‘ये तो तारीफ है’ – जेनेट टॉड को प्रतिद्वंदियों के निशाने पर रहना पसंद है

Janet Todd Anne Line Hogstad ONE on TNT II 1920X1280 31

ONE एटमवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन जेनेट टॉड को अभी कई स्टार्स ने अपना निशाना बनाया हुआ है और आगे चलकर वो कई अन्य एथलीट्स का टारगेट भी बन सकती हैं।

22 जुलाई को ONE 159: De Ridder vs. Bigdash में अमेरिकी एथलीट का सामना ONE अंतरिम एटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल फाइट में डेब्यू कर रहीं लारा फर्नांडीज़ से होगा और एक जीत टॉड को डबल चैंपियन बना सकती है।

2-स्पोर्ट ONE वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद जाहिर तौर पर वो कई बड़े स्टार्स की आंखों में कांटे की तरह चुभ रही होंगी, लेकिन “JT” को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता।

वो मानती हैं कि यही कठिनाई भरा दौर आपको कॉम्बैट खेलों में सफलता दिलाता है।

उन्होंने ONE Championship से कहा:

“मुझे लगता है कि कोई भी चैंपियन या टॉप कंटेंडर ONE के टॉप स्टार्स का टारगेट बना होता है। इसलिए मैं भी ये महसूस कर पा रही हूं, लेकिन मैं टॉप लेवल की फाइटिंग करते हुए टॉप पर बने रहना चाहती हूं। इसलिए मैं हर एक चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हूं और इस बात को मैं अपनी तारीफ समझ रही हूं।”

फिलहाल कई दिशाओं से टॉड खतरों से घिरी हुई हैं।

फ्रेंच सुपरस्टार अनीसा मेक्सेन, किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल के लिए टॉड को चुनौती दे चुकी हैं। दूसरी ओर अगर फर्नांडीज़ पर जीत हासिल कर “JT” अंतरिम चैंपियन बनती हैं तो उन्हें ONE एटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन एलिसिया हेलन रोड्रिगेज़ की चुनौती से पार पाना होगा।

इनके अलावा कई अन्य टैलेंटेड स्टार्स उभर कर सामने आ रहे हैं, इसलिए टॉड के पास अभी आराम के लिए बिल्कुल समय नहीं है।

36 वर्षीय स्टार ने कहा:

“मुझे इस खेल का ये पहलू पसंद है क्योंकि हमेशा नए स्टार्स उभर कर सामने आते रहते हैं। वहीं एक बार वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद टाइटल को अपने पास रख पाना काफी मुश्किल होता है। आपको नियमित रूप से खुद में सुधार करते रहना होता है और मैं भी किसी खेल में परफेक्ट नहीं हूं।”

“मैं मानती हूं कि मेरा प्राकृतिक स्वभाव ही ऐसा है कि मैं हमेशा अपनी कमजोरियों को दूर करने का प्रयास करती रहती हूं। इस कारण से भी मैं इस खेल को बहुत पसंद करती हूं।”

एलिसिया हेलन रोड्रिगेज़ से प्रभावित हुई हैं जेनेट टॉड

जेनेट टॉड और लारा फर्नांडीज़ ONE 159 के को-मेन इवेंट में होने वाले ONE अंतरिम एटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल मुकाबले में आमने-सामने होंगी, लेकिन मौजूदा चैंपियन एलिसिया हेलन रोड्रिगेज़ इस समय ब्रेक पर हैं।

ब्राजीलियाई स्टार ने प्रेग्नेंट होने के कारण ब्रेक लिया था, लेकिन अब बेटे को जन्म देने के बाद वो दोबारा शेप में आने के लिए ट्रेनिंग कर रही हैं और भविष्य में उनकी अंतरिम चैंपियन से भिड़ंत होगी।

दूसरी ओर “JT”, रोड्रिगेज़ का सम्मान करती हैं और अगर उन्हें 22 जुलाई को उन्हें WBC मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन फर्नांडीज़ पर जीत मिली तो उसके बाद टॉड को रोड्रिगेज़ के खिलाफ कांटेदार मुकाबले की उम्मीद है।

अमेरिकी एथलीट ने कहा:

“रोड्रिगेज़ एक बेहतरीन मॉय थाई फाइटर हैं। उन्हें स्टैम्प को हराकर वर्ल्ड चैंपियन बनते देखना शानदार लम्हा रहा। उनका फॉरवार्ड स्टाइल अच्छा है और अलग-अलग मूव्स से बढ़त बनाना जानती हैं। उनकी एल्बोज़ और नी-स्ट्राइक्स खतरनाक होती हैं। उनके पास बॉडी शॉट्स और लेफ्ट किक्स भी हैं।”

मॉय थाई में और

Shadow Singha Mawynn vs Sitthichai Sitsongpeenong ONE Friday Fights 927790
77942
Sitthichai Sitsongpeenong Masaaki Noiri ONE 167 40
Sitthichai Sitsongpeenong Masaaki Noiri ONE 167 86
Sitthichai Sitsongpeenong Masaaki Noiri ONE 167 77
Panpayak Jitmuangnon Silviu Vitez ONE Friday Fights 83 26
Sitthichai Sitsongpeenong Masaaki Noiri ONE 167 41
75289
Nakrob Fairtex Kongthoranee Sor Sommai ONE Fight Night 26 56
Reece McLaren Jarred Brooks ONE Fight Night 26 23
DC 7978
1838