मियूरा ने अपने कोच की तारीफ की: वो मुझे अनुशासित रहने में मदद करते हैं

Ayaka Miura ONE KING OF THE JUNGLE DC IMGL2538

अभी तक स्कार्फ-होल्ड अमेरिकाना की मदद से 4 जीत दर्ज कर चुकीं #4 रैंक की स्ट्रॉवेट कंटेंडर अयाका “ज़ोम्बी” मियूरा अब डिविजन की चैंपियन “द पांडा” जिओंग जिंग नान को चैलेंज करने के लिए तैयार हैं।

अब शुक्रवार, 14 जनवरी को सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में होने वाले ONE: HEAVY HITTERS के मेन इवेंट में मियूरा ONE विमेंस स्ट्रॉवेट वर्ल्ड चैंपियन को चैलेंज करेंगी।

इस मैच में एक तरफ स्ट्रॉवेट डिविजन की सबमिशन क्वीन तो दूसरी ओर डिविजन में सबसे ज्यादा नॉकआउट फिनिश करने वाली एथलीट होंगी। ये मुकाबला 2022 के सबसे पहले इवेंट को धमाकेदार बना रहा होगा।

अपने अगले मैच से पहले थर्ड-डिग्री जूडो ब्लैक बेल्ट होल्डर मियूरा ने करियर की सबसे अहम फाइट, अपने मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स करियर के बारे में बात की। अपने शानदार करियर में उन्हें कोच और जापानी MMA लैजेंड रयो “पिरान्हा” चोनन का साथ मिला है।

अपने करियर के चरम पर चोनन, जापानी मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स चैंपियन थे और अपने करियर में दुनिया के कई टॉप प्रोमोशंस में काम किया। यहां तक कि उन्हें Sports Illustrated समेत कई अन्य मीडिया चैनलों ने सम्मानित भी किया।

चोनन एक बेहद अनुशासित मार्शल आर्टिस्ट रहे और अब वो चाहते हैं कि मियूरा उनकी विरासत को आगे बढ़ाएं।

मियूरा ने कहा, “ट्रेनिंग करते समय किसी भी फाइटर का अनुशासित रहना बहुत जरूरी है।”

वो अनुशासन ही था, जिसने “ज़ोम्बी” को हाई स्कूल के जूडो क्लब में जगह दिलाई। इसी के दम पर उन्होंने Tokyo Tribe MMA की एथलीट के रूप में अपार सफलता प्राप्त की और अनुशासन ने ही उन्हें इतना खतरनाक ग्रैपलर बनाया है।

मगर कभी-कभी अनुशासन भी कुछ नहीं कर पाता, जिसका अंदाजा उन्हें 28 मई 2017 के दिन हुआ।

उस दिन उनका सामना Pancrase में ब्राजीलियाई एथलीट थिएन सोज़ा से होने वाला था, लेकिन उनका वजन कम रह गया। इस खबर को मीडिया ने कवर किया, जिस वजह से मियूरा ने खुद को बहुत बेकार स्थिति में फंसा हुआ पाया।

उन्होंने स्वीकार करते हुए कहा, “मैं वहां से गायब होना चाहती थी, लेकिन फाइट के अगले दिन मैं चोनन और युया वाकामत्सु के साथ अपने स्वर्ग सिधार चुके टीम मेंबर इयोरी अकीबा की कब्र पर गई।”

अकीबा की एक एक्सीडेंट में मौत हो गई थी और उनकी कब्र पर जाकर मियूरा को अहसास हुआ कि उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ ना देकर अपने पूर्व टीम मेंबर को भी निराशा किया है।

उन्होंने कहा, “मैं अकीबा के पास दोबारा निराश चेहरा लेकर नहीं जाना चाहती थी। इसलिए उसके बाद जैसे मेरे अंदर एक नई ऊर्जा उत्पन्न हुई और वाकई में फिर मेरे करियर में बड़े बदलाव आने शुरू हुए।”



उसके बाद जापानी एथलीट ने चोनन की निगरानी में खुद में कई बदलाव किए और शायद उसी कारण उन्हें Pancrase में अपने अगले 4 में से 3 मैचों में जीत मिली।

फिर फरवरी 2019 में मियूरा ने अपना ONE Championship डेब्यू किया।

ONE: CALL TO GREATNESS में उन्होंने पूर्व ONE वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर लौरा “ला ग्लैडियाडोरा” बालिन को स्कार्फ-होल्ड अमेरिकाना लगाकर केवल 73 सेकंड में फिनिश किया।

मियूरा ने 2 अन्य मौकों पर इसी मूव की मदद से जीत हासिल की। पहले उन्होंने पूर्व ONE वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर समारा “मरीतुबा” सेंटोस और उसके बाद पूर्व टॉप-5 कंटेंडर माइरा मज़ार को मात दी।

इस बीच उन्हें #1 रैंक की स्ट्रॉवेट कंटेंडर टिफनी “नो चिल” टियो के खिलाफ हार झेलनी पड़ी, लेकिन अगले मैच में उन्होंने हयानी बास्तुस को एक बार फिर स्कार्फ-होल्ड अमेरिकाना से हराया।

अब अपने करियर की सबसे बड़ी फाइट से पूर्व “ज़ोम्बी” ने चोनन की तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें अपने कोच के कारण ही मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में इतनी सफलता मिल पाई है।

मियूरा ने कहा, “चोनन ना होते तो मैं शायद ग्लोबल स्टेज तक कभी नहीं पहुंच पाती। वो बहुत सख्त हैं, लेकिन हमेशा मुझे सपोर्ट करते आए हैं, जिसका मैं दिल से धन्यवाद करना चाहती हूं।”

“एक कोच होने के नाते वो संघर्षपूर्ण समय में भी मेरा साथ देते आए हैं क्योंकि वो इस खेल को अच्छे से समझते हैं इसलिए उन्हें हमारे साथ सख्त रवैया अपनाना होता है। उनके इसी रवैये के कारण हम हमेशा अनुशासित रहते हैं।”

चोनन को जिम में अपने अटूट कठोर स्वभाव के लिए जाना जाता है, लेकिन वो अपने सभी साथियों से बहुत प्यार भी करते हैं। इस तरह की कोचिंग ही किसी फाइटर को वर्ल्ड चैंपियन बना सकती है।

मियूरा, 14 जनवरी को वर्ल्ड चैंपियन बन पाती हैं या नहीं, ये सब उन्हीं पर निर्भर करता है।

Ryo Chonan coaches Ayaka Miura

ये भी पढ़ें: मियूरा को नॉकआउट करना चाहती हैं जिओंग जिंग नान, एटमवेट डिविजन में वापसी पर नजर

मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में और

Tawanchai PK Saenchai Superbon Singha Mawynn ONE Friday Fights 46 65 scaled
Puengluang Baanramba Akif Guluzada ONE Friday Fights 94 33
2219
Kwon Won Il Fabricio Andrade ONE158 1920X1280 25
Yodlekpet Or Atchariya Puengluang Baanramba ONE Friday Fights 85 14
Denice Zamboanga Alyona Rassohyna ONE Fight Night 27 76
Ilias Ennahachi Aliasghar Ghosratisaraskan ONE Friday Fights 6 1920X1280 21
Denice Zamboanga Alyona Rassohyna ONE Fight Night 27 80
Akbar Abdullaev Tang Kai ONE Fight Night 27 34
DC 30047 1
2002
Thanh Le Tang Kai ONE160 1920X1280 37