ONE: A NEW TOMORROW के एथलीटों से जुड़े कुछ खास रिकॉर्ड और आंकड़े
इस शुक्रवार, 10 जनवरी को ONE Championship के सीजन 2020 की शुरुआत हो रही है और इसके साथ ही ONE की बैंकॉक, थाईलैंड में भी वापसी हो रही है।
ONE: A NEW TOMORROW बेहतरीन एथलीट्स से भरा हुआ है, जो अभी तक अपने मार्शल आर्ट्स करियर में बहुत कुछ हासिल कर चुके हैं।
इम्पैक्ट एरीना में होने वाला ये शो संभव ही टॉप-क्लास एक्शन अपने साथ लेकर आ रहा है। यहाँ आप देख सकते हैं ONE: A NEW TOMORROW और इससे जुड़े एथलीट्स के कुछ खास रिकॉर्ड और आंकड़े।
260-41-10: ये रोडटंग “द आयरन मैन” जित्मुआंगनोन का मॉय थाई रिकॉर्ड है। वो अभी केवल 22 साल के हैं और इसके बावजूद वो इस इवेंट में शामिल सबसे अनुभवी एथलीट्स में से एक हैं।
80%: ये जोनाथन “द जनरल” हैगर्टी का फिनिशिंग रेट है, उन्होंने 15 में से 12 मैच नॉकआउट से जीते हैं।
0:19: स्टैम्प फेयरटेक्स का मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स डेब्यू 19 सेकेंड ही चला था। उन्होंने राशि शिंदे को हेडकिक लगाकर नॉकआउट किया था।
72 बाउट्स: पूजा “द साइक्लोन” तोमर के 7 मैचों के मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स सफर को उनके वुशु में 67-5 के रिकॉर्ड से रफ़्तार मिली है।
15 साल, 17 दिन: सांगमनी साथियान मॉयथाई की उम्र जब उन्होंने अप्रैल 2012 में Lumpinee Stadium में अपना पहला मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल जीता था, वो 7 बार मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन रहे हैं।
10/10: थान ली अभी तक अपने सभी प्रोफेशनल मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स मुकाबलों में स्टॉपेज से जीते हैं।
4 अक्टूबर 2014: इस तारीख को रयोगो “काइटाई” टाकाहाशी को अपनी आखिरी हार मिली थी। जापानी एथलीट उसके बाद से लगातार 8 मुकाबलों में जीत दर्ज कर चुके हैं।
8x: ब्रिटिश मॉय थाई लैजेंड लियाम “हिटमैन” हैरिसन बाउट कार्ड में शामिल सबसे ज्यादा वर्ल्ड टाइटल जीतने वाले एथलीट हैं।
199: मुआंगथाई पी.के साइन्चेमॉयथाईजिम अपने करियर में इतनी जीत दर्ज कर चुके हैं। ब्रीस डेल्वाल के खिलाफ वो अपना 200वां मैच जीतने की कोशिश करेंगे।
ये भी पढ़ें: कैसे देखें ONE: A NEW TOMORROW – जित्मुआंगनोन vs. हैगर्टी
ONE Championship के साल 2020 के पहले लाइव इवेंट ONE: A NEW TOMORROW के लिए हो जाइए तैयार!
बैंकॉक | 10 जनवरी | टिकेट्स: Click here | TV: भारत में शाम 4:00 बजे से देखें