ओक रे यूं vs. क्रिश्चियन ली: लाइटवेट वर्ल्ड टाइटल रीमैच में जीत के 4 तरीके

PR 09825

ओक रे यूं साबित करना चाहते हैं कि क्रिश्चियन ली के खिलाफ उनकी ONE लाइटवेट वर्ल्ड टाइटल जीत का फैसला सही था, लेकिन पूर्व चैंपियन भी ओक से हार का हिसाब बराबर करते हुए टाइटल वापस जीतना चाहते हैं।

इस शुक्रवार, 26 अगस्त को ओक और ली का वर्ल्ड रीमैच ONE 160 को हेडलाइन करने वाला है।

“द वॉरियर” को सर्वसम्मत निर्णय से हराने के बाद ओक 11 महीनों बाद दोबारा उनसे भिड़ने को तैयार हैं, लेकिन ली ने पहले मैच के परिणाम का बहुत विरोध किया था।

अब दोनों एथलीट्स खुद को डिविजन का असली चैंपियन साबित कर इस प्रतिद्वंदिता को समाप्त करना चाहते हैं।

लाइव एक्शन के शुरू होने से पहले यहां आप जान सकते हैं ONE 160 के मेन इवेंट में जीत के 4 तरीकों के बारे में।

ली का विविधता भरा अटैक

अपने 19 फाइट्स के MMA करियर में ली ने दिखाया है कि वो हर क्षेत्र में बहुत खतरनाक हैं। चाहे स्ट्राइकिंग की बात हो या सबमिशन मूव्स लगाने की, सिंगापुर-अमेरिकी एथलीट इन सभी में महारत रखते हैं।

अब 24 वर्षीय स्टार उन्हीं स्किल्स की मदद से दक्षिण कोरियाई एथलीट को हराकर दोबारा वर्ल्ड चैंपियन बनना चाहते हैं।

पहली भिड़ंत में “द वॉरियर” को स्ट्राइकिंग करते हुए टेकडाउन करने में सफलता मिली थी, लेकिन उन्हें अपने विरोधी को मैट पर बनाए रखने में संघर्ष करना पड़ा और इस बीच ओक का डिफेंस भी शानदार रहा।

अगर ली रीमैच में ग्राउंड फाइटिंग करना चाहते हैं तो उन्हें अपनी स्ट्राइकिंग का अच्छे से इस्तेमाल करना होगा।

सीधे तौर पर कहें तो उनके पास हर तरह के मूव्स हैं और ये सभी मूव्स उन्हें जीत दिलाने की काबिलियत रखते हैं।

ओक रे यूं की सटीक स्ट्राइकिंग

ये बात किसी से छुपी नहीं है कि ओक रे यूं की सटीक स्ट्राइकिंग उनका सबसे बड़ा हथियार है और ली के खिलाफ भी वो स्टैंड-अप गेम में ही डोमिनेट करना चाहेंगे।

मौजूदा चैंपियन को अपनी 6 फुट की लंबाई की मदद से दूर रहकर पंच लगाना पसंद है, जिनका प्रभाव उनके प्रतिद्वंदी को झकझोर कर रख देता है।

जब एक बार उनका प्रतिद्वंदी ओक की रेंज में आ जाता है, तब वो पंचों के अलावा नी और खतरनाक शार्ट हुक्स भी लगाते हैं।

पहली फाइट में उन्होंने कई बार ली की ठोड़ी को क्षति पहुंचाई थी और इस बार भी ऐसा ही करने का प्रयास करेंगे।

अगर किसी फाइट में स्टैंड-अप गेम देखने को मिल रहा हो और लॉन्ग रेंज अटैक्स हो रहे हों तो ओक रे यूं डोमिनेट करते हुए नजर आएंगे।

ली की फिनिशिंग स्किल्स

“द वॉरियर” ने अपने करियर की 15 में से 14 जीत नाकआउट या सबमिशन से दर्ज की हैं, जो उन्हें MMA के सबसे बेहतरीन फिनिशर्स में से एक साबित करता है।

दूसरी ओर, उन्हें करीबी मुकाबलों को जीतना भी बहुत पसंद है।

ये स्पष्ट है कि ली को जल्द से जल्द फाइट को फिनिश करना पसंद है और वो जजों के हाथों में परिणाम देना ही नहीं चाहते। ऐसा इसलिए क्योंकि ओक रे यूं लंबी फाइट्स में अच्छा करते हैं इसलिए “द वॉरियर” को हर तरह के मौके का फायदा उठाना होगा।

वास्तविक तौर पर ऐसा जरूरी नहीं कि ली को आक्रामक स्टाइल से दूर रहना होगा, लेकिन उन्हें फाइट को फिनिश करने की मानसिकता के साथ सर्कल में उतरने की जरूरत होगी।

वो 11 बार अपने विरोधी को पहले राउंड में फिनिश कर चुके हैं, जो दर्शाता है कि वो सामने वाले एथलीट के प्लान को परखने पर ज्यादा ध्यान नहीं देते और इस बार भी ओक को शुरुआत में झकझोरना चाहेंगे।

मौजूदा चैंपियन भी ताकत और स्किल्स की मदद से फिनिश प्राप्त कर सकते हैं। वहीं अगर मुकाबला लंबा चला तो बढ़त उनके पास होगी, लेकिन इस बात की संभावनाएं अधिक हैं कि ओक के मुकाबले ली इस फाइट को जल्दी फिनिश कर सकते हैं।

ओक सब्र से काम लेकर फाइट को कंट्रोल करते हैं

जब ओक रे यूं शानदार लय में होते हैं, तब उन्हें अपने विरोधी को अपने हिसाब से फाइट करने पर मजबूर करना अच्छा लगता है।

ओक अक्सर खुद को सर्कल वॉल की तरफ धकेल कर अपने प्रतिद्वंदी को अटैक करने के लिए आमंत्रित करते हैं। अगर सामने वाला एथलीट आगे आने में संकोच करता है तो दक्षिण कोरियाई स्टार खतरनाक पंचों से उन्हें झकझोरते हैं, लेकिन जब फाइटर आगे आकर अटैक करता है तो ओक के पंच पहले से उनका इंतज़ार कर रहे होते हैं।

31 वर्षीय स्टार ने इसी रणनीति की मदद से वर्ल्ड टाइटल जीत दर्ज की थी। ली ने जब भी आगे आने की कोशिश की, तब उन्हें पंच और नी स्ट्राइक्स का प्रभाव झेलना पड़ रहा था। समय बीतने के साथ निराशा के कारण “द वॉरियर” लापरवाह होते हुए ओक के गेम में फंसते जा रहे थे।

रेंज को कंट्रोल करते हुए ओक फाइट को भी कंट्रोल कर पाए। ली आक्रामक फाइटिंग स्टाइल में विश्वास रखते हैं, लेकिन डिफेंडिंग चैंपियन को धीमे पेस के साथ फाइट करना पसंद है और इस दौरान लॉन्ग-रेंज मूव्स उन्हें बढ़त दिलाने में बहुत कारगर साबित होते आए हैं।

पहली भिड़ंत की तरह दक्षिण कोरियाई स्टार एक बार फिर आउटसाइड अटैक्स करते हुए ली की गलतियों का फायदा उठाना चाहेंगे।

मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में और

2120
Anatoly Malykhin Oumar Kane ONE 169 78
Ok Rae Yoon Alibeg Rasulov ONE Fight Night 23 57
Kiamrian Abbasov Christian Lee ONE on Prime Video 4 1920X1280 34
Aslamjon Ortikov Watcharaphon Singha Mawynn ONE Friday Fights 54 11 1
Anatoly Malykhin Oumar Kane ONE 169 68
Kongchai Chanaidonmueang Chokpreecha PK Saenchai ONE Friday Fights 87 42
73127
Thanh Le Tang Kai ONE160 1920X1280 112
Kongchai Chanaidonmueang Amir Abdulmuslimov ONE Friday Fights 79 29
Adriano Moraes Danny Kingad ONE 169 50
Rodtang Jitmuangnon Jacob Smith ONE 169 40