मार्च 2023 में ONE में हुए बड़े मुकाबलों और घोषणाओं पर एक नजर
साल 2023 जैसे-जैसे आगे बढ़ा है, ONE Championship में लगातार धमाकेदार चीज़ें होती रही हैं।
पिछले एक महीने में ONE ने 3 ब्लॉकबस्टर वर्ल्ड टाइटल फाइट्स और 6 इवेंट्स को होस्ट किया, जिनमें दुनिया के टॉप फाइटर्स ने परफॉर्म किया और एक बड़ी ब्रॉडकास्ट डील भी साइन की गई।
अब ONE अमेरिकी धरती पर होने वाले डेब्यू की तैयारियों में जुटा है, जो केवल 5 हफ्ते दूर रह गया है।
उससे पहले यहां जानिए ONE Championship में मार्च 2023 में क्या बड़ी घटनाएं हुई हैं।
ONE Friday Fights 9 में रेगिअन इरसल ने टाइटल डिफेंड किया, सैम-ए की वापसी हुई
17 मार्च को हुआ ONE Friday Fights 9 अभी तक लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में हुआ ONE का सबसे बड़ा इवेंट रहा।
मेन इवेंट में 2-स्पोर्ट ONE वर्ल्ड चैंपियन रेगिअन इरसल ने थाई एथलीट सिंसामट क्लिनमी को नॉकआउट कर ना केवल अपने लाइटवेट मॉय थाई टाइटल को डिफेंड किया बल्कि विनिंग स्ट्रीक को भी कायम रखा।
वहीं कार्ड में महान स्ट्राइकर और कई बार ONE वर्ल्ड चैंपियन रह चुके सैम-ए गैयानघादाओ ने वापसी की। 39 वर्षीय एथलीट जबरदस्त लय में नजर आए, जहां उन्होंने आयरिश स्टार रायन शीहन को स्ट्रॉवेट मॉय थाई बाउट के दूसरे राउंड में नॉकआउट किया।
ONE Fight Night 8 में सुपरलैक, एलिसिया हेलन रोड्रीगेज़ और हैम सिओ ही का शानदार प्रदर्शन
उसके एक हफ्ते बाद ONE Fight Night 8: Superlek vs. Williams को सिंगापुर इंडोर स्टेडियम से लाइव प्रसारित किया गया।
उस शो के मेन इवेंट में ONE फ्लाइवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन सुपरलैक कियातमू9 का सामना फ्लाइवेट मॉय थाई किंग रोडटंग जित्मुआंगनोन से होने वाला था, मगर चोट के कारण “द आयरन मैन” को मैच से अपना नाम वापस लेना पड़ा। रोडटंग को ऑस्ट्रेलियाई स्टार डेनियल विलियम्स से रिप्लेस किया गया, जिन्होंने शॉर्ट नोटिस पर इस फाइट को स्वीकार किया।
विलियम्स ने जीतने के लिए कोशिश की, लेकिन सुपरलैक ने उन्हें तीसरे राउंड में नॉकआउट कर पहली बार अपने ONE वर्ल्ड टाइटल को डिफेंड किया।
को-मेन इवेंट में ONE एटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन एलिसिया हेलन रोड्रीगेज़ ने 3 सालों तक कॉम्पिटिशन से दूर रहने के बाद वापसी की। ब्राजीलियाई एथलीट ने अंतरिम एटमवेट मॉय थाई क्वीन जेनेट टॉड को कड़ी टक्कर देते हुए सर्वसम्मत निर्णय से जीत दर्ज की और डिविजन की अनडिस्प्यूटेड चैंपियन बनीं।
वहीं दक्षिण कोरियाई सुपरस्टार हैम सिओ ही ने इत्सुकी हिराटा पर सर्वसम्मत निर्णय से जीत प्राप्त कर ONE विमेंस एटमवेट वर्ल्ड टाइटल शॉट प्राप्त कर लिया है।
ONE Friday Fights सीरीज के 5 इवेंट हुए
ONE ने लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में कई वीकली इवेंट्स का आयोजन करवाया, जिनमें वर्ल्ड-क्लास स्ट्राइकिंग और MMA एक्शन देखने को मिला। मार्च में ONE Friday Fights सीरीज के 5 दिलचस्प इवेंट्स देखने को मिले।
ONE Friday Fights 7 में 19 वर्षीय मॉय थाई स्टार रैम्बोलैक चोर अजालाबून ने अपने प्रोमोशनल डेब्यू में थीराडेट चोर हापयाक को दूसरे राउंड में नॉकआउट किया था।
उससे एक हफ्ते बाद ONE Friday Fights 8 में पेटसुकुमविट बोई बांगना ने सबसे खतरनाक फ्लाइवेट मॉय थाई कंटेंडर्स में से एक को हराकर ONE में अपनी दूसरी जीत हासिल की।
ONE Friday Fights 10 में मॉय थाई सनसनी थेपटक्सिन सोर सोर्नसिंग ने प्रोमोशनल डेब्यू में अपने हमवतन एथलीट योडक्रिटसदा सोर सोमाई पर धमाकेदार अंदाज में जीत दर्ज की। वहीं ONE Friday Fights 11 में सुपरबॉल टीडेड99 की कोंगक्लाई एनीमॉयथाई पर जीत यादगार रही।
ONE Fight Night 10 की सभी टिकटें बिकीं
अमेरिकी फैंस ने दिखा दिया है कि वो अमेरिका में ONE Championship के डेब्यू को लेकर उत्साहित हैं।
6 मई को कोलोराडो के 1stBank सेंटर में ONE Fight Night 10: Johnson vs. Moraes III का आयोजन होगा, जो अमेरिकी धरती पर ONE का सबसे पहला इवेंट है।
इसे डिमिट्रियस जॉनसन और एड्रियानो मोरेस का वर्ल्ड टाइटल ट्रायलॉजी मैच हेडलाइन करेगा और खास बात ये है कि इस इवेंट के सभी टिकट बिक चुके हैं।
ONE Fight Night 10 बहुत थोड़े समय में अमेरिका में बड़े आकर्षण का केंद्र बन गया है।
ONE ने ऑस्ट्रेलिया में बड़ी ब्रॉडकास्ट डील साइन की
ONE अब ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले स्पोर्ट्स ब्रॉडकास्ट नेटवर्क Seven के साथ बड़ी डील साइन कर पहले से भी बड़ा प्लेटफॉर्म बन गया है।
ये पहला मौका है जब Seven, MMA कॉटेन्ट को प्रसारित करेगा और अब ऑस्ट्रेलियाई फैंस भी टीवी पर कॉम्बैट खेलों के शानदार एक्शन का लुत्फ उठा पाएंगे।
ONE Fight Night और ONE Friday Fights को 7plus पर प्रसारित किया जाएगा, जिसके पास 13.5 मिलियन यूज़र्स हैं।