4 सिग्नेचर स्ट्राइक्स जिन्होंने सुपरबोन को महान किकबॉक्सर बनाया
सुपरबोन सिंघा माविन को कॉम्बैट खेल जगत में उनकी शानदार तकनीक के लिए जाना जाता है। फैंस से लेकर फाइटर्स और कोच भी उनकी स्किल्स की तारीफ करते रहे हैं।
पूर्व ONE फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन ONE Fight Night 11: Eersel vs. Menshikov में वापसी करेंगे, जहां उनका सामना #5 रैंक के कंटेंडर टायफुन ओज़्कान से होगा। उनकी स्ट्राइक्स में सटीकता, टाइमिंग और पावर भी होती है।
थाई आइकॉन को बिना संदेह इतिहास के सबसे महान स्टैंड-अप फाइटर्स में से एक माना जाएगा, लेकिन ऐसे कौन से मूव्स हैं जिनकी मदद से वो टॉप पर पहुंच सके हैं?
शनिवार, 10 जून को लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में सुपरबोन की वापसी से पहले जानिए उनके 4 सिग्नेचर मूव्स के बारे में, जिन्होंने उन्हें इस खेल के शिखर पर पहुंचाया।
#1 राइट हाई किक
सुपरबोन के करियर के सबसे यादगार लम्हे की बात करें तो वो जियोर्जियो पेट्रोसियन के खिलाफ नॉकआउट रहा, जिन्हें उन्होंने राइट हाई किक लगाने के बाद फिनिश किया और ONE फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल भी प्राप्त किया।
हालांकि वो लम्हा फैंस के लिए यादगार रहा, लेकिन 32 वर्षीय स्टार ने अपने लंबे करियर में ऐसी कई धमाकेदार जीत दर्ज की हैं।
सुपरबोन की राइट हाई किक प्रभावशाली होती है क्योंकि वो अपने प्रतिद्वंदी की बॉडी और पैरों पर राइट किक लगाने के बाद इसे सेट-अप करते हैं। इस रणनीति से उनके विरोधी को मजबूरन डिफेंसिव मोड़ में जाना पड़ता है।
थाई एथलीट अपने प्रतिद्वंदी की डिफेंसिव मूवमेंट को देखकर अपनी स्पीड और लचीलेपन की मदद से क्षण भर में अपनी स्ट्राइक की दिशा बदल देते हैं। वहीं वो क्लोज़ रेंज में रहकर भी हाई किक लगा सकते हैं, जिसका अंदाजा लगा पाना उनके विरोधियों के लिए बहुत मुश्किल काम होता है।
सुपरबोन केवल अटैकिंग मोड़ में ही खतरनाक नहीं होते। उनका सामने से आ रही काउंटर किक्स के खिलाफ डिफेंस अच्छा है, जिसके तुरंत बाद उन्हें राइट हाई किक लगाना बहुत पसंद है जो इतनी तेजी से आती है कि उसका अंदाजा लगा पाना काफी मुश्किल होता है।
#2 पुश किक
सुपरबोन ने 5 साल की उम्र में मॉय थाई की ट्रेनिंग शुरू की। उन्होंने किकबॉक्सिंग में आने से पहले मॉय थाई में महारत हासिल की, लेकिन आगे चलकर उन्होंने किकबॉक्सिंग में शानदार प्रदर्शन करना शुरू किया।
इनमें से एक मूव का नाम पुश किक रहा, जिसे टीप भी कहा जाता है। इन्हीं पुश किक्स के जरिए वो खेल में दमदार पंचिंग स्किल्स वाले एथलीट्स के खिलाफ भी अच्छा करते आए हैं।
Singha Mawynn टीम के प्रतिनिधि अपने प्रतिद्वंदियों को लय प्राप्त नहीं करने देते क्योंकि वो निरंतर फ्रंट-फुट पर रहकर लेफ्ट पुश किक को लगाने के मौके तलाशते रहते हैं।
उनकी राइट पुश किक भी बहुत दमदार है, जिसे उन्होंने बॉडी या चेहरे पर लैंड करवा कर अपने विरोधियों को नॉकडाउन भी किया है।
#3 स्टेप-इन नी स्ट्राइक
सुपरबोन ने मॉय थाई में इस्तेमाल की जाने वाली नी स्ट्राइक्स को किकबॉक्सिंग में अपना एक बड़ा हथियार बना लिया है।
वो किकबॉक्सिंग में क्लिंच नहीं कर सकते इसलिए उन्होंने नियमों का उल्लंघन किए बिना कई अलग-अलग तरीकों से दमदार राइट नी लगानी सीख ली है।
थाई एथलीट पंच लगाते हुए बॉडी पर स्टेप-इन नी स्ट्राइक लगाते हैं। वहीं फेक पुश किक का झांसा देकर अपने विरोधी के करीब आकर भी स्ट्राइक्स लगाना अच्छे से जानते हैं।
वो अपने लंबे हाथ और पैरों की मदद से सिर पर राइट नी लगा पाते हैं या वो जम्प लगाकर सिर पर नी लगाते हैं।
सुपरबोन को अपने विरोधी की मूवमेंट का अंदाजा लगाते हुए नी स्ट्राइक्स लगाना भी पसंद है। वो सामने से आ रहे अटैक से बचते हुए स्ट्राइक के प्रभाव को दोगुना कर देते हैं।
#4 स्ट्रेट पंच
हालांकि सुपरबोन को अपने लोअर अटैक्स के लिए जाना जाता है, लेकिन स्ट्रेट पंच भी उनका बेहद खतरनाक हथियार है।
उनका जैब सटीक और प्रभावशाली होता है, जो उन्हें अटैक के अलावा डिफेंस में भी मददगार होता है।
थाई सुपरस्टार का राइट हैंड भी दमदार है, जिसे वो पावर के दम पर नहीं बल्कि गार्ड को चीरते हुए लैंड करवाने में विश्वास रखते हैं। इससे उनके प्रतिद्वंदी का ध्यान भटक जाता है क्योंकि जब सुपरबोन नी स्ट्राइक्स या किक्स का कॉम्बिनेशन लगा रहे होते हैं तब उनका प्रतिद्वंदी उसी हिसाब से डिफेंड कर रहा होता है। लेकिन तभी सुपरबोन का तेजी से आया पंच उनके विरोधी को चौंका देता है।
उनके कई हमवतन एथलीट्स को एक ही स्टाइल से पंच लगाने के लिए जाना जाता है, लेकिन सुपरबोन के पास जैब-क्रॉस कॉम्बिनेशन है, जिसे देख किसी भी बॉक्सर को उनपर गर्व होगा।