कैसे मॉय थाई मेगास्टार तवनचाई लोकप्रियता में वृद्धि के बावजूद विनम्र बने हुए हैं – ‘मैं अभी भी वैसा ही हूं’

Tawanchai PK Saenchai Superbon Singha Mawynn ONE Friday Fights 46 123 scaled

ONE फेदरवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन के रूप में तवनचाई पीके साइन्चाई के शानदार प्रदर्शन ने उन्हें उनकी अपेक्षा से कहीं अधिक प्रशंसा और ख्याति दिलाई है।

थाई स्ट्राइकर 8 जून को ONE 167 के मेन इवेंट में “स्मोकिन” जो नाटावट के खिलाफ अपनी बेल्ट को डिफेंड करेंगे और यहां एक और बेहतरीन प्रदर्शन उनके फैन बेस को बढ़ावा देगा।

हालांकि, तवनचाई इस तरह की उम्मीदों से प्रभावित नहीं होंगे। दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन में उभरते सुपरस्टार का दर्जा पाने के बावजूद वो अपने पैर जमीन पर रखने की पूरी कोशिश करते हैं।

25 वर्षीय एथलीट ने थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के इम्पैक्ट एरिना में अपने अगले मुकाबले से पहले onefc.com से बात की:

“ONE Championship ने मेरे जीवन को बहुत अच्छे तरीके से बदल दिया है। मेरा जीवन बेहतर और अधिक आरामदायक है।

“लेकिन मैं अभी भी सामान्य व्यवहार कर रहा हूं। मैं खुद को एक सेलिब्रिटी या किसी विशेष व्यक्ति के रूप में नहीं देखता। मैं अब भी वही तवनचाई हूं, जो हमेशा की तरह स्ट्रीट फूड खाता है।

“ये महत्वपूर्ण है कि आप सुर्खियों में न आएं और हमेशा याद रखें कि एक सक्षम व्यक्ति के पीछे हमेशा अन्य सक्षम व्यक्ति होते हैं। प्रसिद्धि लंबे समय तक नहीं रहती। आप खुद को कभी मत भूलो।”

साधारण परवरिश से आने वाले तवनचाई को पता है कि शून्य से ऊपर उठना कैसा होता है और इसी कारण वो कभी भी अपने आपको उन फैंस से ऊपर महसूस नहीं करेंगे, जो उन्हें आदर की दृष्टि से देखते हैं।

एक प्रसिद्ध व्यक्ति बनने से वो प्रभावित जरूर हैं, लेकिन PK Saenchai के प्रतिनिधि का कहना है कि वो किसी को भी अपना ध्यान देने में हमेशा खुश रहेंगे, जब तक समय सही हो।

उन्होंने बताया: 

“मुझे लगता है कि मेरे फैंस को मेरा काम पसंद है। जब वे मेरे पास आते हैं और सेल्फी या कुछ और मांगते हैं तो मैं उन्हें तब तक तस्वीरें लेने देते हूं जब तक वे संतुष्ट नहीं हो जाते। मैं असहज महसूस नहीं करता।

“सिवाय जब मैं ट्रेनिंग या दौड़ रहा होता हूं। मैं उनसे एक क्षण के लिए प्रतीक्षा करने के लिए कहता हूं क्योंकि मैं पहले अपना प्रशिक्षण पूरा करना चाहता हूं।”

तवनचाई का लक्ष्य अपनी लोकप्रियता का उपयोग समाज की भलाई के लिए करना है

2021 में ONE Championship में प्रवेश करने के बाद से तवनचाई पीके साइन्चाई के प्रशंसकों में तेजी से वृद्धि हुई है।

और अब उन ग्लोबल फैंस के साथ से मौजूदा ONE फेदरवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन अधिक लोगों को वर्कआउट करने और स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित करना चाहते हैं, विशेष रूप से अपने प्रिय खेल के माध्यम से।

उन्होंने कहा: 

“मैं चाहता हूं कि मेरी प्रसिद्धि अधिक लोगों के लिए एक्सरसाइज़ करने की प्रेरणा बने। जब कुछ लोग मेरे शरीर को देखते हैं या सोशल मीडिया पर मेरी एक्सरसाइज़ की वीडियोज़ देखते हैं तो मैं चाहता हूं कि वे देखने के बाद उत्साहित महसूस करें और अपने शरीर को मजबूत बनाने के लिए व्यायाम भी करें।”

जबकि मॉय थाई में अधिकांश प्रतिभागी पारंपरिक रूप से पुरुष रहे हैं, तवनचाई देख पा रहे हैं कि उनकी पहुंच और ONE Championship का मंच इसे और आगे ले जा रहा है:

“जब मैं दौड़ने जाता हूं तो वहां बच्चे, महिलाएं और बूढ़े लोग होते हैं और मेरा नाम पुकारते हैं। और मैंने ऐसी कई महिलाओं को देखा, जिन्होंने पहले कभी मॉय थाई नहीं देखी थी लेकिन वे फाइट्स को लाइव देखने के लिए आईं।

“मुझे हर किसी को मॉय थाई देखने के लिए प्रेरित करने में बहुत गर्व महसूस होता है क्योंकि मॉय थाई राष्ट्र की विरासत है और हर किसी को इसका समर्थन करना चाहिए।”

पटाया के एथलीट्स साइन्चाई, बुआको और मौजूदा ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन रोडटंग “द आयरन मैन” जित्मुआंगनोन जैसी दिग्गज हस्तियों के साथ अपने खेल में अगला ग्लोबल सुपरस्टार बनने की राह पर हैं।

लेकिन उनका कहना है कि ये बात उनका व्यक्तित्व नहीं बदल पाएगी:

“अगर एक दिन मैं उनके समान स्तर तक पहुंच सकूं तो मुझे बहुत गौरवान्वित महसूस होगा, लेकिन मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि मैं तब भी वही तवनचाई बना रहूंगा जिन्हें हर कोई आसानी से पहुंच सकता है और मैं पहले की तरह ही कड़ी मेहनत करूंगा।”

मॉय थाई में और

Allycia Hellen Rodrigues Cristina Morales ONE Fight Night 20 20
Nadaka
Takeru Segawa Thant Zin ONE Friday Fights 81 52
Allycia Hellen Rodrigues Cristina Morales ONE Fight Night 20 40
Chartpayak Saksatoon Kongchai Chanaidonmueang ONE Friday Fights 98 29
4423
Dagi Arslanaliev Roberto Soldic ONE 171 3
DC 35033
Ilias Ennahachi Aliasghar Ghosratisaraskan ONE Friday Fights 6 1920X1280 17
Jonathan Haggerty Felipe Lobo ONE Fight Night 19 86 scaled
Kongsuk Fairtex Lamnamoonlek Tded99 ONE Friday Fights 97 24
4198