ONE की प्रतिद्वंदिता: रोडटंग जित्मुआंगनोन vs इलियास एनाहाचि

ONE Super Series Flyweight World Champions Rodtang Jitmuangnon and Ilias Ennahachi

हर डिविजन के फाइटर्स एक-दूसरे को चुनौती देते आए हैं, लेकिन जब अपने डिविजन के टॉप पर पहुंच चुके 2 एथलीट्स एक-दूसरे को चैलेंज कर रहे हों तो ऐसे मुकाबले को शायद कोई मिस नहीं करना चाहेगा।

वो 2 एथलीट्स रोडटंग “द आयरन मैन” जित्मुआंगनोन और इलियास “ट्वीटी” एनाहाचि हैं। जैसे ही उनके मैच के होने के संकेत मिले, तभी से फैंस के मन में इस फाइट को लेकर उत्साह है।

यहां जानिए दोनों एथलीट्स के पुराने मैच, आने वाले संभावित मैचों के बारे में और इनकी भिड़ंत की कितनी संभावनाएं हैं।

कौन हैं ये दोनों एथलीट्स?

ONe Flyweight Muay Thai World Champion Rodtang Jitmuangnon

रोडटंग ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन हैं और ONE Super Series (OSS) के इतिहास के सबसे सफल एथलीट हैं।

Jitmuangnon टीम के स्टार OSS में सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने वाले एथलीट हैं, जिनका ग्लोबल स्टेज पर रिकॉर्ड 10-0 का है, जिनमें 3 वर्ल्ड टाइटल डिफेंस भी शामिल हैं।

Ilias Ennahachi fights Superlek Kiatmoo9 at ONE: FISTS OF FURY

एनाहाचि मौजूदा ONE फ्लाइवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन हैं।

डच-मोरक्कन स्टार को रोडटंग जितना अनुभव हासिल नहीं है और उनका OSS रिकॉर्ड 3-0 का है, जिनमें 2 सफल वर्ल्ड टाइटल डिफेंस भी शामिल हैं।

दोनों के बीच विवाद क्यों?

Rodtang Jitmuangnon defeats Jonathan Haggerty at ONE A NEW TOMORROW YK 7304.jpg

दोनों के बीच संबंध अच्छे थे, लेकिन संभावित भिड़ंत को तूल जनवरी 2020 में “द आयरन मैन” ने दिया था।

ONE: A NEW TOMORROW में जोनाथन “द जनरल” हैगर्टी को तीसरे राउंड में फिनिश करने के बाद थाई स्टार ने स्पष्ट रूप से कहा था कि वो किकबॉक्सिंग में जाकर एनाहाचि को चैलेंज करना चाहते हैं।

रोडटंग ने इसके बाद भी तंज कसने जारी रखे, लेकिन COVID-19 के कारण ONE को इवेंट्स को स्थगित करना पड़ा।

Ilias Ennahachi fights Superlek Kiatmoo9 at ONE: FISTS OF FURY

“ट्वीटी” को पहले मॉय थाई सुपरस्टार “द किकिंग मशीन” सुपरलैक कियातमू9 की चुनौती से पार पाना था, लेकिन ONE: FISTS OF FURY से पूर्व उन्होंने रोडटंग द्वारा मिली चुनौती का जिक्र किया था।

वहीं कियातमू9 पर जीत दर्ज करने के बाद एनाहाचि ने “द आयरन मैन” के चैलेंज को स्वीकार किया। उसी इवेंट में रोडटंग ने अपने किकबॉक्सिंग मैच में जीत प्राप्त की थी।

रोडटंग कह चुके हैं कि अपने करियर में कोई और बड़ा फैसला लेने से पहले वो एनाहाचि को चैलेंज करना चाहते हैं। डच स्टार के खतरनाक गेम से निजात पाने के लिए वो किकबॉक्सिंग के खेल को करीब से परख रहे हैं।



सबसे यादगार बयान

Rodtang Jitmuangnon defeats Jonathan Haggerty at ONE A NEW TOMORROW DC 2188.jpg

रोडटंग: “मैं इलियास एनाहाचि को किकबॉक्सिंग टाइटल के लिए चैलेंज करना चाहता हूं। मुझे खुद पर भरोसा है कि मैं किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन भी बन पाऊंगा।”

“ये एक फाइटर का सपना होता है। मैं मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन हूं और किकबॉक्सिंग में खुद को परख कर देखना चाहता हूं कि क्या मैं बेल्ट जीत पाने में सक्षम हूं या नहीं। अगर मैं सफल रहा तो ये मेरे और मेरे परिवार के लिए बहुत बड़े गौरव की बात होगी।”

“मुझे लगा कि एनाहाचि के खिलाफ सुपरलैक जीतने वाले हैं, लेकिन किकबॉक्सिंग में शानदार मूवमेंट कोई असामान्य बात नहीं है, ऐसा करते हुए एथलीट्स स्कोरकार्ड्स में बढ़त बनाते हैं।”

Ilias Ennahachi DREAMS OF GOLD ADUX IMG_8934.jpg

एनाहाचि: “कई एथलीट्स मेरा सामना करना चाहते हैं क्योंकि मैं चैंपियन हूं। अगर रोडटंग मेरे खिलाफ मैच चाहते हैं, तो मुझे फाइट स्वीकार है। उन्हें हराना कोई नामुमकिन बात तो नहीं।”

“मैं रोडटंग के खिलाफ मैच जरूर चाहूंगा। हम दोनों चैंपियन हैं, चैंपियन बनाम चैंपियन से आपको एक बेहतर चैंपियन मिल पाएगा।”

आगे क्या होगा?

ONE Championship Chairman and CEO Chatri Sityodtong speaks at a press conference

अभी तक दोनों में से किसी को भी अपना अगला प्रतिद्वंदी नहीं मिला है, लेकिन ONE के चेयरमैन और CEO चाट्री सिटयोटोंग ने सलाह दी है कि सुपरलैक, एनाहाचि के खिलाफ रीमैच के हकदार हैं।

अगर वो मैच पहले हुआ तो एनाहाचि vs रोडटंग बाउट के लिए लोगों को इंतज़ार करना पड़ सकता है। ONE फ्लाइवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल थाई मेगास्टार के लिए बहुत ज्यादा मायने रखता है।

खैर, अभी नहीं तो भविष्य में दोनों का आमना-सामना हो सकता है। वहीं दोनों के मुकाबले में जबरदस्त एक्शन का देखा जाना भी तय होगा, खासतौर पर तब, जब किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल दांव पर लगा हो।

ये भी पढ़ें: ONE की प्रतिद्वंदिता: ब्रेंडन वेरा vs अमीर अलीअकबरी

किकबॉक्सिंग में और

Reinier de Ridder Anatoly Malykhin ONE 166 20
Phetjeeja Anissa Meksen ONE Friday Fights 46 45 scaled
Phetjeeja Anissa Meksen ONE Friday Fights 46 83 scaled
Sam A Gaiyanghadao Akram Hamidi ONE Friday Fights 81 25
Jackie Buntan Martine Michieletto ONE Fight Night 20 28
AnissaMeksen JackieBuntan 1200X800
Alexis Nicolas Regian Eersel ONE Fight Night 25 82
Amy Pirnie Shir Cohen ONE Fight Night 25 51
Johan Estupinan Zakaria El Jamari ONE Fight Night 25 48
Alexis Nicolas Regian Eersel ONE Fight Night 25 41
Yod IQ Or Pimolsri Abdulla Dayakaev ONE Friday Fights 82 42
AlexisNicolas RegianEersel ONEFightNight25 Faceoffs 1920X1280