माइकी मुसुमेची Vs. जैरेड ब्रूक्स: ONE Fight Night 13 में सबमिशन ग्रैपलिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में जीत के 4 तरीके
ONE Fight Night 13: Allazov vs. Grigorian के को-मेन इवेंट में ONE फ्लाइवेट सबमिशन ग्रैपलिंग वर्ल्ड चैंपियन माइकी मुसुमेची को स्ट्रॉवेट MMA किंग जैरेड ब्रूक्स के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड करना होगा।
शनिवार, 5 अगस्त को होने वाले इवेंट को यूएस प्राइमटाइम पर लाइव प्रसारित किया जाएगा। 2 वर्ल्ड चैंपियंस की भिड़ंत में एक तरफ मुसुमेची का जटिल और शानदार BJJ गेम होगा, वहीं दूसरी ओर ब्रूक्स की रेसलिंग और डोमिनेंट टॉप कंट्रोल गेम होगा।
लाइव एक्शन के शुरू होने से पहले यहां जानिए माइकी मुसुमेची vs जैरेड ब्रूक्स मैच में जीत के 4 तरीकों के बारे में।
#1 ब्रूक्स का लेग लॉक डिफेंस
ये बात किसी से छुपी नहीं है कि मुसुमेची कोई भी मौका मिलने पर सबमिशन मूव लगाने से पीछे नहीं हटते। वहीं उनका शुरुआत से लेग लॉक लगाने की कोशिश करना भी कोई चौंकाने वाला विषय नहीं होगा।
अगर आप 27 वर्षीय सबमिशन स्पेशलिस्ट के लेग अटैक्स की पावर को जानना चाहते हैं तो आपको उनका कॉम्बैट सैम्बो वर्ल्ड चैंपियन गंतुमूर बायनदुरेन के खिलाफ मैच जरूर देखना चाहिए।
ये भी कोई नई बात नहीं है कि लेग लॉक्स अक्सर रेसलर्स के लिए मुश्किलें खड़ी करते आए हैं। इसलिए ब्रूक्स को सुनिश्चित करना होगा कि वो लेग लॉक के किसी भी प्रयास से सावधान रहें और उन्हें समय रहते खतरनाक पोजिशंस से बाहर आने पर भी ध्यान देना होगा।
ब्रूक्स का इस मैच से पूर्व आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है क्योंकि अपने 22 MMA बाउट्स के करियर में वो केवल 1 बार सबमिशन से हारे हैं।
#2 मुसुमेची कई एंगल्स से सबमिशन अटैक करते हैं
लेग लॉक्स और “माइकी लॉक” को फ्लाइवेट सबमिशन ग्रैपलिंग के सबसे खतरनाक मूव्स की संज्ञा दी जाती है, लेकिन इसके अलावा भी उनके पास कई खतरनाक सबमिशन मूव्स हैं।
बायनदुरेन के खिलाफ वर्ल्ड टाइटल डिफेंस में मुसुमेची ने लेग लॉक तो लगाया लेकिन अपने प्रतिद्वंदी को टैप आउट करने पर मजबूर नहीं कर पाए थे।
मगर अगले मैच में उन्होंने BJJ वर्ल्ड चैंपियन ओसामा अलमारवाई के पैर और अपर बॉडी पर अटैक्स का मिश्रण करते हुए सबमिशन से जीत दर्ज करने में सफलता पाई थी।
इस बार ब्रूक्स के खिलाफ “डार्थ रिगाटोनी” सभी एंगल्स से सबमिशन अटैक करना चाहेंगे। फिर चाहे वो घुटने को क्षति पहुंचाने वाले लेग लॉक्स हों, आर्मबार हो या रीयर-नेकेड चोक, जिसकी मदद से उन्होंने अलमारवाई को मात दी थी।
#3 ब्रूक्स शुरू से लेकर अंत तक आक्रामक अटैक कर सकते हैं
रिकॉर्ड्स के आधार पर देखा जाए तो MMA सुपरस्टार कन्डीशनिंग और शारीरिक ताकत के मामले में मुसुमेची से कहीं बेहतर हैं।
ऐसा इसलिए क्योंकि वो 15 या 25 मिनट की फाइट्स के लिए खुद को तैयार करते हैं। मगर “द मंकी गॉड” को सबमिशन ग्रैपलिंग मैच में 10 मिनट तक फाइट करनी होगी, जहां वो शुरू से लेकर अंत तक आक्रामक अंदाज में अटैक कर सकते हैं।
पूर्व इंडियाना स्टेट रेसलिंग चैंपियन को इसका मुसुमेची के खिलाफ फायदा जरूर मिलना चाहिए, जो आमतौर पर तकनीक पर निर्भर रहते हैं।
ब्रूक्स हर एक मौके का फायदा उठाकर BJJ ब्लैक बेल्ट होल्डर को थकाना चाहेंगे। वो स्टैंडिंग पोजिशन में मुसुमेची के सिर को क्षति पहुंचाएं, ग्राउंड गेम में दबाव बनाएं और शारीरिक ताकत पर आधारित रेसलिंग गेम की मदद से जीत दर्ज करें।
#4 मुसुमेची का बैक कंट्रोल
अगर मुसुमेची, ब्रूक्स को कंट्रोल करना चाहते हैं तो उन्हें जिउ-जित्सु में सबसे डोमिनेंट पोजिशन, बैक कंट्रोल का रुख करना चाहिए।
अपने शानदार BJJ करियर में अमेरिकी स्टार ने बेरिमबोलो और क्रैब राइड जैसी अनोखी तकनीकों का इस्तेमाल करते हुए बैक कंट्रोल हासिल करने वाले बेस्ट एथलीट्स में जगह बनाई है।
ONE में मुसुमेची की 4 में से 2 जीत रीयर-नेकेड चोक से आई हैं, जिससे पता चलता है कि उनका बैक कंट्रोल गेम कितना खतरनाक है।
इस शनिवार उन्हें बैक कंट्रोल हासिल करने पर काफी ध्यान देना होगा क्योंकि ब्रूक्स को सबमिशन से हराना काफी मुश्किल होगा।