अच्छे रेफरी और अच्छे इंसान को खोना पड़ा है।”
रटचानीफोन ONE के इतिहास के सबसे पहले थाई रेफरी रहे। उन्हें फाइटर्स, फैंस और उनके साथी कर्मचारियों से भी बहुत सम्मान मिलता आया है।
रोडटंग की “पाओपोम” से आखिरी बार बैंकॉक के लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में बात हुई थी। वो इसी जगह पर सुपरलैक के खिलाफ अपना अगला मैच लड़ने वाले हैं। “द आयरन मैन” ने रटचानीफोन के साथ आखिरी मुलाकात के बारे में बताया:
“उनके निधन से एक दिन पहले मैं स्टेडियम में फाइट्स देखने गया था। मैंने उन्हें रिंग में अपना काम करते देखा था। मैंने उनसे बात भी की थी, लेकिन अगले ही दिन वो दुनिया को छोड़कर चले गए।
“मैं उनके लिए बहुत दुखी हूं। काश वो आत्महत्या करने के बजाय अपनी समस्याओं से निजात पाने का कोई दूसरा रास्ता निकाल पाते।”
रोडटंग ने अच्छे मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर बात की
रोडटंग जित्मुआंगनोन मानसिक स्वास्थ्य में कोई एक्सपर्ट नहीं हैं, लेकिन उन्होंने अपने जीवन में ऐसी कठिनाइयां झेली हैं, जो उनके करियर को लय से भटका सकती थीं।
वो केवल अपने अनुभव को साझा कर सकते हैं, लेकिन थाई मेगास्टार आशा करते हैं कि अन्य लोग कठिन परिस्थितियों को पार कर जीवन में आगे बढ़ते रहेंगे।
“द आयरन मैन” ने कहा:
“मैं जब अपने जीवन में कठिन परिस्थिति से गुजर रहा होता हूं तो खुद का मनोबल बढ़ाने की कोशिश करता हूं। मैं कोशिश करता हूं कि मेरी मुश्किलें ज्यादा ना बढ़ें। मैं बहुत अमीरी में जन्म लेने के बारे में फैसला नहीं ले सकता, लेकिन मैं अच्छा जीवन जी सकता हूं।
“मैं सकारात्मक तरीके से सोचने की कोशिश करता हूं। हम पृथ्वी पर जन्मे हैं, जो हमारे लिए किसी आशीर्वाद से कम नहीं है।”
जो लोग कठिन परिस्थितियों से गुजर रहे हैं, रोडटंग ने उनसे गुहार लगाते हुए कहा कि वो काम करें जिसे करने में उन्हें खुशी मिलती हो।
कोई नहीं जानता कि कब क्या होने वाला है। “द आयरन मैन” कहते हैं कि हर एक दिन हमारे लिए उपहार के समान है, जिसपर हमें खुशी मनानी चाहिए।
उन्होंने कहा:
“मैं उम्मीद करता हूं कि आप निराश ना होकर भी परिस्थितियों से फाइट करते रहेंगे।
“आपको करोड़पति होने की जरूरत नहीं है, लेकिन आप अपने हिसाब से खुशनुमा जीवन व्यतीत कर सकते हैं। आप शानो शौकत पर ध्यान देने के बजाय जीवन के अच्छे पलों को इंजॉय कीजिए।
“आप केवल अपना जन्मदिन जानते हैं, लेकिन मौत की तारीख नहीं जानते। जब तक आप सांस ले रहे हैं, तब तक उन कामों को कीजिए जो आपको खुशी प्रदान करते हों।”