जॉन डैनेहर ने गैरी टोनन के शानदार बदलाव के बारे में विस्तार से बताया
गैरी “द लॉयन किलर” टोनन को मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में आने से पहले दुनिया का सबसे अच्छा ग्रैपलर माना जाता था और उनके कोच जॉन डैनेहर ने न्यूयॉर्क की Renzo Gracie Academy में उनके शानदार बदलाव में मदद की।
ब्राजीलियन जिउ-जित्सु के प्रसिद्ध कोच को कॉम्बैट पर अपनी विश्लेषणात्म नजर के लिए जाना जाता है और इस वजह से उनके एथलीट हमेशा आगे रहते हैं।
हालांकि, उन्होंने बताया कि टोनन की मानसिकता उनकी सफलता का अहम हिस्सा है।
डैनेहर ने बताया, “गैरी को दुनिया का सबसे अच्छा ग्रैपलर कहा जा सकता है। उन्हें अपने सबसे शानदार स्टाइल के लिए जाना जाता है, जो पोज़िशन और कठिन सबमिशन होल्ड डेविल-मेय-केयर के दृष्टिकोण पर आधारित है।”
“उनका खेल रिस्क से घिरा है, वो वर्ल्ड चैंपियनशिप की प्रतियोगिता में दुसरों से ज्यादा जोखिम लेते हैं। अपने वेट क्लास के ऊपर, ताकतवर और बड़े लोगों से फाइट करते हैं और उनका सफलता रेट सबमिशन होल्ड की मदद से ज्यादा है।”
इस एथलीट ने करियर में कई सारे चुनौतीपूर्ण चैलेंज का सामना किया है और उन्होंने अपने निडर स्वभाव को कॉम्बैट जोन और नए एरीना में आने के बाद भी जारी रखा।
टोनन के लिए सामान्य परिधि में काम करना आसान रहता लेकिन वो ठहराव की इच्छा नहीं रख रहे थे। इसके लिए उन्होंने मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स का ONE Championship में लक्ष्य बनाया।
अब तक वो अपने सफर के दौरान जिम और सर्कल में सामने आई बाधाओं को पार कर चुके हैं।
- एलन गलानी ने अपने छिपे हुए टैलेंट से पर्दा उठाया
- 13 बातें जो आप ONE हेवीवेट वर्ल्ड चैंपियन ब्रेंडन वेरा के बारे में नहीं जानते होंगे
- ONE के इतिहास के सबसे बेहतरीन नॉकआउट आर्टिस्ट्स
डैनेहर ने बताया, “इसमें [मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में ढलने में] काफी अलग-अलग प्रकार के चैलेंज जुड़ जाते हैं।”
“सबसे पहली मानसिकता है। जब आपके पास मार्शल आर्ट्स के एक क्षेत्र में बढ़िया विशेषज्ञता है, (गैरी की विशेषता ग्रैपलिंग) जब आप मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में जाते हैं, सबसे पहली चीज़ जो आपके ध्यान में आएगी कि आप एक क्षेत्र में माहिर है और अब आप नए क्षेत्र में जाने की तैयारी कर रहे हैं।”
“एथलीट्स के लिए मानसिकता का सामना करना मुश्किल है लेकिन गैरी के पास मार्शल आर्ट्स के अन्य क्षेत्र में कदम रखने के दौरान काफी अच्छी सोच थी। गैरी ने उन क्षेत्रों में खुद को नौसिखिया स्वीकार किया।”
टोनन नए खेल में शुरुआत करने को लेकर खुश थे और उन्होंने खेल के हर क्षेत्र में वही जोश दिखाया।
उन्होंने मार्च 2018 में हुए ONE: IRON WILL में अपना डेब्यू किया था और यहां उन्होंने अपना जबरदस्त बदलाव दर्शाया जब उन्होंने फैंस को अपनी स्ट्राइकिंग से चौंकाते हुए दूसरे राउंड में रिचर्ड कोर्मिनल को TKO से हराया।
इसके बाद से द जर्सी के रहने वाले एथलीट ने 4 और जीत दर्ज की है और अपने हर प्रतिद्वंदी को फिनिश करने में कामयाब रहे हैं।
उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन योशिकी नाकाहारा के खिलाफ पिछले साल मई में आया, इस दौरान उनकी ग्रैपलिंग की ताकत के बारे में पता चला लेकिन एंथनी एंगलेन पर मार्च 2019 में TKO से मिली सबसे खास जीत उनके जीवन लिए एक अहम मोड़ था।
“द लॉयन किलर” ने अपनी रेसलिंग का जलवा मैट पर दिखाया और इसके बाद उन्होंने डच-इंडोनेशियन स्टार को जल्द ही तबाह कर दिया।
अपनी शानदार ग्रैपलिंग और सीखने की लगन के अलावा टोनन के लगातार विकास ने पिछले दो सालों ने बताया है कि उनके पास मुख्य स्रोत के रूप में डैनेहर हैं।
न्यूज़ीलैंड में पैदा होने वाले कोच ने इससे पहले भी दिग्गज वर्ल्ड चैंपियंस के विकास में अहम किरदार निभाया और “द लॉयन किलर” अपने मेंटर द्वारा बताई हर चीज़ को सीखने में सफल रहे हैं।
डैनेहर ने बताया, “मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में कई खास स्किल्स हैं, जैसे फेंस पर लड़ना। ये हर चीज़ गैरी को शुरुआत से सीखनी पड़ी।”
“उनके पास अब तक एक बड़ा फायदा है क्योंकि हमारे पास जॉर्ज सेंट-पिअर और दूसरे प्रसिद्ध मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट को मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स सिखाने का काफी अनुभव है।
“स्किल से प्राप्त की गई कोचिंग और ऐसे एथलीट के साथ काम करने से गैरी ने मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स पर अपनी पकड़ बनानी शुरु की।”
टोनन और उनके कोच जानते हैं कि सुधार के लिए हमेशा जगह रहती है।
हालांकि, 5-0 के रिकॉर्ड के साथ उनकी निगाहें मार्टिन “द सीटू-एशियन” गुयेन के ONE फेदरवेट वर्ल्ड टाइटल पर है। “द लॉयन किलर” अब शायद टाइटल के लिए चैलेंज करने से जरा सी दूर हैं।