रीनियर डी रिडर का मार्शल आर्ट्स के प्रति प्रेम उन्हें एक विशिष्ट जिम चलाने के लिए प्रेरित करता है – ‘ये कभी पैसों के बारे में नहीं था’

Tye Ruotolo Reinier de Ridder ONE Fight Night 10 33

मौजूदा ONE मिडलवेट MMA वर्ल्ड चैंपियन रीनियर डी रिडर अपने मार्शल आर्ट्स के सपने को जी रहे हैं।

“द डच नाइट” 1 मार्च को लुसैल स्पोर्ट्स एरीना में होने वाले ONE 166: Qatar के मेन इवेंट में मौजूदा हेवीवेट और लाइट हेवीवेट MMA किंग एनातोली “स्लेदकी” मालिकिन के खिलाफ एक बहुप्रतीक्षित रीमैच में अपनी बेल्ट को डिफेंड करेंगे।

ये दमदार वर्ल्ड चैंपियन Vs. वर्ल्ड चैंपियन मुकाबला रूसी फाइटर द्वारा डी रिडर को उनके प्रोफेशनल करियर की पहली हार के 15 महीने बाद होने जा रहा है, जिसमें उन्होंने ONE लाइट हेवीवेट MMA वर्ल्ड टाइटल पर कब्जा जमाया था।

उस बड़ी हार के बावजूद 33 वर्षीय डच एथलीट को उस जिम में स्थिरता और सहजता की भावना मिली है, जिसका संचालन वो पिछले सात वर्षों से अपने कोच, ट्रेनिंग पार्टनर और करीबी दोस्त हारुन ओज़्कान के साथ कर रहे हैं।

डी रिडर ने onefc.com से अपनी तेजी से बढ़ती एकेडमी Combat Brothers के बारे में बात की:

“मैं और मेरा भाई, मेरा दोस्त, हम इतने लंबे समय से एक साथ ऐसा कर रहे हैं। हमने हमेशा से मैट पर खून, पसीना और आंसू साझा किए हैं। वो मेरी सभी फाइट में मेरी मदद करते हैं, इसकी शुरुआत यहीं से हुई थी।”

कई वर्षों तक एक क्रॉसफिट जिम के साथ संचालन का स्थान साझा करने के बाद Combat Brothers की अपनी इमारत है, जो दैनिक जीवन के सभी तरह के छात्रों से भरी हुई है, बच्चों से लेकर श्रमिकों तक और टॉप प्रोफेशनल फाइटर्स तक।

डी रिडर ने बताया:

“मुझे हर दिन सिखाने का मौका नहीं मिलता क्योंकि ये एक बड़ी जिम्मेदारी है। लेकिन मैं सप्ताह में कुछ दिन सिखाता हूं और ये देखना हमेशा बहुत सुकून देता है कि सामान्य लोग इसे अपना रहे हैं। वे लोग नहीं जो इससे आजीविका कमाते हैं, जो अपना जीवन लड़ने के लिए समर्पित कर देते हैं बल्कि सामान्य लोग जो वकील हैं या उनके पास सामान्य नौकरी है, एक सामान्य जीवन।

“वे अंदर आते हैं और मैट पर एक-दूसरे को मारने की कोशिश करते हैं। ये सब मुझे बहुत अच्छा लगता है। जब वे ऐसा करते हैं तो उन्हें देखकर मुझे बहुत ऊर्जा मिलती है।”

“द डच नाइट” का कहना है कि Combat Brothers मार्शल आर्ट्स के प्रति उनके प्यार को दर्शाता है और उन्हें अपने सपनों की जीवनशैली जीने का मौका देता है, जैसे हर दिन मैट पर ट्रेनिंग करना, सीखना और सुधार करना:

“सच कहूं तो ये कभी भी बहुत चुनौतीपूर्ण नहीं था। हमारे लिए यहां सिखाने वाले सभी लोग अच्छे दोस्त हैं, जो वर्षों पहले से हमारे साथ रहे हैं। मैं और मेरा दोस्त हमेशा मिलकर इसका समाधान निकालते हैं। ये कभी पैसों के बारे में नहीं था। ये बस एक ऐसी चीज है, जिससे हम प्यार करते हैं।

“हम हर दिन मैट पर होंगे और हर दिन इसी तरह जिम की मेजबानी करेंगे, भले ही हम वहां पैसा नहीं कमा रहे हों। ये कुछ ऐसा है जिसे हम पसंद करते हैं।”

‘मेरे आंगन में विश्वस्तरीय लोगों के साथ प्रशिक्षण’

रीनियर डी रिडर को जिम का मालिक होना और शौकीनों को मार्शल आर्ट्स सीखते हुए देखना पसंद है, लेकिन Combat Brothers अभी भी एक विश्वस्तरीय प्रशिक्षण सुविधा है, जिसमें टॉप फाइटर्स हर दिन प्रवेश करते हैं।

नीदरलैंड्स के ब्रेडा में स्थित, ये जिम विशिष्ट यूरोपीय MMA फाइटर्स के लिए एक आकर्षण का केंद्र बन गया है और इससे डी रिडर को उन प्रतिस्पर्धियों का अपने यहां पर स्वागत करने का मौका मिलता है।

ONE मिडलवेट MMA वर्ल्ड चैंपियन ने समझाया:

“तो सभी अच्छे लोग, एक बार जब वे एक निश्चित स्तर तक पहुंच जाते हैं तो वे हमसे संपर्क करते हैं और हमारे पास आते हैं। इसलिए हमारे पास पहले से ही बहुत सारे उच्चस्तरीय प्रोफेशनल एथलीट्स हैं, जो अपने करियर के बाद के चरण में हमारे साथ जुड़ेंगे।

“लेकिन हमारे पास कुछ ऐसे भी लोग हैं जो अब अपनी पहली कुछ प्रोफेशनल फाइट्स लड़ रहे हैं, जिन्होंने वास्तव में हमारे साथ शुरुआत की थी। और वे बहुत अच्छा भी कर रहे हैं। तो हां, ये अच्छा है।”

सर्वोत्तम ट्रेनिंग पार्टनर्स को आकर्षित करने के लिए डी रिडर Combat Brothers में खुले दिल से स्वागत करते हैं।

इसका मतलब है कि उन्हें विश्वस्तरीय प्रशिक्षण के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है क्योंकि क्षेत्र के सबसे प्रतिभाशाली फाइटर्स ब्रेडा में ही अपना मुकाम तलाशते हैं।

“द डच नाइट” ने आगे बताया:

“ये अच्छा है कि हम प्रोफेशनल एथलीट्स के साथ ट्रेनिंग करते हैं। यहां सबका स्वागत है। इसलिए आप चाहे किसी भी जिम का प्रतिनिधित्व करें, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। बस आएं और हमारे साथ ट्रेनिंग करें।

“और ये अच्छा है कि मैं मेरे आंगन में विश्वस्तरीय लोगों के साथ ट्रेनिंग कर सकता हूं इसलिए मुझे कहीं जाने की जरूरत नहीं है। लेकिन मैं सभी अच्छे लोगों को अपने पास ला सकता हूं, जो बहुत अच्छा है।”

मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में और

Kade Ruotolo Blake Cooper ONE 167 68
Demetrious Johnson Adriano Moraes ONE Fight Night 10 7
Reinier de Ridder Anatoly Malykhin ONE 166 20
Reinier de Ridder Anatoly Malykhin ONE 166 39 scaled
Yodlekpet Or Atchariya Puengluang Baanramba ONE Friday Fights 85 15
Yodlekpet ONE Friday Fights 85
ChristianLee AlibegRasulov 1200X800
Yodlekpet Or Atchariya Komawut FA Group ONE Friday Fights 68 46
Ayaka Miura Meng Bo ONE Fight Night 16 34 scaled
Muangthai PK Saenchai Kongsuk Fairtex ONE Friday Fights 84 10
Muangthai and Kongsuk
Demetrious Johnson Adriano Moraes ONE Fight Night 10 7