ONE के 2021 पुरुष MMA फाइटर ऑफ द ईयर बने ओक रे यूं
जब बात साल 2021 के सबसे सफल स्टार्स की हो रही हो तो ओक रे यूं को उनसे अलग नहीं रखा जा सकता, जिनका ONE लाइटवेट वर्ल्ड चैंपियन बनने तक का सफर शानदार रहा।
दक्षिण कोरियाई स्टार ने अप्रैल में अपना ONE Championship डेब्यू किया और लगातार मैचों में बड़े उलटफेर करते हुए फैंस को काफी प्रभावित किया।
केवल 5 महीने के अंदर वो दुनिया के 3 सबसे बेस्ट लाइटवेट एथलीट्स को हराकर डिविजन के नए किंग बन चुके थे।
उनका ये वर्ल्ड चैंपियन बनने तक का सफर ऐतिहासिक रहा है और इसके कारण ओक को ONE के 2021 का पुरुष MMA फाइटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड दिया गया है।
यहां आइए डालते हैं नजर ओक की तीनों बड़ी जीतों पर।
उनके इस सफर की शुरुआत 21 अप्रैल को “ONE on TNT III” में रूसी सबमिशन स्पेशलिस्ट मरात “कोबरा” गफूरोव के खिलाफ मैच से हुई।
पूर्व ONE फेदरवेट वर्ल्ड चैंपियन के ग्रैपलिंग गेम के आगे अभी तक कई टॉप लेवल के एथलीट्स घुटने टेक चुके थे, लेकिन ओक दमदार स्ट्राइक्स के प्रभाव को झेलने के बाद भी गेम में बने रहे।
शानदार तरीके से टेकडाउन डिफेंस करते हुए उन्होंने एल्बोज़ लगाईं और बॉटम पोजिशन में आने के बाद भी हार नहीं मानी। जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ा दक्षिण कोरियाई एथलीट ने अपने विरोधी को दमदार पंच और किक्स से क्षति पहुंचानी शुरू कर दी थी।
अंत में तीनों जजों ने उनके पक्ष में फैसला सुनाया और इसी के साथ उन्होंने ONE में अपनी पहली जीत दर्ज की। इस डेब्यू जीत के बाद ओक ने लाइटवेट रैंकिंग्स में गफूरोव के पांचवें स्थान पर कब्जा जमाया।
उसके बाद “ONE on TNT IV” में उनका सामना मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स दिग्गज एडी “द अंडरग्राउंड किंग” अल्वारेज़ से हुआ, जिसमें एक बार फिर उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया।
पहले राउंड में ओक ने अल्वारेज़ को नॉकडाउन किया, लेकिन अमेरिकी एथलीट किसी तरह मैच में बने रहे और काफी हद तक वापसी करने में सफलता भी पाई।
“द अंडरग्राउंड किंग” फाइट को ग्राउंड पर ले जाना चाहते थे, लेकिन ओक ने शानदार टेकडाउन डिफेंस कर दिखाया कि उनका स्टैंड-अप गेम कितना उच्च दर्जे का है।
हालांकि मैच करीबी रहा, लेकिन इस बार भी ओक को सर्वसम्मत निर्णय से विजेता घोषित किया गया और इस जीत ने उन्हें वर्ल्ड टाइटल शॉट दिलाया।
ओक लगातार 2 मैचों में बड़े उलटफेर कर चुके थे और इन्हीं बड़ी जीतों ने उन्हें सितंबर में क्रिश्चियन “द वॉरियर” ली के खिलाफ ONE लाइटवेट वर्ल्ड टाइटल शॉट दिलाया।
ली, मई 2019 में चैंपियन बनने के बाद से ही डिविजन के टॉप पर बने हुए थे और इस दौरान 3 अन्य खतरनाक कंटेंडर्स को भी मात दी। इससे ओक को कोई फर्क नहीं पड़ा क्योंकि ONE: REVOLUTION में उन्होंने पहले से भी बड़ा उलटफेर किया था।
ओक और ली के बीच 5 राउंड्स तक बहुत कांटेदार टक्कर देखने को मिली। 25 मिनट के एक्शन के दौरान ग्राउंड गेम में ज्यादा एक्शन देखने को नहीं मिला, लेकिन ओक की ओर से निरंतर लग रहे राइट हैंड, नी स्ट्राइक्स और लो किक्स ने उन्हें एक बार फिर सर्वसम्मत निर्णय से जीत दिलाई।
नए चैंपियन मानते हैं कि उनके चैंपियनशिप सफर को लोग काफी समय तक याद रखेंगे। वहीं ली का मानना है कि उन्हें रीमैच मिलना चाहिए। मगर उनके अलावा भी कई टॉप कंटेंडर्स हैं जो वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच प्राप्त करने के बहुत करीब हैं।
2022 में ओक को बहुत कठिन चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है इसलिए अगले 12 महीनों तक फैंस को उनके मैचों में बहुत खतरनाक एक्शन देखे जाने की उम्मीद रखनी चाहिए।