जोनाथन डी बैला Vs. डेनियल विलियम्स: ONE Fight Night 15 के वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में जीत के 4 तरीके
ONE Fight Night 15 के को-मेन इवेंट में अपराजित ONE स्ट्रॉवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन जोनाथन डी बैला अपनी बेल्ट को फैन फेवरेट “मिनी टी” डेनियल विलियम्स के खिलाफ डिफेंड करेंगे।
शनिवार, 7 अक्टूबर को होने वाले इवेंट में डी बैला पहली बार अपनी बेल्ट का बचाव करने उतरेंगे जबकि विलियम्स किकबॉक्सिंग के शिखर पर पहुंचना चाहेंगे।
मशहूर लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में होने वाले मुकाबले से पहले नजर डालते हैं कि दोनों स्ट्राइकर्स किन-किन तरीकों से मैच को जीतने का प्रयास कर सकते हैं।
#1 डी बैला का राइट हुक
27 वर्षीय वर्ल्ड चैंपियन के मुक्कों में जबरदस्त ताकत है और उनके राइट हुक का कोई जवाब नहीं।
साउथपॉ (बाएं हाथ के) स्टांस में फाइट करने वाले डी बैला अपने विरोधी को पंचों की रेंज में लेकर आते हैं और उसके बाद तेज-तर्रार पंचों से विरोधियों पर प्रहार करते हैं।
अपने शानदार एमेच्योर करियर, प्रोफेशनल बॉक्सिंग के अनुभव और 11-0 के शानदार किकबॉक्सिंग रिकॉर्ड के साथ-साथ उन्होंने बेहतरीन राइट हुक विकसित कर लिया है।
फैंस उन्हें लगातार आगे बढ़ने वाले विलियम्स के खिलाफ अपने हथियारों का जल्द और अधिकतर समय इस्तेमाल करते देख सकते हैं।
#2 विलियम्स फाइट को जबरदस्त घमासान में बदल दें
“मिनी टी” को पता है कि उनका सामना एक तकनीकी फाइटर से हो रहा है और वो मौका मिलते ही मुकाबले को तेज और एक्शन से भरपूर घमासान में बदलने की कोशिश कर सकते हैं।
WMC मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन और ONE में पूर्व टॉप 5 स्ट्रॉवेट कंटेंडर रहे विलियम्स कई तरह के कॉम्बैट खेलों में हिस्सा ले चुके हैं।
भले ही खेल कोई भी हो, वो फाइट को धमाकेदार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ते।
डी बैला के खिलाफ थाई-ऑस्ट्रेलियाई स्ट्राइकर अंधाधुंध अटैक कर अपने प्रतिद्वंदी को रक्षात्मक रवैया अपनाने पर मजबूर और फिर अपनी स्ट्राइक्स और कॉम्बिनेशंस से उनपर अटैक कर सकते हैं। अगर विलियम्स ऐसा करने में कामयाब रहे तो वो चैंपियन को खतरनाक अटैक बनाने और तकनीकी को हावी करने में नाकाम कर सकते हैं।
#3 डी बैला की हेड किक
डी बैला का एक और ट्रेडमार्क हथियार लेफ्ट हेड किक, ये वही हथियार है जिसके दम पर उन्होंने आखिरी समय पर झांग पेइमियान को नॉकडाउन कर ONE स्ट्रॉवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल अपने नाम किया था।
राइट हुक की तरह ही मॉन्ट्रियाल निवासी एथलीट की लेफ्ट हेड किक भी शानदार फुटवर्क और सेटअप का नतीजा होती है।
यहां तक कि ये दोनों स्ट्राइकर्स एक के बाद एक काम करती हैं क्योंकि राइट हुक की वजह से प्रतिद्वंदी का सिर उनकी घातक हेड किक की परफेक्ट रेंज में आ जाता है।
डी बैला हेड किक लगाने की ओपनिंग ढूंढने की कोशिश करेंगे जो कि इस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में निर्णायक साबित हो सकती है।
#4 विलियम्स का फुटवर्क में बढ़त हासिल करना
विलियम्स ऑर्थोडॉक्स फाइटर हैं और उनके प्रतिद्वंदी साउथपॉ हैं, इस वजह से फुटवर्क बहुत ही अहम हो जाता है। यहां चैलेंजर पिछड़ना बिल्कुल भी पसंद नहीं करेंगे।
इसके लिए “मिनी टी” को लगातार बाईं ओर जाना होगा, जिससे कि वो ये सुनिश्चित कर सकें कि उनकी लीड लेग डी बैला की लीड लेग की रेंज से बाहर हो।
अगर ऐसा होता है तो वो डिविजनल किंग की खतरनाक साउथपॉ स्ट्राइक्स से बच पाएंगे और साथ ही अपने राइट हैंड्स को लैंड करा सकेंगे।
फुटवर्क को लेकर दोनों ही स्ट्राइकर्स के कैंप ने काफी काम किया होगा।