ONE Championship के सबसे अच्छे पल, जब एथलीट्स फेमस किरदारों की पोशाक पहने नजर आए
आजकल हर किसी को अच्छे से तैयार होने और फेमस कैरेक्टर की तरह ड्रेस पहनना पसंद है, यहां तक कि एथलीट्स को भी।
समय-समय पर, ONE Championship के मार्शल आर्ट्स हीरो मशहूर कैरेक्टर जैसे कपड़े पहनते हैं और उनकी एक तरह से नकल करते हैं। यहां तक कि उनके मूव्स को कॉपी करने की कोशिश करते हैं।
अगर सही ढंग से किया जाए तो वे एरीना में आकर्षक एंट्री कर सकते हैं और सोशल मीडिया पर छा सकते हैं।
हमारे एथलीट ज्यादातर इस काम में काफी बढ़िया रहते हैं। आइए नजर डालते हैं कुछ बढ़िया कॉस्प्लेज़ पर जो हमारे विश्व स्तरीय मार्शल आर्टिस्ट ने निभाएं हैं।
इत्सुकी हिराटा बनीं एंड्रॉइड 18
उभरती हुईं जापानी स्टार इत्सुकी “स्ट्रॉन्ग हार्ट फाइटर” हिराटा ONE: WARRIOR’S CODE में नायरीन “न्यूट्रॉन बॉम्ब” क्राओली पर शानदार तकनीकी नॉकआउट (TKO) जीत को लेकर चर्चा में हैं। इसके अलावा उन्हें सोशल मीडिया पर ड्रैगन बॉल के एंड्रॉइड 18 के लुक की वजह से सराहना मिल रही है।
पीटर बस्ट का गोकु रूप
पीटर “द आर्केंजल” बस्ट इस समय शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। उनके पास लगातार 8 बाउट जीतने का रिकॉर्ड है, जिसमें हाल ही में पूर्व ONE लाइटवेट वर्ल्ड चैंपियन एडुअर्ड फोलायंग “लैंडस्लाइड” पर जीत शामिल है। कुछ लोग कहते हैं कि ड्रैगन बॉल के गोकु की तरह वे ‘सुपर सैयन’ के स्तर पर पहुंच गए हैं।
शेनन विराचाई बतौर वन-पंच मैन
थाई मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट शेनन विराचाई को मनोरंजन करने में मजा आता है, खासकर ट्रेनिंग सेशन के दौरान। कुछ समय पहले आयोजित हुए कैम्प में उन्होंने चीजों को बदलने का निर्णय लिया और वो एक दोपहर के लिए वन-पंच मैन की तरह तैयार होकर आए।
- ONE Championship की 5 बेस्ट लव स्टोरी
- 10 आसान तरीकों से अपने हाथों को रैप करना सीखें
- कैसे मार्शल आर्ट्स शरीर को बेहतरीन शेप में लाने का काम करता है
योशिताका नाइटो बतौर नोबिता
जब भी पूर्व ONE स्ट्रॉवेट वर्ल्ड चैंपियन योशिताका नाइटो एरीना में मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स बाउट के लिए एंट्री करते हैं तो वह डोरेमॉन सीरियल के नोबिता जैसे कपड़े पहकर एंट्री करते हैं। उनके कपड़े और आचरण देखकर साफ पता चलता है कि इस जापानी एथलीट के पास एनिमे कैरेक्टर जैसी विशेषता है।
रिका इशिगे बतौर हार्ली क्विन
थाई एटमवेट स्टार रिका “टाइनी डॉल” इशिगे अपने कॉस्ट्यूम और अलग लुक के लिए प्रसिद्ध हैं और क्योंकि अब हार्ली क्विन: बर्ड्स ऑफ प्रे थिएटर्स में लग चुकी है, तो उनकी सबसे यादगार नकल पर नजर डालना जरूरी है।
पेचडम पेटयिंडी एकेडमी बतौर जोकर
बिना जोकर का नाम लिए हार्ली क्विन का नाम लेना मुश्किल है। सौभाग्यवश, पेचडम “बेबी शार्क” पेटयिंडी एकेडमी इस कमी को पूरा कर सकते हैं। मई 2019 को पहले ONE फ्लाइवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल बाउट में उन्होंने “क्लाउन प्रिंस ऑफ क्राइम” की कॉस्ट्यूम में रिंग में एंट्री की थी। इस दौरान वे गोल्ड जीतने में सफल रहे थे।
ये भी पढ़ें: मार्शल आर्टिस्ट्स को स्विमिंग की वजह से मिलने वाले 5 फायदे