MMA सुपरस्टार जॉन लिनेकर ने भविष्य को उज्ज्वल बनाने के लिए कंस्ट्रक्शन कंपनी की शुरुआत की
हर फाइटर जानता है कि उनका प्रोफेशनल मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स करियर हमेशा जारी नहीं रहेगा और जॉन “हैंड्स ऑफ स्टोन” लिनेकर इसको लेकर अभी से तैयारी कर रहे हैं।
ONE 168: Denver में असा “द अमेरिकन निंजा” टेन पॉ के खिलाफ अपना मॉय थाई डेब्यू करने जा रहे ब्राजीलियाई फाइटर ने हाल ही में एक कंस्ट्रक्शन कंपनी शुरु की है।
वो शनिवार, 7 सितंबर को अमेरिका में होने वाले इवेंट के लिए उत्साहित हैं और उन्होंने अपना नाम काम भी शुरु कर दिया है।
लिनेकर ने अपने MMA करियर की शुरुआत से पहले जवानी के दिनों में ईंट बनाने वाले मजदूर के रूप में काम किया था, लेकिन अब एक बिजनेस पार्टनर की वजह से वो दोनों करियर पर ध्यान दे सकते हैं।
उन्होंने onefc.com को बताया:
“मैंने इस साल कंस्ट्रक्शन कंपनी की शुरुआत की। मैंने फाइटिंग से अलावा अतिरिक्त कमाई करने के लिए इसकी शुरुआत की है। मेरे एक पार्टनर हैं। वो काफी लंबे समय से मेरे दोस्त हैं और उन्हें इस क्षेत्र का ज्ञान है। हमने बात की और एक कंपनी की शुरुआत हो गई।
“अभी ये एक छोटी कंपनी है। हमारे पास सिर्फ 20 लोग हैं, लेकिन हम में आगे बढ़ने की काबिलियत है। हम कंपनी को लेकर काफी प्रेरित और उत्साहित हैं।”
लिनेकर का मानना है कि कंस्ट्रक्शन का काम हमेशा चलता ही रहेगा जबकि फाइटिंग एक सीमित समय तक ही की जा सकती है।
“हैंड्स ऑफ स्टोन” का बिजनेस उनके निवास स्थान पारानागुआ में धीरे-धीरे बढ़ रहा है और वो जानते हैं कि इसमें अभी बढ़ने की बहुत क्षमता है।
इस वजह से वो मानते हैं कि ये सही फैसला था:
“कई बार हम लगातार फाइट करते हैं। हमें चोट लग जाती हैं और चीजें पेचीदा हो जाती हैं। तो मैंने कंट्रक्शन कंपनी की शुरुआत एक निवेश के तौर पर की क्योंकि ये मार्केट लगातार बढ़ रहा है।”
लिनेकर अभी से नए बिजनेस के बारे में सोच रहे हैं
34 वर्षीय जॉन लिनेकर का फाइटिंग करियर अभी खत्म नहीं हुआ, लेकिन वो जानते हैं कि अंत आने वाला है।
फाइटिंग की वजह से शारीरिक और मानसिक तौर पर काफी असर पड़ता है और खासकर तब जब परिवार बढ़ रहा हो।
उन्होंने समझाया:
“मैं बिजनेस की दुनिया में आया हूं क्योंकि मैं रिटायर होने का प्लान कर रहा हूं। अगर कंपनी में सब कुछ सही होता है तो मैं पहले जो सोचा था, उससे पहले ही रिटायर हो जाऊंगा।
“मैं अभी पांच या छह साल फाइट करना चाहता हूं। यही मेरा लक्ष्य है। मैं इस समय ज्यादा से ज्यादा फाइट्स का हिस्सा बनना चाहता हूं ताकि मैं रिटायर होकर आराम कर सकूं और अपने परिवार के साथ इंजॉय कर सकूं।
“अगर कंपनी चल निकली तो मैं ये सब पहले ही छोड़ दूंगा।”
पूर्व ONE बेंटमवेट MMA वर्ल्ड चैंपियन बिजनेस को लेकर जितने महत्वाकांक्षी हैं, उतने ही वो सर्कल में होते हैं और वो नए क्षेत्रों में बढ़ने की ओर देख सकते हैं।
उन्होंने कहा:
“अभी मैं सिर्फ कंस्ट्रक्शन कंपनी के बारे में सोच रहा हूं, लेकिन मेरे पास भविष्य को लेकर भी दूसरे आइडिया हैं।
“जब तक ये अपने पैरों पर खड़ी नहीं हो जाती तब तक मैं कंस्ट्रक्शन कंपनी पर ही ध्यान लगाऊंगा। तब मैं दूसरी चीजों में इंवेस्ट करने के बारे में सोचूंगा।”