सोल्डिच vs. रामज़ानोव मैच पर करीब से नजर बनाए रखेंगे क्रिश्चियन ली – ‘मैं उनसे फाइट की उम्मीद कर रहा हूं’
मौजूदा लाइटवेट MMA किंग क्रिश्चियन ली अपनी अगली कठिन चुनौतियों से अच्छी तरह वाकिफ हैं।
अमेरिकी प्राइमटाइम पर 18 नवंबर (भारत में 19 नवंबर) को ONE Fight Night 4 में “द वॉरियर” 2-डिविजन वर्ल्ड चैंपियन बनने की चाह में ONE वेल्टरवेट किंग कियामरियन “ब्रेज़ेन” अबासोव को चैलेंज करने वाले हैं।
ली अभी तक ONE के कई बड़े स्टार्स से भिड़ चुके हैं और हर बार अलग तरह के जुनून के साथ सर्कल में कदम रखते हैं।
उनकी अबासोव के साथ मैच में भी यही मानसिकता रहने वाली है, जो डबल चैंपियन बनना चाहते हैं।
ली ने कहा:
“हर एक मैच आपके लिए सबसे महत्वपूर्ण मुकाबला होता है। इस फाइट में भी मुझे अपना सर्वश्रेष्ठ देना है। मेरे द्वारा की गई कड़ी मेहनत मुझे इस लम्हे तक खींच लाई है इसलिए डबल चैंपियन बनना अभी तक मेरे करियर का सबसे यादगार लम्हा होगा।”
वो एक और वर्ल्ड चैंपियनशिप जीत की उम्मीद कर रहे हैं और इसके अलावा उन्होंने अन्य संभावित चैलेंजर्स पर भी नजर बनाई हुई है।
ली को उम्मीद है कि उन्हें ONE Fight Night 5 में रॉबर्टो सोल्डिच और अपराजित रूसी एथलीट मुराद रामज़ानोव के बीच होने वाले मैच के विजेता के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड करना पड़ सकता है।
“द वॉरियर” ने बताया:
“ये एक ऐसी फाइट है जिस पर मैं करीब से नजर बनाए रखूंगा। मैं अबासोव को कम नहीं आंक रहा इसलिए मेरा फोकस इस समय केवल उनके ऊपर है।
“लेकिन वेल्टरवेट चैंपियनशिप जीत के बाद अगर सब सही रहा तो मैं सोल्डिच या रामज़ानोव में से एक के खिलाफ फाइट की उम्मीद कर रहा हूं।”
क्रिश्चियन ली ने संभावित वेल्टरवेट चैलेंजर्स के बारे में बात की
रॉबर्टो सोल्डिच यूरोप के सबसे बड़े MMA प्रोमोशन में करीब 5 सालों तक अपराजित रहे और दो डिविजन में चैंपियन बने थे। ONE में आने से पहले उन्हें सबसे दिलचस्प फ्री-एजेंट्स में से एक माना जाता था।
“रोबोकॉप” का सामना कर ली को बहुत खुशी होगी, खासतौर पर तब जब वेल्टरवेट टाइटल दांव पर लगा हो।
उन्होंने कहा:
“रॉबर्टो ONE Championship से जुड़े सबसे नामी एथलीट्स में से एक हैं और वो नियमित रूप से सुर्खियों में बने रहे हैं। मैं जानता हूं काफी लोग उनसे अच्छे की उम्मीद कर रहे हैं। इसलिए अगर वो रामज़ानोव को फिनिश कर पाए तो अगले मैच में टाइटल के लिए चैलेंज कर सकते हैं।”
दूसरी ओर, मुराद रामज़ानोव का सामना करने से भी लाइटवेट किंग को उतनी ही खुशी मिलेगी।
रूसी स्टार ने अपने आक्रामक रेसलिंग, ग्राउंड-एंड-पाउंड गेम और खतरनाक सबमिशन स्किल्स की मदद से 11-0 का MMA रिकॉर्ड कायम किया है। इसी कारण वो सबसे खतरनाक वेल्टर फाइटर्स में से एक होने का दर्जा प्राप्त कर पाए हैं।
इसलिए “द वॉरियर” मानते हैं कि 27 वर्षीय स्टार अगर सोल्डिच को हरा पाए तो उन्हें टाइटल शॉट जरूर मिलना चाहिए।
ली ने कहा:
“मैं मानता हूं कि इस फाइट से पहले रामज़ानोव चैंपियनशिप मैच पाने की रेस में शामिल थे। इसलिए मैं नहीं मानता कि इनके अलावा किसी अन्य फाइटर को वेल्टरवेट चैंपियनशिप मैच मिलना चाहिए।”