ONE: डॉन ऑफ हीरोज के बाद हार-जीत पर हुई चर्चा
फिलीपींस के मनीला में शुक्रवार रात को ONE: डॉन ऑफ हीरोज में आयोजित हुई एक्शन से भरपूर 14 बाउटों पर चर्चा करने के लिए माइकल “द वॉयस” शियावेल्लो ONE Championship के उपाध्यक्ष मिशा टेटे, सीईओ चेत्री सिटोडोटॉन्ग और ONE के कुछ बड़े विजेताओं के साथ जुडे। इस दौरान उन्होंने बाउटों में सामने आए शानदार एक्शन व एथलीटों की कमियों पर खुलकर चर्चा की।
रात के सभी मुकाबलों के खत्म होने के तत्काल बाद ही पैनल ने सभी बाउटों पर विस्तार से चर्चा की। इसमें विशेषतौर पर ONE फेदरवेट वर्ल्ड टाइटल के मुख्य कार्यक्रम इवेंट में मार्टिन “द सीटू-एशियन” गुयेन द्वारा कोयोमी “मौशिगो” मत्सुशिमा को नॉकआउट किए जाने पर चर्चा की गई। इसमें गुयेन के आक्रामक अंदाज व मौशिगो की कमियों को चर्चा करते हुए उन्हें भविष्य में क्या सुधार किए जाने चाहिए। इसको लेकर विशेषज्ञों ने अपनी राय रखी।