ONE Championship में लोवेन टायनानेस की 5 सबसे शानदार जीत

lowen tynanes vs felipe enomoto one championship full fight march 2013

6 मई को अमेरिकी स्टार लोवेन टायनानेस पहली बार अमेरिकी धरती पर फाइट करेंगे और साथ ही अपने MMA करियर की सबसे महत्वपूर्ण फाइट्स में से एक का भी हिस्सा बनेंगे।

32 वर्षीय एथलीट को ONE Championship में 8 मैचों का अनुभव है और उनका सामना ONE Fight Night 10: Johnson vs. Moraes III में पूर्व लाइटवेट किंग और #1 रैंक के कंटेंडर ओक रे यूं से होगा।

इस एक जीत के साथ टायनानेस तुरंत ONE लाइटवेट वर्ल्ड चैंपियन बनने की रेस में शामिल हो जाएंगे।

कोलोराडो के 1stBank सेंटर में टायनानेस के मैच से पहले यहां जानिए उनकी ONE में 5 सबसे शानदार जीतों के बारे में।

डेब्यू मैच में यूसिले कोलोसा को मात दी

टायनानेस ने फरवरी 2013 में हुए ONE: RETURN OF WARRIORS में अपना प्रोमोशनल डेब्यू किया था, जहां उनकी भिड़ंत यूसिले कोलोसा से हुई।

इस मैच में धैर्य, प्रतिबद्धता और शानदार रेसलिंग गेम की मदद से अमेरिकी एथलीट ने 14 मिनट तक अपने प्रतिद्वंदी को ग्राउंड फाइटिंग में रहने पर मजबूत किया और इस दौरान ग्राउंड-एंड-पाउंड अटैक से उन्हें क्षति पहुंचाते रहे।

मैच का फिनिश तब आया, जब समय समाप्त होने में केवल 30 सेकंड बाकी थे। टायनानेस ने रीयर-नेकेड चोक लगाया और शानदार अंदाज में ONE में अपना पहला मैच जीता।

एक राउंड में फेलिपे को डोमिनेट किया

3 महीनों बाद लाइटवेट कंटेंडर ने जापानी स्टार फेलिपे एनोमोटो पर बेहद आसान तरीके से जीत दर्ज की।

टायनानेस ने बिना समय गंवाए शुरुआत से रेसलिंग पर फोकस किया और अपने विरोधी को मैट पर गिराते हुए क्रूसिफिक्स पोजिशन में लेकर आए।

इसी पोजिशन में रहकर उन्होंने एनोमोटो पर खतरनाक एल्बोज़ लगाईं। एल्बो स्ट्राइक्स के बढ़ते प्रभाव को देख रेफरी ने पहले ही राउंड में इस मैच को समाप्त घोषित कर दिया।

रसूल याखयेव को सबमिशन से हराया

दिसंबर 2015 में हुए ONE: KINGDOM OF KHMER में टायनानेस की भिड़ंत रूसी एथलीट रसूल याखयेव से हुई, जिनसे उम्मीद की जा रही थी कि वो अमेरिकी एथलीट के ग्रैपलिंग गेम से पार पा सकते हैं।

मगर टायनानेस ने वर्ल्ड-क्लास रेसलिंग गेम की मदद से अपने आलोचकों का मुंह बंद करने में सफलता पाई थी।

पहले 2 राउंड्स में ग्रैपलिंग मूव्स के जरिए याखयेव पर बढ़त प्राप्त करने के बाद उन्होंने तीसरे राउंड में बैक कंट्रोल और उसके बाद रीयर-नेकेड चोक लगाकर मैच को फिनिश किया। उन्होंने एक बार फिर खुद को सबसे बेस्ट लाइटवेट ग्रैपलर्स में से एक के रूप में साबित किया।

कोजी एंडो को 15 मिनट तक चले मैच में खूब क्षति पहुंचाई

टायनानेस का अगला मुकाबला अप्रैल 2016 में हुए ONE: GLOBAL RIVALS में हुआ, जहां उन्होंने पूर्व ONE लाइटवेट वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर कोजी एंडो का सामना किया।

उन्हें अपने प्रतिद्वंदी के वर्ल्ड-क्लास स्किल सेट और शानदार रिकॉर्ड को देखकर घबराहट महसूस हो रही थी, लेकिन अमेरिकी स्टार ने स्टैंड-अप और ग्राउंड फाइटिंग में भी अपने विरोधी को डोमिनेट किया।

3 राउंड तक चले इस मैच में टायनानेस ने लेग किक्स, जबरदस्त रेसलिंग गेम और टॉप कंट्रोल में रहकर फाइट में बढ़त बनाए रखी और अंत में सर्वसम्मत निर्णय से जीत हासिल की।

लाइटवेट ग्रां प्री में होनोरियो बानरियो को सबमिशन से हराया

कई महीनों तक खराब स्वास्थ्य के कारण टायनानेस फाइटिंग से दूर रहे। उन्होंने जनवरी 2019 में ONE: HERO’S ASCENT में वापसी की, जहां उनका सामना इतिहास के सबसे पहले ONE फेदरवेट वर्ल्ड चैंपियन होनोरियो बानरियो से हुआ।

अटैक के बदले अटैक की रणनीति का Hawaii Elite MMA टीम के प्रतिनिधि को कोई भय नहीं था, जिन्होंने शुरुआत से आक्रामक रुख अपनाया।

टायनानेस ने शुरुआत में टेकडाउन स्कोर किया और पूर्व वर्ल्ड चैंपियन को ग्राउंड स्ट्राइक्स लगाकर खूब क्षति पहुंचाई। इसी अटैक के कारण बानरियो ने अपनी बैक टायनानेस की ओर कर दी थी।

यहां से मैच का अंत तय हो चला था क्योंकि अगले ही पल अमेरिकी स्टार ने रीयर-नेकेड चोक लगाकर लगातार छठी जीत प्राप्त की थी।

मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में और

Aslamjon Ortikov Dedduanglek Wankhongohm MBK ONE Friday Fights 107 18 scaled
92933 scaled
Tye Ruotolo Dante Leon ONE Fight Night 31 10 scaled
Saemapetch Fairtex Abdulla Dayakaev ONE Fight Night 31 30 scaled
Kongthoranee Sor Sommai Nong O Hamante Leon ONE Fight Night 31 104 scaled
90853 scaled
Zebaztian Kadestam Roberto Soldic ONE Fight Night 10 33
Kongthoranee Sor Sommai Nong O Hama ONE Fight Night 28 30 scaled
Zebaztian Kadestam Roberto Soldic ONE Fight Night 10 72
Yuki Yoza 2
Kongsuk Fairtex Lamnamoonlek Tded99 ONE Friday Fights 105 31 scaled
5234 scaled