जनवरी 2023 में ONE Championship में हुए बड़े मुकाबलों और ऐतिहासिक घोषणाओं पर एक नजर
दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन के लिए 2023 की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है।
ONE Championship के लिए ये बहुत व्यस्त महीना रहा। दरअसल, इस दौरान प्रोमोशन ने एक नए किकबॉक्सिंग किंग को खिताब से नवाज़ा, प्रतिष्ठित जगह पर हर सप्ताह होने वाले कई शो का अनावरण किया और अमेरिका में एक ऐतिहासिक इवेंट के लिए कुछ प्रमुख बाउट्स की घोषणाएं कीं।
इस महीने बहुत सी चीजें हुईं। इस वजह से हाल ही की सभी जानकारियों से ग्लोबल फैन बेस को अप-टू-डेट रखने के लिए यहां जनवरी 2023 में क्या कुछ हुआ, इस बारे में फटाफट फिर से जान लेते हैं।
अलाज़ोव ने ONE Fight Night 6 में सुपरबोन को मात दी
ONE का साल 2023 का पहला शो एक बहुप्रतीक्षित किकबॉक्सिंग मैच के साथ सुर्खियों में रहा, जिसे होने में लगभग 10 महीने का वक्त लग गया था। ये मुकाबला जब तक चला, तब तक रोमांचित करता रहा और जैसी उम्मीद की जा रही थी, उस पर पूरी तरह से खरा उतरा।
14 जनवरी को ONE Fight Night 6 के मेन इवेंट में सुपरबोन सिंघा माविन, जिन्हें दुनिया के टॉप पाउंड-फोर-पाउंड स्ट्राइकर के रूप में माना जाता था, ने ONE फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में अजरबैजान-बेलारूसी कंटेंडर चिंगिज़ अलाज़ोव के खिलाफ अपना खिताब दांव पर लगा दिया।
बराबरी वाले शुरुआती राउंड के बाद “चिंगा” ने मौजूदा चैंपियन के होश उड़ा दिए। उन्होंने थाई सुपरस्टार को लगातार तीन बार नॉकडाउन कर दूसरे राउंड में तकनीकी नॉकआउट के जरिए जीत और गोल्डन बेल्ट हासिल कर ली।
इस जीत के साथ अलाज़ोव अब कॉम्बैट स्पोर्ट्स में सर्वाधिक टैलेंट से भरे डिविजन में टॉप पर आ गए हैं। अब वो खतरनाक संभावित वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर्स से भिड़ने का इंतजार कर सकते हैं।
लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में ONE Friday Fights की शुरुआत
उस शो से ठीक एक सप्ताह बाद ONE ने थाइलैंड के बैंकॉक के प्रतिष्ठित लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में अपनी बेहतरीन शुरुआत की।
लंबे वक्त से ये दुनिया के बेस्ट मॉय थाई फाइटर्स का गढ़ माना जाता है। अब ये ऐतिहासिक एरीना ONE Friday Fights (थाइलैंड में ONE Lumpinee के नाम से पहचाना जाने वाला) नामक एक वीकली इवेंट सीरीज की मेजबानी कर रहा है।
इसके 20 जनवरी को हुए पहले इवेंट में बेहतरीन स्ट्राइकिंग देखने को मिली। इवेंट का मुख्य आकर्षण लंबे समय से ONE बेंटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन नोंग-ओ गैयानघादाओ और खतरनाक रूसी स्ट्राइकर अलावेर्दी रामज़ानोव के बीच हुआ जबरदस्त मुकाबला रहा, जिसमें डिविजनल किंग अपना खिताब डिफेंड करने में सफल रहे।
इसके 7 दिन बाद ONE Friday Fights 2 हुआ, जिसमें थाई नॉकआउट आर्टिस्ट कुलबडम सोर. जोर. पिएक उथाई ने अपने हवतन फाइटर सांगमनी पीके.साइन्चाई के खिलाफ रीमैच में दूसरी बार जीत दर्ज की। इससे पहले दोनों के बीच अगस्त 2020 में बाउट हो चुकी थी।
अमेरिका में होने वाले इवेंट के लिए टिकटों की बिक्री जारी
2022 के अंत में संगठन ने अमेरिकी धरती पर अपना पहला इवेंट आयोजित करने की घोषणा की थी।
ONE Fight Night 10 को ONE फ्लाइवेट वर्ल्ड चैंपियन डिमिट्रियस “माइटी माउस” जॉनसन और पूर्व टाइटलहोल्डर एड्रियानो मोरेस के बीच होने वाली जबरदस्त वर्ल्ड टाइटल ट्रायलॉजी बाउट हेडलाइन करेगी। ये इवेंट 5 मई (भारत में शनिवार, 6 मई) को अमेरिकी धरती पर कोलोराडो के ब्रूमफील्ड के फर्स्टबैंक सेंटर से लाइव प्रसारित किया जाएगा।
बहुप्रतीक्षित मेन इवेंट के अलावा बड़े नाम वाले एथलीट्स की अन्य फाइट्स भी निर्धारित की जा रही हैं। ऐसे में उत्तरी अमेरिका में ONE की ऐतिहासिक शुरुआत ने पूरी दुनिया के फैंस को उत्साहित कर दिया है।
इसके लिए टिकटों और स्पेशल वीआईपी पैकेजों की बिक्री जारी है, जो बहुत तेजी से खत्म हो रहे हैं।
कोलोराडो में ONE Fight Night 10 के लिए और मुकाबलों की घोषणा
उस ब्लॉकबस्टर मेन इवेंट के अलावा ONE का अमेरिकी धरती पर डेब्यू वहां के 2 सबसे चहेते एथलीट्स की वापसी के साथ होगा।
इस माह की शुरुआत में संगठन ने अमेरिकी MMA स्टार “सुपर” सेज नॉर्थकट की वापसी की घोषणा की। चार साल बाद वापसी करते हुए 26 साल के मेगास्टार पाकिस्तानी लाइटवेट फाइटर अहमद “वुल्वरिन” मुजतबा से भिड़ने के लिए उतरेंगे। ये सच में एक जोरदार मुकाबला होगा।
इसके अलावा, पूर्व ONE एटमवेट मॉय थाई और किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन स्टैम्प फेयरटेक्स एक महत्वपूर्ण एटमवेट MMA कॉन्टेस्ट में बेहद प्रतिभाशाली अमेरिकी फाइटर अलीस “लिल सैवेज” एंडरसन से मुकाबला करेंगी। ये बाउट दोनों में से किसी भी एथलीट को वर्ल्ड टाइटल शॉट के करीब पहुंचा सकती है।
ये दोनों मुकाबले ONE Fight Night 10 के लिए निर्धारित किए गए हैं और आने वाले समय में और बड़े मैचों की घोषणा की जाएगी।