एड्रियानो मोरेस ने बताया कैसे कापोएरा ने उनके MMA गेम को बेहतर बनाया – ‘ये कला बहुत मजेदार है’
ONE फ्लाइवेट वर्ल्ड चैंपियन एड्रियानो मोरेस अपने शानदार करियर में बहुत गौरव से ब्राजील का प्रतिनिधित्व करते आए हैं और अमेरिकी प्राइमटाइम पर शुक्रवार, 26 अगस्त (भारत में शनिवार, 27 अगस्त) को ONE Fight Night 1 में भी वो अमेरिकी दिग्गज डिमिट्रियस जॉनसन के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज कर अपने देश का नाम ऊंचा करना चाहेंगे।
एक तरफ मोरेस को अपने ब्राजीलियन जिउ-जित्सु (BJJ) ब्लैक बेल्ट गेम के लिए जाना जाता है, लेकिन उन्हें एक और ब्राजीलियाई मार्शल आर्ट में महारत हासिल है, जिसका नाम कापोएरा है।
फ्लाइवेट किंग को अपने बचपन के दिनों में कापोएरा के बारे में पता चला था।
वो स्कूल से जाते वक्त लोगों को गाते और खुशी से चिल्लाते हुए सुनते थे। उनके अंदर जानने की इच्छा जागृत हुई, लेकिन इस कला को सीखने वाले लोगों के कारण उनकी इसके प्रति दिलचस्पी बढ़ी थी। अन्य युवाओं की तरह मोरेस भी इस मार्शल आर्ट से लगाव कर बैठे थे जिसमें डांस, स्ट्राइकिंग और एक्रोबैटिक्स का मिश्रण होता है।
मोरेस ने कहा:
“स्कूल से आते वक्त हर बार मेरा ध्यान कोर्ट की तरफ जाता था, जहां मुझे कापोएरा गाने बेरिमबाउ की आवाज, क्राउड उत्साह से भरा होता था, समरसॉल्ट कर रहे होते थे, किक्स लगाते और पार्टी हो रही होती थी। इन सब चीज़ों ने मेरा ध्यान आकर्षित किया और इसी कारण मैं भी कापोएरा करना चाहता था।”
मोरेस के शानदार सफर की शुरुआत भी उसी कोर्ट से हुई और उन्होंने 12 साल की उम्र में मेस्त्रे एस्किलो की निगरानी में इस कला को सीखना शुरू किया था।
फ्लाइवेट स्टार ने 4 साल बाद ब्राजीलियन जिउ-जित्सु में कदम रखा और आगे चलकर अपना पूरा ध्यान BJJ और MMA करियर पर लगाया, लेकिन खाली समय में उन्होंने कापोएरा सीखना जारी रखा। ऐसा इसलिए क्योंकि इसी मार्शल आर्ट ने उन्हें जीवन के अन्य क्षेत्रों की सीख दी थी।
उन्होंने कहा:
“कापोएरा ने मुझे काफी कुछ सिखाया है। इसने मेरे फुटवर्क, क्रिएटिविटी और मूवमेंट को भी बेहतर बनाया। ये एक डांस फॉर्म है, लेकिन कापोएरा ने मुझे मार्शल आर्ट्स में काफी कुछ सिखाया है।
“मैं मानता हूं कि काफी फाइटर्स ने कापोएरा से अपने सफर की शुरुआत की होगी। इनमें मार्को रुअस, पेड्रो रिज़ो, रुबेंस चार्ल्स समेत कई नामी फाइटर्स शामिल रहे और कापोएरा ने उनके गेम को मजबूत बनाया होगा। मेरी नजर में ब्राजीलियाई फाइटर्स कापोएरा को बहुत गंभीरता से लेते हैं।”
क्या एड्रियानो मोरेस आज कापोएरा सर्कल को जॉइन करेंगे?
एड्रियानो मोरेस का MMA के प्रति जुनून अविश्वसनीय है क्योंकि वो इस खेल से एक दशक से भी ज्यादा समय से जुड़े रहे हैं। उनका रिकॉर्ड 20-3 और फिनिशिंग रेट 70 प्रतिशत है। वहीं वो ONE Championship के इतिहास के सबसे प्रभावशाली फ्लाइवेट फाइटर भी हैं।
इसके बावजूद ONE फ्लाइवेट वर्ल्ड चैंपियन अभी भी फ्लोरिडा स्थित American Top Team में अपनी कापोएरा स्किल्स पर काम करते हैं।
“मिकीन्यो” और उनके टीम मेंबर लियो कार्वाल्हो नियमित रूप से इस आर्ट का अभ्यास करते हैं। वहीं अगर उन्हें मौका मिला तो वो अभी भी कापोएरा करना चाहेंगे।
मोरेस ने कहा:
“अगर मुझे कापोएरा सर्कल और वहां कई सारे दोस्त दिखते हैं तो मैं उसे जरूर जॉइन करूंगा। मैं लोगों के साथ खेलते हुए अपनी किस्मत जरूर आजमाना चाहूंगा। ये कला बहुत मजेदार है, जिसमें गाना और डांस होता है।”