रेगिअन इरसल ने बताया कैसे पिता बनने के बाद उनके जीवन में बदलाव आया – ‘ये सबसे अलग तरह का प्यार है’
रेगिअन इरसल रिंग में एक खतरनाक फाइटर बन जाते हैं, लेकिन रिंग से बाहरी दुनिया में वो एक फैमिली-मैन हैं।
डच-सूरीनामी एथलीट को ONE Fight Night 11 में दिमित्री मेन्शिकोव के खिलाफ ONE लाइटवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल को डिफेंड करना है। उनकी 2 बेटियां हैं और जब वो ट्रेनिंग नहीं कर रहे होते, तब उनका फाइटिंग किरदार “द इम्मोर्टल” शांत पड़ जाता है।
पहले मॉय थाई और किकबॉक्सिंग में विरासत कायम करने की चाह इरसल के अंदर जुनून भरती थी, लेकिन अब उनके पास जीवन में आगे बढ़ने के लिए 2 बहुत प्यारी वजह हैं।
शनिवार, 10 जून को बैंकॉक के लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में फाइट करने से पहले उन्हें ये विचार प्रेरणा दे रहे होंगे कि वो कैसे 2-स्पोर्ट ONE वर्ल्ड चैंपियन बने रहकर अपने बच्चों के भविष्य को संवारने का काम कर सकते हैं।
इरसल ने कहा:
“मैं अब पिता बन चुका हूं इसलिए वो मेरे लिए प्रेरणा स्रोत हैं।
“जब आप पिता बनते हैं तो आपको जीवन में बड़े फैसले लेने होते हैं। आप केवल अपने बारे में नहीं सोच सकते क्योंकि बच्चों पर भी आपका ध्यान होना चाहिए। क्या ये फैसला मेरी बेटियों और उनके भविष्य के लिए अच्छा है?
“आपको अलग तरह से सोचना होता है और मेरे जीवन में भी यही एक बदलाव हुआ है। ये मेरे लिए अच्छा है क्योंकि मैं इस दुनिया में अकेला नहीं हूं। मेरी 2 बेटियां हैं और मैं उनके लिए जीता हूं।”
जैसे ही बच्चे जन्म लेते हैं, उनके माता-पिता को उनकी हर जरूरत पूरी करनी होती है और इरसल जानते हैं कि उन्हें जीवन भर ऐसा ही करते रहना होगा।
उनकी बेटियों की उम्र अभी बहुत कम है और इरसल सोचते हैं कि जैसे-जैसे उनकी बेटियां बड़ी होंगी, उनकी सुरक्षा की भावना प्रबल होती जाएगी।
उन्होंने बताया:
“मेरी मानसिकता में बदलाव हुआ है। वो अभी ज्यादा बड़ी नहीं हुई हैं और बड़ी बेटी की उम्र 3 साल है। उन्होंने अभी बातों को समझना और बात करना शुरू किया है। मुझे लगता है कि वो जैसे-जैसे युवावस्था में प्रवेश करेंगी, मेरी उनके प्रति सुरक्षा की भावना बढ़ती जाएगी।”
रेगिअन इरसल ने पिता होने के सबसे अच्छे अनुभव को साझा किया
माता-पिता बच्चों का पालन-पोषण उस तरीके से कर सकते हैं, जिससे वो खुद अच्छा महसूस करते हों। लेकिन रेगिअन इरसल हर रोज उनके साथ छोटी-छोटी चीज़ों को इंजॉय करना पसंद करते हैं।
वो भविष्य में खास मौकों, पार्टी और अन्य उपलब्धियों की यादों को तब अपने बच्चों के साथ बांटना चाहेंगे, जब वो बड़े हो जाएंगे। मगर फिलहाल उन्हें उनके साथ समय बिताना सबसे अच्छा लगता है।
उन्होंने कहा:
“मुझे उनके साथ सभी छोटी-छोटी चीज़ें करना पसंद है, जैसे वो उठने के बाद कहती हैं, ‘गुड मॉर्निंग डैडी। क्या आपकी नींद अच्छी रही?’ वो जब आपके प्रति प्यार दिखा रही हों तो एक खास कनेक्शन महसूस होता है, जो अनुभव कराता है कि वो आपका खून हैं।
“प्यार को महसूस करना अच्छा लगता है, जिसे मैं बयां नहीं कर सकता। ये सबसे अलग तरह का प्यार है।”