ONE Championship के फाइटर जिन्होंने 2020 में दमदार प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया

New ONE Atomweight Muay Thai World Champion Allycia Hellen Rodrigues

शुरुआत से ही ONE Championship में एक से बढ़कर एक मार्शल आर्ट्स टैलेंट उभरकर सामने आए हैं।

भले ही COVID-19 की वजह से थोड़े समय के लिए इवेंट्स को स्थगित किया गया था, लेकिन कई सारे सुपरस्टार्स ने इस साल अपने प्रदर्शन से सभी को खासा प्रभावित किया।

कुछ अपने डिविजन के कंटेंडर बने, कुछ की प्रतिभा का लोहा दुनिया ने देखा तो वहीं एक स्टार वर्ल्ड चैंपियन बनने में भी कामयाब रहीं।

आइए बिना देरी किए ONE Championship के पांच फाइटर्स के बारे में जानते हैं, जिन्होंने 2020 में दमदार प्रदर्शन किया।

#1 एलिसिया हेलन रोड्रीगेज़

दो साल पहले स्टैम्प फेयरटेक्स ने एलिसिया हेलन रोड्रीगेज़ के सामने कामयाबी का ब्लूप्रिंट रखा था।

थाई एथलीट साल 2018 में ONE की उभरती हुईं स्टार बनी थीं, जब उन्होंने डेब्यू मैच में वर्ल्ड टाइटल अपने नाम किया था।

रोड्रीगेज़ ने 2020 में ग्लोबल स्टेज पर सिर्फ एक बार कदम रखा, लेकिन उन्होंने स्टैम्प फेयरटेक्स को अगस्त महीने में हराकर ONE एटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियनशिप अपने नाम की।

जब ONE: A NEW BREED में ब्राजीलियाई स्टार उतरीं तो अधिकतर फैंस को उम्मीद थी कि स्टैम्प फेयरटेक्स प्रोमोशन में अपनी 9वीं जीत हासिल कर लेंगी क्योंकि वो मॉय थाई नियमों के अंतर्गत मुकाबला कर रही थी।

लेकिन रोड्रीगेज़ के इरादे कुछ और ही थे।

मैच की घंटी बजने के साथ ही चैलेंजर ने अपनी तेज-तर्रार काउंटर किक्स से पॉइंट्स स्कोर किए और उनका डिफेंस लाजवाब था। जैसे-जैसे फाइट आगे बढ़ती जा रही थी, स्टैम्प की रफ्तार धीमी पड़ रही थी। वहीं 22 वर्षीय फोर्टालेज़ा निवासी के प्रदर्शन में सुधार होता जा रहा था। रोड्रीगेज़ ने क्लिंच पोजिशन में रहते हुए कई दमदार नी लगाईं और पंचों व एल्बोज़ से प्रतिद्वंदी को खूब क्षति पहुंचाई।

आखिर में उन्होंने स्टैम्प को बहुमत निर्णय से हराकर ONE एटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियनशिप अपने नाम की और ONE की उभरती हुईं स्टार बनीं।

#2 डेनिस ज़ाम्बोआंगा

 डेनिस “द मेनेस” ज़ाम्बोआंगा ने बीते 12 महीनों में खुद को एटमवेट डिविजन की नंबर 1 कंटेंडर बना लिया है।

फिलीपीना एथलीट ने पिछले साल जिहिन “शैडो कैट” राडज़ुआन के खिलाफ डेब्यू कर The Home Of Martial Arts में जीत दर्ज कर अपने टैलेंट से दुनिया को अवगत कराया, लेकिन 2020 में उनका प्रदर्शन और भी दमदार रहा।

ज़ाम्बोआंगा के लिए साल की शुरुआत एक कड़े मुकाबले से हुई, जिसमें उनके जीतने के उम्मीद ज्यादा लोगों ने नहीं की थी।

फरवरी में हुए ONE: KING OF THE JUNGLE में उनका सामना मेई “V.V” यामागुची से हुआ। यामागुची को एटमवेट डिविजन की टॉप कंटेंडर माना जाता है, जो मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन “अनस्टॉपेबल” एंजेला ली को दो बार टाइटल मैच में टक्कर दे चुकी थीं।

हालांकि, ज़ाम्बोआंगा ने पूरे मैच में यामागुची पर दबदबा बनाकर रखा। उनके खिलाफ इस तरह का प्रदर्शन ली भी नहीं कर पाई थीं।

पहले COVID-19 और बाद में ली की प्रेग्नेंसी की खबर आने के बाद से ही ज़ाम्बोआंगा को टाइटल मैच में शामिल होने का मौका नहीं मिल पाया है। उन्होंने अपने टाइटल मैच का इंतजार करने की बजाय दूसरे मैच में हिस्सा लिया। उन्होंने ONE: A NEW BREED के मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स मैच में वट्सापिन्या “ड्रीम गर्ल” केउखोंग को मात्र 88 सेकंड में पराजित किया।

2021 में ONE एटमवेट वर्ल्ड ग्रां प्री का आयोजन किया जाएगा, उसमें जीत हासिल कर वो खुद को और बेहतर साबित करना चाहेंगी।

#3 ऋतु फोगाट

जब ऋतु “द इंडियन टाइग्रेस” फोगाट ने अपने मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स करियर की शुरुआत की थी तो उनसे सभी को दमदार प्रदर्शन की उम्मीद थी और साल 2020 में उन्होंने कुछ ऐसा ही किया।

कॉमनवेल्थ रेसलिंग चैंपियनशिप की गोल्ड मेडल विजेता ने एक के बाद एक कड़ी प्रतिद्वंदियों का सामना किया और सर्कल में हर गुजरते मैच के साथ उनका प्रदर्शन बहुत ही अच्छा होता चला गया।

ONE: KING OF THE JUNGLE में उन्होंने अनुभवी “मिस रेड” वू चाओ चेन के खिलाफ पूरी तरह से दबदबा बनाकर रखा।

उसके बाद ONE: INSIDE THE MATRIX में उनकी टक्कर कुन खमेर वर्ल्ड चैंपियन नोउ श्रे पोव से हुई। फोगाट ने दूसरे राउंड में ग्राउंड एंड पाउंड से मैच को फिनिश किया।

साल के अपने आखिरी मैच में ONE: BIG BANG में फोगाट का सामना जोमारी “द ज़ाम्बोआंगिनियन फाइटर” टोरेस से हुआ।

फिलीपीना एथलीट सर्कल में फोगाट से तीन गुना अधिक अनुभवी थीं, लेकिन फोगाट को उनके खिलाफ कोई परेशानी नहीं हुई। उन्होंने एल्बोज़ के दम पर चार मिनट के भीतर ही तकनीकी नॉकआउट से मैच जीता।

फोगाट का प्रदर्शन इसी तरह से जारी रहा तो वो जल्द ही ONE विमेंस एटमवेट वर्ल्ड टाइटल के लिए चैलेंज कर सकती हैं और देश की पहली मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना पूरी कर सकती हैं।

#4 वंडरगर्ल फेयरटेक्स

दो बाउट्स और दो नॉकआउट्स। थाईलैंड की वंडरगर्ल फेयरटेक्स की ONE Super Series में इससे अच्छी शुरुआत हो भी नहीं सकती थी।

21 वर्षीय स्टार, जो अपने देश में दो बार की मॉय थाई चैंपियन रह चुकी हैं, से काफी उम्मीदें थी और उन्होंने दमदार प्रदर्शन से किसी को भी निराश नहीं किया।

वंडरगर्ल की पहली प्रतिद्वंदी ऑस्ट्रेलिया की ब्रूक फैरेल रहीं। ONE: NO SURRENDER III के ONE Super Series मॉय थाई स्ट्रॉवेट मुकाबले में उन्होंने प्रतिद्वंदी को दमदार डेड किक्स और पंचों की मदद से मात्र 81 सेकंड में हरा दिया।

उसके थोड़े समय बाद ONE: A NEW BREED में  केसी “पिनाय फाइट” कार्लोस को TKO (तकनीकी नॉकआउट) से हराया

इस युवा एथलीट के लिए ये साल बहुत यादगार रहा, जो इस बात को ओर इशारा करता है वो भविष्य में और भी बेहतरीन प्रदर्शन करेंगी।

#5 योडकाइकेउ फेयरटेक्स

Yodkaikaew "Y2K" Fairtex 🇹🇭 has KICKS for days!

Yodkaikaew "Y2K" Fairtex 🇹🇭 has KICKS for days! Who do you want to see him take on next?

Posted by ONE Championship on Monday, September 7, 2020

योडकाइकेउ “Y2K” फेयरटेक्स ने बीते पांच महीनों में तीन जीत हासिल कर ONE Championship में अपनी धाक जमा दी है।

Max Stadium मॉय थाई चैंपियन रीजनल मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स सर्किट पर शानदार सफलता हासिल कर चुके हैं और उन्होंने अपने प्रदर्शन को ग्लोबल स्टेज पर भी जारी रखा।

उन्होंने अपने सफर की शुरुआत अगस्त में हुए ONE: NO SURRENDER II से की, जहां जॉन शिंक को दूसरे राउंड में नॉकआउट किया। उसके बाद ONE: A NEW BREED में एलेक्स शिल्ड को TKO से हराया।

योडकाइकेउ की सबसे बड़ी जीत ONE: COLLISION COURSE में आई।

उन्होंने विभाजित निर्णय के दम पर जापानी दिग्गज तत्सुमित्सु “द स्वीपर” वाडा को हराया और खुद को फ्लाइवेट डिविजन के दावेदार के रूप में स्थापित किया।

ये भी पढ़ें: साल 2020 के 5 सबसे बेहतरीन MMA मैच

विशेष कहानियाँ में और

Sitthichai Sitsongpeenong Masaaki Noiri ONE 167 40
Sitthichai Sitsongpeenong Masaaki Noiri ONE 167 77
Panpayak Jitmuangnon Silviu Vitez ONE Friday Fights 83 26
Nakrob Fairtex Kongthoranee Sor Sommai ONE Fight Night 26 56
Reece McLaren Jarred Brooks ONE Fight Night 26 23
Prajanchai PK Saenchai Jonathan Di Bella ONE Friday Fights 68 92
Kiamrian Abbasov Christian Lee ONE on Prime Video 4 1920X1280 35
Jarred Brooks Gustavo Balart ONE Fight Night 24 65
Mayssa Bastos Danielle Kelly ONE Fight Night 24 38
Kiamrian Abbasov Christian Lee ONE on Prime Video 4 1920X1280 150
Mayssa Bastos Danielle Kelly ONE Fight Night 24 30
Cole3